पटना से चोरी गया बोलेरो आरा से बरामद
आरा : अंतरराज्यीय गिरोह की निशानदेही पर भोजपुर पुलिस ने पटना से चोरी गया बोलेरो आरा के नगर थानान्तर्गत धरहरा से बरामद किया। टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि बोलेरो पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मो. शाहीद का है। बोलेरो तीन जून की रात को फुलवारी शरीफ से ही चोरी गया था। इसे लेकर फुलवारी शरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
बता दें कि रविवार की रात टाउन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो चोरों को चोरी की दो कार के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों धरहरा के रहने वाले थे। इनमें एक के पास से देसी कट्टा व गोलियां भी मिली थी। इनके पास से जब्त ऑल्टो कार झारखंड और बोलेरो आरा से चोरी की गयी थी। पूछताछ में दोनों ने दर्जन भर से अधिक वाहन चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। उसके बाद से ही पुलिस चोरी गये वाहन और गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुटी है।
ठनका से बालक की मौत
आरा : भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के अमोरजा गांव में मंगलवार की शाम ठनका गिरने से एक बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक अमोरजा गांव निवासी सतेन्द्र सिंह का 8 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है।
मृतक के पिता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह वह अपने चाचा के साथ खेत में मवेशी चराने गया था। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए का पेड़ के नीचे जाकर छिप गया उसी दौरान अचानक ठनका गिर पड़ा। ठनका से वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजनद्वारा उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले जाया जा रहे थे तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर संचालित पीपा पुल बंद
आरा : विभागीय निर्देश के आलोक में भोजपुर जिला प्रशासन ने महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर संचालित पीपा पुल को 15 जून 2021 को खोलकर हटाया गया जिससे गंगा नदी पर महुली घाट एवं सिताब दियारा के बीच संपर्क खत्म हो गया| पीपा पुल को खोलकर हटाने के पश्चात लोगों द्वारा नदी के एक छोर से दुसरे छोर तक आवागमन के लिए सिर्फ नावों का ही सहारा है| इस पीपा पुल को हर साल बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ के मद्देनज़र बड़ी घटना रोकने के उद्देश्य से बंद कर दिया जाता है।
ऐसी स्थिति में किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए नावों के परिचालन पर सघन निगरानी रखते हुए ऐहतियातिक कार्रवाई करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी एवं महुली घाट पर स्थित पीपा पुल को खोलने एवं नावों के परिचालन के संबंध में निम्नांकित निर्देश दिये गये। जिसमें विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नावों का सुरक्षित परिचालन कराया जाय।
सूर्यास्त से सूर्योदय के पहले नावों का परिचालन पर रोक लगा दी गयी है|। नावों पर जानवरों, वाहनों एवं यात्रियों का एक साथ परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। नाव परिचालक अपने नाव के बाहरी भाग में उजले रंग से खतरे के निशान का मार्किंग करायेगें ताकि नदी में नाव के लोडिंग का पता चल सके। नाव परिचालक नाव पर यात्रियों की क्षमता/भार क्षमता का उल्लेख करेगें तथा मानक क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर नही बैठायेगें। नाविक पर्याप्त मात्रा में यात्रियों की सुरक्षा हेतु लाईफ जैकेट, रबर टयूब नाव पर रखेगें। नावों का सुरक्षित मानक के अनुरूप परिचालन पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार 24 घंटे चौकीदार, गृहरक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है।
आजादी के 74 साल बाद भी एक सड़क के लिये तरस रहा पीपरा जगदीश गांव
आरा : भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीपरा जगदीश पंचायत के पीपरा जगदीश (भुआल दास के पीपरा) गांव आजादी के 74 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है| यहाँ तक कि सरकार की बार बार की घोषणाओं के बावजूद आजतक एक सड़क भी नही बन सकी जो इस गाँव को प्रखंड से जोड़ सके|
सड़क नहीं होने के कारण लोगों को सालों भर खासकर बरसात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| महिलायों, विद्यार्थियों मजदूरों को घुटने बार पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है| स्थति तो और भी दयनीय हो जाती है जब गर्भवती महिलायों और बीमार को अस्पताल ले जाना पड़ता है| लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
गांव में बिहिया चौरस्ता-बेलवनिया मार्ग से बांधा गांव होकर जाया जाता है लेकिन बांधा एवं पीपरा जगदीश गांव के बीच रैयती जमीन है। रैयतदारो के साथ कई बार जनप्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक भी हुई। लेकिन सडक बनाने को लेकर कोई निष्कर्ष नही निकल पाया। लिहाजा आज भी गांव के लोग पक्की सड़क के निर्माण के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं।
ग्रामीण भोला चौधरी ने कहा कि रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा, लेकिन हमनी के ओर केहू के ध्यान नईखे। बस जीत और जा। पूर्व मुखिया भिखारी साह ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर प्रयास जारी है लेकिन रैयती जमीन होने के कारण मामला फंस रहा है। ऐसे में अब सरकार और प्रशासन पर उम्मीद लगी है।
ग्रामीणों के अनुसार कि इस गांव में पहले से ही मध्य विद्यालय है। आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। गांव के भीतर सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली- नली का निर्माण भी हो चुका है। हाल में ही पीपरा जगदीश गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है। लेकिन वह भी सड़क नहीं होने के कारण प्रखंड मुख्यालय से कटा हुआ है। इसके अलावे स्थानीय सांसद के द्वारा पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। जिसका अभी उद्घाटन होना बाकी है। सडक नही होने से सारा विकास अधूरा दिखता है।
पीपरा जगदीश गांव पूरे प्रखंड में काफी चर्चित है। कहा जाता है कि यहां के जमींदारों का काफी दूर-दूर तक जमीन था उन्होंने अपने समय में गांव में विभिन्न पेशो से जुड़े काफी लोगों को बसाया था। कहा तो यह भी जाता है इस गांव से भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का भी नाता रहा है। उनके पूर्वज का संबंध इस गांव से था। लेकिन ऐसा कोई ठोस प्रमाण अभी नहीं मिल पाया है। कारण कि यहां के संपन्न घराने के लोग गांव छोडकर दूहरे जगहों पर बस गए हैं। हालांकि उनकी अच्छी खासी जमीन इस गांव में है।
भोजपुरी चित्रकारी के सम्मान हेतु 16 वे दिन भी आन्दोलन जारी
आरा : भोजपुरी चित्रकला को स्थापित कराने एवं सम्मान दिलाने के लिए भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा आज 16वें दिन भी कलश पर भोजपुरी पेंटिंग एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तन्द्रा को तोड़ने के लिए प्रयास किया गया। आरा रंगमंच के कलाकारों संजय शाश्वत, रतन देवा,मनोज कुमार सिंह,श्याम शर्मिला,किशन कुमार किशु,कुमार चैतन्य,अभिषेक हथौड़ी आदि द्वारा भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा के संघर्ष को अपने क्रांति एवं पारंपरिक लोकगीतों से साथ दिया गया।
चित्रकार कमलेश कुंदन,रौशन राय एवं विजय मेहता के निर्देशन में कौशलेश कुमार, रूपा कुमारी,रुख्सार परवीन,गुड़िया कुमारी,निक्की कुमारी,शालिनी कुमारी, प्रशंसा पटेल ,अमन राज आदि ने कलश पर नयनाभिराम भोजपुरी चित्रकला का चित्रांकन कर रेलयात्रियों एवं आम लोगों को विस्मय में डाल दिया। जनता से संवाद करते हुए वक्ता अशोक मानव ,रवींद्र भारती, कृष्णेन्दु,भास्कर मिश्र ने कहा कि भोजपुरी संस्कृति अत्यंत समृद्ध है। हम सब भोजपुरिया लोगों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि हम इसके विकास और संरक्षण के लिए प्रयास करें।
स्थानीय चित्रकारों, कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर के युवा चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ विजय गुप्ता ने मोर्चा के आंदोलनस्थल पर स्वयं आकर मोर्चा को अपना समर्थन देते हुए आर्थिक सहायता भी प्रदान की।उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में ओ पी पांडेय,डॉ पंकज भट्ट,मनोज कुमार श्रीवास्तव,संजय कुमार सिंह,कमल कांत,अमित मिश्रा, कुमार निर्मल,यमुना प्रसाद, सुरेश कुमार राय,संजय पाल,अभिनव कुमार,पल्लवी प्रियदर्शनी,संजय सिंह,अनिल राज आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
विदेश जाने वालों को विशेष परिस्थिति में वैक्सीन की दूसरी खुराक
आरा : कोविड-19 टीकाकरण के दौरान विदेश जाने वाले लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सिन की दूसरी खुराक विशेष परिस्थिति में 28 से 84 दिन के उपरांत पर दिया जायेगा। कोविशील्ड प्राप्त लाभार्थियों को 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया जाना है, परंतु विशेष परिस्थिति में देश से 31 अगस्त 2021 तक बाहर जाने वाले भारतीय नागरिकों को विशेष व्यवस्था के तहत निम्न प्रकार के लाभार्थियों को कोविशील्ड का दूसरी खुराक 28 दिन के उपरांत दिया जायेगा।
लाभार्थी दूसरे देश में शिक्षा अध्ययन के लिए जा रहा हो, लाभार्थी रोजगार प्राप्ति के लिए विदेश जा रहा हो, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता (टोकियो) में भाग लेने जा रहे, एथलिट स्र्पोट्स पर्सन एवं सहयोगी कर्मी हो। सिविल सर्जन, भोजपुर एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, भोजपुर को निदेश दिया गया कि विदेश जाने वाले लाभार्थियों का निम्नांकित आवश्यक दस्तावेज की जांच कर टीकाकरण की अनुमति देंगे।
लाभार्थी द्वारा प्रथम खुराक प्राप्त करने के उपरांत 28 दिन की अवधि पूर्ण कर लिया गया हो, उपरोक्त तीनों श्रेणी के विदेश जाने हेतु लाभार्थी के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो, शिक्षा प्राप्ति हेतु जाने वाले लाभार्थियों के पास Admission Offer का दस्तावेज या विदेशी शिक्षण संस्थान से प्राप्त काल लेटर, यदि लाभार्थी पहले से विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहा है एवं वापस पुनः विदेश पढ़ाई पूरा करने के लिए जा रहा हो, यदि लाभार्थी रोजगार के लिए जा रहा है तो नौकरी के लिए Interview Call या कंपनी द्वारा दिया गया आफर लेटर, टोकियो ओलंपिक में भाग लेने वाले लाभार्थी के पास नोमिनेशन पत्र
आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी
आरा : आकाशीय बिजली तथा भरी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है| मौसम विभाग केंद्र के निदेशक के निर्देश पर आनंद शंकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बिहार में जारी अति सक्रिय मानसून चरण मे कपासी बादलों के कारण पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर आकशीय बिजली गिरने/ ठनका/वज्रपात की गतिविधियों के लिए बहुत अनुकूल परिस्थिति है। अगले तीन दिनों के दौरान यानी 18 जून 2021 तक तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बहुत अधिक है।
सभी खुले मैदान, नदियाँ, जल भराव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान इत्यादि बिजली गिरने के लिए संभावित क्षेत्र रहेंगे। बिजली की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की प्रहार ऐसी परिस्थितियों में घातक साबित हो सकती है। आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे इस अवधि के दौरान पूरी सावधानी बरतें और विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा समय-समय पर परिचालित सभी “ क्या करें और क्या न करें ” सलाह का पालन करें।”बिहार में अति सक्रिय मानसून के कारण अगले तीन दिनों के दौरान यानि 18 जून 2021 तक तीव्र ठनका/वज्रपात गिरने की प्रबल संभावना है। राज्य के नागरिकों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
जुता-चप्पल व कपडा दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थानान्तर्गत हरिगांव पुल के समीप गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने जूता-चप्पल व कपडा दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
मामला पूर्व से चले आ रहे विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जख्मी आयर थानान्तर्गत बनकट गांव निवासी स्व. दूधनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार सिंह है। उनका हरिगांव में जूते-चप्पल एवं कपडे की दुकान है।
जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह वे दुकान से बाइक द्वारा घर आ रहे थे। इसी बीच हरिगांव पुल के समीप बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पीछे से पीठ में गोली मार जख्मी कर दिया तथा मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
जख्मी ने गोली मारने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति व उसके सहकर्मियों पर लगाया है। डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को गोली दाहिने साइड पीठ में लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है। उसका बीपी व पल्स सही नहीं बता रहा है। लेकिन प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
धर्मावती नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थानान्तर्गत सरना गांव के समीप मवेशी चारा के लौटने के क्रम में धर्मावती नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक सरना गांव के श्रीकिशुन यादव (82) बताये जा रहे है। ग्रामीणों के अनुसार वे अपने मवेशियों को चराने के लिए धर्मावती नदी की दूसरी तरफ बधार में गए हुए थे।
घर वापसी के समय संध्या करीब 4 बजे सरना-भरौली गांव के बीच अपने मवेशियों के साथ नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी के बीच मवेशी उनसे आगे निकल गये और वे गहरे पानी में डूबने लगे। समीप में मवेशी चारा रहे लोगो ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बचाने के सफल नही हो सके। काफी देर बाद स्थानीय लोगो ने उनके शव को खोजबीन के बाद बाहर निकाला।
ग्रामीण बीरबल सिंह ने पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक दीपक कुमार शरण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण को आरा सदर अस्पताल भेज दिया। सीओ पंकज कुमार झा ने बताया कि नियमानुसार मुआवजा देने को लेकर कारवाई की जा रही है।
हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल
आरा : भोजपुर में हसनबाजार ओपी क्षेत्र के एक गांव का हथियार लहराते और गाली-गलौज करते कुछ लोगों को टारगेट करते युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक के साथ कुछ अन्य लड़के भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मई माह के पहले हप्ते में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। कहा जा रहा है कि उसके बाद ही इस युवक द्वारा हथियार लहराया जा रहा था।
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा उस युवक की तलाश की जा रही है। हसन बाज़ार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार द्वारा वीडियो के बारे में जानकारी होने ने साफ तौर पर इंकार किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उनके इलाके में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। वैसे वीडियो मिलने के बाद की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत
आरा : भोजपुर के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली। मृतक बिहिया थानान्तर्गत जमुआ गांव निवासी स्व.पट्टीदार यादव के 60 वर्षीय पुत्र विक्रमा यादव है। वे पेशे से किसान थे।
मृतक के बेटे चंदन कुमार ने बताया कि वह जगदीशपुर थानान्तर्गत बड़की हरदिया गांव निवासी फूफरे भाई मिथिलेश कुमार की बारात में अपने पिता के साथ कोईलवर के ज्ञानपुर गांव गये थे। दरवाजे पर बारात लगने के बाद जब वहां गुरहथी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी उसके दूसरे फुफेरे भाई संदेश सिंह लाइसेंसी राइफल लोड कर उसके पिता विक्रमा यादव को पास में रखने को दिया| उसके पिता उस राइफल को हाथ से पकड़ अपनी जांघ पर रखकर बैठे हुए थे। तभी अचानक राइफल हाथ से छूट नीचे गिर गई और राइफल से फायरिंग हो गई। जिससे उन्हें गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था पर दानापुर के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन वापस शव को गांव ले आए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन हो रही है। वीडियो फुटेज से पता लगाया जा रहा है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट