Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 जून : नवादा की मुख्य खबरें

डीएम ने किया बरसात से होने वाली क्षति की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को ले समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर तैयारियों में तेजी लाएं। आपदा के प्रभाव को पूर्व से अच्छी तैयारी से काफी कम किया जा सकता है।

संभावित बाढ़ को देखते हुए उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को एक सप्ताह के अन्दर जितने भी बड़े-बड़े नाले हैं, उनको साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल का जल के पाईप में यदि कोई व्यक्ति व्यक्तिगत मोटर लगाकर पानी का उपयोग करता है तो उनपर त्वरित कार्रवाई करें।

विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की पोल को सही तरीके से लगायें ताकि बर्षा के समय किसी को क्षति न पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नदी का जलस्तर के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करने हेतु वहां के मुखिया से सम्पर्क करते रहेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पथों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को दिया।

संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डैम का जलस्तर बढ़ने पर संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचित करें ताकि लोगों को बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा विश्वजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा कन्हैया कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

नहीं रुक रही शराब तस्‍करी, एसपी ने पुलिस निरीक्षक व एसडीपीओ के साथ की समीक्षा

नवादा : पकरीबरावां में पुलिस अधीक्षक नवादा डीएस सावलाराम ने बुधवार को पकरीबरावां थाने में आँचल निरीक्षक स्तरीय बैठक किया गया है। निरीक्षण के दौरान पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान अभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित मामले की समीक्षा की।

एसपी ने कहा कि आरोपी शराब कारोबारी का नाम थाने के दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करें। किसी भी हालत में सड़ा हुआ किसमिस, महुआ एवं शराब से किसी भी संबंधित सामान को भेजने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने की बात कही। क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान थाना के सभी अभिलेखों व कांडों के फाइलों का गहन अवलोकन किया। लूटकांड, डकैती, हत्या सहित गंभीर कांडों के अनुसंधानकर्ता से अद्यतन स्थिति को जाना। क्षेत्र में हुई लूट, हत्या सहित गंभीर कांडों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

इसके अलावा एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिग, रात्रि गश्ती, बैंक, एटीएम, के साथ क्षेत्र में संचालित अवैध कमिटी जुआ खेल पर पैनी नजर रखने, शराब धंधेबाजों, अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी आदि का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ड्यूटी पर किसी तरह की कोताही करने वाले बख्से नहीं जाएंगे। उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए कांडो का अनुसंधान शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि फरार। वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया।

एसपी ने हर हाल में शराब तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर सघन गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष से इलाके की पूरी जानकारी लेते हुए अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा। पदाधिकारियों को जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाने की नसीहत दी। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह पकरीबरावां थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर, धमौल ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, थानाध्यक्ष रोह संतोष कुमार, थानाध्यक्ष रूपो अजय कुमार, आदि उपस्थित थे।

झमाझम हुई बारिश,कीचडमय हुआ मार्ग

नवादा : जिले में के बुधवार को झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही काले काले बादल आसमान मेंं छा गये और बारिश शुरू हो गयी। उसके कुछ देर के बाद भगवान सुर्यदेव बादल की ओट से निकलकर बाहर आ गये।तब लोगों ने राहत की सांस लिया। उसके बाद पुन दोपहर से झमाझम बारिश होती रही जो जारी है।

बारिश होने से नगर में जहां तहां पानी का जमाव हो गया जिससे आमलोगों को चलना भी मुश्किल बना रहा। सब्जी,फल बिक्रेताओं को काफी फजिहत झेलनी पड़ी।बारिश होते ही बिजली भी चली गयी। यह हालत पिछले दो दिनों से लगातार बनी हुई है। रात में भी तेज बारिश हुई थी। बारिश होने से सुखी खेतों में हरियाली आने की सम्भावना बन गयी है,जो मवेशियों का चारा के लिए लाभप्रद साबित होगा। इधर,मृगिसरा नक्षत्र चल रहा है।

किसान अपने खेतों की जुताई में लग गये हैं,धान का बिचडा बोने के लिए खेत की तैयार कर रहें है। सहजपुरा निवासी विपिन कुमार, टुनटुन सिंह समेत अन्य किसान कहते हैं कि अच्छी बारिश हुई है। खेत की जुताई कर धान का बिचडा़ बोया जारहा है ताकि समय पर धान बिचड़ा बो देने से अच्छी फसल का उत्पादन होगा। ग्रामीण इलाके के कच्ची गली कीचडमय हो गया। नदियों में पानी आने से खेत खलिहान पानी से लबालब भर जाने से किसानों की मुश्किलें बढ गयी है।खेतों में लगी मूंग की फसलों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है। किसानों की श्रम व पूंजी दोनों का नुकसान हुआ है। बारिश के लगातार जारी रहने से पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीएम ने किया फुलवरिया जलाशय का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : बुधवार को अप0 03ः00 बजे जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा झारखंड राज्य के कोडरमा से होते हुए बिहार राज्य की सीमा रजौली प्रखंड के चितरकोली प्रवेश प्वाइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजौली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, रजौली एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल, को डायवर्सन को सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा फुलवरिया डैम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिंचाई प्रमंडल रजौली एवं कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि फुलवरिया डैम का जल स्तर अधिकतम उॅचाई 6.43 फीट है। फुलवरिया जलाशय का जल स्तर वर्तमान में 569 फीट बढ़ा है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी एवं एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि जल स्तर पर नियमित रूप से निगरानी रखेंगे एवं फुलवरिया जलाशय के उस पार स्थित टोला/गॉव का निरीक्षण करते हुए 24 घंटे के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी नरहट प्रखंड के सेराज नगर निरीक्षण करने पहुंचे। सेराज नगर के डायवर्सन का निरीक्षण किया। वहां एक मीटर वाला ह्यूम पाईप डालने का कार्य किया जा रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सहायक अभियंता बाढ़ प्रबंधन नवादा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, रजौली को नदी के जल स्तर एवं गति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया ।

बारिश ने रानीबाजार की सूरत बिगाड़ी

नवादा : जिले में पिछले एक सप्ताह से रूक रूककर हो बारिश से नगर से लेकर प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ गयी है । हर जगह जल जमाव से हर तबका परेशान है। जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में विगत कुछ दिनों से हो रही रुक रुककर तेज बारिश ने प्रखंड मुख्यालय से सटे रानी बाजार गांव की सूरत को बिगाड़ दिया। पूर्व से बाजार में सड़क के दोनों किनारे बने नाले को सड़क निर्माण कंपनी गायत्री कंट्रक्शन द्वारा भर दिए जाने के कारण पानी का निकास नहीं होने से बारिश तथा नाले का पानी दुकानों तथा घरों में घुस गया है। जिसके कारण दुकानदारों तथा बाजार वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानों में पानी घुस जाने से काफी मात्रा में सामानों की भी बरबादी हुई है। बाजार आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है। लोग जूते चप्पल हाथ में लेकर तथा कपड़े उठाकर आने जाने को बाध्य हो रहे हैं। बता दें कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण किये जाने के दरम्यान बाजार से पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को चार माह पूर्व ही तोड़कर छोड़ रखा गया है,जिसके कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

बाजार वासियों ने डीएम का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्ट कराते हुए बाजार से पानी की निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। बाजार वासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही अगर इसी तरह बरतने का काम किया जाता रहा तो बाजार के कई लोग बेघर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र ही बाजार में नाला का निर्माण करवाकर सड़क निर्माण करवाने की भी मांग की है। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की स्थिति नारकीय

जल-जमाव के कारण शारदा मार्केट के दुकानदारों को हो रही परेशानी :-

हिसुआ-नवादा पथ पर स्थित शारदा मार्केट के आगे जल-जमाव होने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ी हुई है। एक सप्ताह से हो रही वर्षा से मार्केट के चारों ओर जल-जमाव हो गया है। दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राहक मजबूरी में ही शारदा मार्केट की ओर मुंह करते हैं। ऐसे में उस मार्केट में स्थित दुकानदारों के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मार्केट के दुकानदार मनोज शर्मा, पप्पु कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, शम्भु शर्मा आदि ने बताया कि पानी का निकास नहीं होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि कि यदि एक-दो दिन इसी तरह का मौसम रहा तो पानी दुकान में प्रवेश कर जाएगा। तब काफी बर्बादी होगी।

बताया जाता है कि नाला निर्माण के दौरान अभिकर्ता द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नाला निर्माण के कारण जल निकासी के रास्ते बंद हो जाने से समस्या उत्पन्न हुई है। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की बातें करें तो रजौली प्रखंड अमांवा पश्चिम पंचायत की सिमरकोल गांव में जल जमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ककोलत जलप्रपात में अचानक आई बाढ़, केयरटेकर ने अधिकारियों संग संभाला मोर्चा

नवादा : जिले में लगातार बारिश का असर नजर आने लगा है। एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण गोविंदपुर प्रखंड के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत में अचानक बाढ़ आ गई। खतरे की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था, जिससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बताते चलें कि लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश से जिले में अस्त व्यस्त जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है। इसी दौरान गोविंदपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत बिहार का छोटा कश्मीर कहा जाता है। जहां पर अचानक पहाड़ से तेज धारा गिरने लगती है। जिसके बाद वहां पर ककोलत जलप्रपात के देखरेख कर रहे केयरटेकर जमुना प्रसाद ने इसकी जानकारी तुरंत अधिकारीयों को दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं।

बताया गया कि यहां पर पूर्व से यहां पर 144 धारा लागू होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ है।  यहां पर पहले से ही पूरी तरह आवागमन पर रोक लगा हुआ है।  जिसके कारण किसी भी प्रकार की कोई हादसा नहीं हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि तेज बारिश आई थी पहाड़ के ऊपर से नीचे जो झरना गिरती है वह काफी तेज गिरने लगी थी। जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की कोई हादसा नहीं हुआ है। ना ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है। पहले से ही 144 धारा लगी हुई है और पहले से ही यहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

11 महीने बीते, 11 सौ मीटर की दूरी नहीं तय कर पाए अधिकारी! बच्चों को अब भी है डीएम अंकल का इंतजार

नवादा : पिछले वर्ष अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में वैश्विक महामारी कोरोना ने नवादा में भी दस्तक दी। 08 अप्रैल को पहला मरीज मिला। सीमित संसाधनों के बीच मरीजों का इलाज शुरु हुआ। शुरुआती एक-दो महीनों के बाद जिले में कोरोना का प्रभावी रूप देखने को मिला। संक्रमित और स्वस्थ होने के बीच जून के दूसरे पखवारे में नगर परिषद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इलाके में कोरोना से पहली मौत हुई।

यह सिलसिला आगे भी बढ़ा। 25 जुलाई, 2020 को पार नवादा क्षेत्र के डोभरा पर इलाके में कोरोना का तांडव नजर आया। इसी मोहल्ले का निवासी 32 वर्षीय भोला चौधरी कोरोना वायरस की जद में आ गया। स्थिति बिगड़ी, तो दोस्तों की टोली उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल को लेकर पहुंची। भोला की स्थिति गंभीर थी, उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। परिजन उहापोह में थे।

इसी बीच उन्हें वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पावापुरी रेफर कर दिया गया। 26 जुलाई को करीब 12 बजे दिन में उन्हें विम्स में भर्ती कराया गया। इलाज चला, लेकिन सांसों की डोर साथ नहीं दे रही थी। अंततः कोरोना की पहली लहर में ही 26 जुलाई, 2020 की शाम 07:25 बजे भोला की सांसें थम गई। कागजी कार्रवाई के बाद देर रात उनके दोस्त और परिजन शव को लेकर नवादा लौटे और बिहारी घाट के पास उनकी अंत्येष्टि संस्कार संपन्न हुआ।
बच्चों को अब भी सरकारी सहायता राशि मिलने की है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, दोस्तों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। जिनसे उनकी पत्नी अनीता देवी को मदद के तौर पर थोड़ी बहुत राशि मिली। कुछ महीने गुजर-बसर हुए। लेकिन अब परिवार के समक्ष खाने को लाले पड़े हैं। भोला की मौत के 11 महीने बीत गए हैं। लेकिन मात्र 11 सौ मीटर की दूरी पर रहे नवादा कलेक्ट्रेट के अधिकारी इस अनुसूचित जाति के परिवार तक नहीं पहुंच सके हैं। सरकार के तरफ से मिलनेवाला 04 लाख रुपये की मुआवजा राशि अब तक भोला की पत्नी और बच्चों को नसीब नहीं हो सका है।

बावजूद पत्नी ने आस नहीं छोड़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जब से यह जानकारी दी है कि सरकार की कोशिश है कि कोरोना से हुई मौत में कोई भी परिवार मिलनेवाली सहायता से वंचित नहीं रह जाएं। तब से अनीता देवी फिर से पुराने कागजात जुटाने में लगी है। इधर, बच्चों ने भी डीएम यश पाल मीणा से काफी उम्मीद बांध ली है।

कच्ची मिट्टी के घर में पल रहे बच्चे, मदद की है दरकार:-

मौत के पहले तक भोला चौधरी पुश्तैनी धंधे में लगा था। सामाजिक और मिलनसार स्वभाव के भोला की मित्रमंडली काफी बड़ी रही थी। शुरुआती दिनों में मित्रों का आन-जाना रहा, तो घर-परिवार किसी तरह चलता रहा। लेकिन बीतते समय के साथ उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब भोला की पत्नी के समक्ष पेट पालना भी एक बड़ी समस्या बन गयी है। साथ में तीन बच्चे हैं।

बड़ी बेटी अनु 10 साल की है, तो 05 साल का एक बेटा ऋषभ और 03 साल की बिटिया रिद्धि है। बड़ी बेटी अनु की तबियत ठीक नहीं रहती, तो उसके इलाज में भी खर्च होता है। फिलहाल, परिवार को मदद की दरकार है। सरकारी मुआवजे की 04 लाख रुपये की राशि मिल जाती, तो भोला की पत्नी कोई स्वरोजगार करती। परिवार का भरण-पोषण काफी हद तक हो सकता। कच्ची मिट्टी की घर में पल रहे बच्चों को अब भी अपने डीएम अंकल का इंतजार है। कहते भी हैं, डीएम अंकल जरूर आएंगे ।

दो बच्चों के साथ पुल पार कर रही थी महिला, एक मासूम नदी में गिर तेज बहाव में हो गया लापता

नवादा : नगर के मंगर बीघा स्थित खुरी नदी पर बने पुल से अपनी मां के साथ जा रहा एक मासूम बच्चा पानी में गिर गया। जब तक महिला अपने बच्चे को पानी में गिरने से बचा पाती वह पानी की तेज धारा के साथ लापता हो गया। महिला की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग नदी में छलांग लगाकर बच्चे को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जिला प्रशासन के अधिकारी को जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम पहुंचकर रेस्क्यू अभियान जारी किया है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को खोजने का प्रयास जारी था।

बताया जाता है कि जहानाबाद जिला के बेलदरिया चक गांव के निवासी संजीत कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने  11 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और अपने दूसरे बच्चे के साथ अपने परिवार से मिलने के लिए बुधौल पहुंचे थे और यहां से अपने फुआ घर शिवनारायण बीघा जाने के लिए पुल पार कर रही थी, इसी दौरान राजा नदी में गिर गया। बच्चे की मां ने बताया कि मैंने उसे नदी में गिरने से बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह नीचे गिर चुका था।

घटना को काफी समय गुजर चुका है, साथ ही नदी में पानी अधिक होने के कारण इस बात से इनकार नहीं किया गया है कि बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। हालांकि जब तक शव नहीं मिलता है, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा। अंचला अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया है कि गोताखोर को बुलाया जा रहा है। जल्द ही रेस्क्यू अभियान चला बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

रिमझिम बारिश ने सात निश्चय योजना की खोली पोल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के डेरा गांव के वार्ड 1 में रिमझिम बारिश से मुख्य गली कीचड़ हो गया है। ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजनाओं में से एक हर गली नली योजनाओं की पोल खोल कर रख दी है। ग्रामीण जगदीश यादव, अनिल यादव, बनवारी यादव, उपेंद्र यादव, शिवबालक यादव आदि ने बताया कि गांव में आजादी के बाद से आज तक कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है। ना ही गली नली बना है और ना ही गांव में आने जाने का मार्ग।

बारिश के मौसम में खेत की आरियों से एवं अन्य दिनों खेतों से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अन्य गांव में सात निश्चय योजना के तहत कार्य हुआ है मगर डेरा गांव में आज तक विकास का कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण हल्की फुल्की बारिश होने पर भी गली कीचड़मय हो जाता है। पैदल चलना दुश्वार हो जाता है। अभी दो-चार दिनों से लगातार बारिश होने से ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

इन सभी समस्याओं को लेकर मुखिया, विधायक के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी लिखित आवेदन देकर गांव के रास्ते एवं गली को बनवाने का मांग किया है। मगर आज तक किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया । गांव जाने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण बीमार व्यक्ति को खाट के सहारे गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर इलाज के लिए गोविंदपुर बाजार लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव आते ही उम्मीदवार वोट मांगने आ जाते हैं और गांव में सड़क तथा गली बनवाने के वादे कर वोट मांग लेते हैं। चुनाव जीतने के बाद कोई भी प्रतिनिधि चाहे मुखिया हो या विधायक या फिर सांसद गांव देखने नहीं आते हैं। यही कारण है कि आज तक पगडंडी एवं कीचडड़मय गलियों से होकर गुजरने की विवशता है।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी पंचायत की हुड़राही गांव में गुरुवार की सुबह 11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान हुड़राही ग्राम निवासी राकेश कुमार के पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ बमबम के रूप में की गई है। विद्युत कनीय अभियंता निसार 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से रविरंजन की मौत से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि रविरंजन गुरुवार की सुबह बारिश कम होने के बाद शौचालय के लिए घर के कुछ दूर पर कानमा बाध के बगीचा में गया था, जहां 11हजार तार से संपर्क में एक बांस खड़ा था। तभी अचानक शौच करने गया युवक बांस के संपर्क में आया और धारा प्रवाहित बिजली से  उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की मन बना लिया था तभी कुछ बुद्धिजीवियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और प्रयास सफल रहा। ग्रामीणों ने सड़क तो जाम नहीं किया परंतु हुड़राही मोड़ स्थित सड़क किनारे बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने के साथ उचित मुआवजे की राशि की मांग करने लगे।

मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, एसआइ दिनेश कुमार, एसआइ बैजनाथ सहित दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर दोषियों पर कार्रवाई एवं उचित मुआवजे की भरोसा दिया। मौके पर बीडीओ ने 20 हजार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ एवं पंचायत की मुखिया ने तीन हजार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना से दिया गया। ग्रामीणों ने लगाया विभाग की लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने मौत का कारण विधुत विभाग की लापरवाही बता रही है। बताया कि ठीक तरीके से पेट्रोलिंग नहीं होने से जहाँ तहाँ बॉस लटका तार नीचे होना तो आम बात हो गई है। विधुत विभाग हर जगह खम्भे के तार पूर्व से निचे टूटकर लटका हुआ नजर आता रहता है। जिससे करंट लग गया वही ग्रामीण क्षेत्र के पोल की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :-

गांव में युवक की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छा गया है। मां नीलू देवी और पिता राकेश कुमार को रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में से सबसे बड़ा था। गांव के लोगों ने बताया कि जीआइपी स्कूल का टॉप विद्यार्थी में से था। इस बार 10 वीं का बोर्ड परीक्षा दिया। शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नीरज सिंह एवं समाजसेवी सह जदयू नेता राजेश कुमार पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनके शव का रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया।

कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी :-

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता निसार अहमद 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से रविरंजन की मौत से इंकार कर रहे हैं। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करेंट लगने से ही मौत होना प्रतीत होता है। वैसे रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

मूंगफली बीज का वितरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के दरियापुर गांव में गुरूवार को मूंगफली बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सीएफएलडी परियोजना के अंतगर्त कृषि विज्ञान केद्र,ग्राम निर्माण मंडल,नवादा के द्वारा किया गया। बताया गया कि गांव के कृषकों को 10 हेक्टेयर में मूंगफली लगाने हेतु मूंगफली का बीज का वितरण किया गया। इसी के साथ कृषि वैज्ञानिक रविकांत चौबे ने किसानों को मूंगफली की प्रजाति धरणी के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया।

उन्होंने कहा यह प्रजाति सुखा सहनशील,लीफ स्पॉट बीमारी रोधी व र्वषा आधारित तथा नेमोटोडरोधी है। साथ ही साथ यह प्रजाति खरीफ में 100-110 दिन की अवधि में तैयार हो जाता है। इसकी उपज क्षमता 18 से 20 क्विंटल एक हेक्टेयर है,तथा तेल की मात्रा 52 प्रतिशत है। मौके पर 26 किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया। मौके पर संस्था के राजा रधूबंशी,नयन किशोर,तराई प्राची गुप्ता,धन्नजंय कुमार,शशिकांत कुमार उपस्थित थे।

अधिकारियों ने टीकाकरण का लिया जायजा

नवादा : कोरेना से बचाव को ले गुरूवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में टीकाकरण कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम के तहत 18 र्वष से अधिक आयुवर्ग व 45 र्वष से अधिक उम्रवाले का टीकाकरण हुआ। कार्यक्रम का आयोजन इंटर विधालय नारदीगंज ,प्राथमिक विधालय नारदीडीह,उत्क्रमित मध्य विधालय ननौरा मे 18 से 44 र्वष व 45 र्वष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया।सीएचसी नारदीगंज मे वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।

बीडीओ राजीव रंजन,बीसीओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र ने नारदीडीह,ननौरा गांव में चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया और गा्रमीणों से रूवरू होकर अपील करते हुए कहा कि आपलोग बेहिचक टीकाकरण में अपनी भागीदारी को निभायें,अधिक से अधिक लोग टीका लगायें,अफवाह से बचें,टीका लगाकर आप स्वस्थ्य रह सकते हे,कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीका लगाने में किसी भी प्रकार का दुष्परिणाम नहीं होता है। आप स्वस्थ्य है,तभी आपका परिवार भी स्वस्थ्य रह पायेगा।

जांच पदाधिकारी ने मनरेगा में मशीन से काम को दी क्लीनचिट

नवादा : कार्यक्रम पदाधिकारी, मेसकौर ने थानाध्यक्ष मेसकौर को पत्र के द्वारा सूचित किया है कि दिनांक 14.06.2021 को ग्राम मंझला निवासी मंटू कुमार, पिता-राजेन्द्र कुमार, ग्राम-बिसिआईत ने उप विकास आयुक्त, नवादा के मोबाइल पर ग्राम-मंझला के बॉध आहर पईन की सफाई योजना में जे0सी0बी0 से कार्य होने का फोटो एवं एक परिवाद पत्र दायर किया था।

दिनांक 14.06.2021 को ही उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा उसी फोटो एवं परिवाद पत्र को मेरे अधिकारिक मोबाइल नम्बर पर भेजकर तत्काल मामले की जॉच कर प्रतिवेदन भेजने को निर्देशित किया गया था। उप विकास आयुक्त नवादा के निर्देशानुसार 14.06.2021 को उक्त योजना का नाम ग्राम मंझला में बॉध आहर की पईन की सफाई कार्य दिनांक 31.05.2021 से 14.06.2021 तक का स्थलीय जॉच कनीय अभियंता के साथ जाकर स्थल का निरीक्षण किया गया जिसका जॉच प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त, नवादा के व्हाट्सएप मैसेज पर भेजा गया।

स्थल निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अत्यधिक बारिस हो जाने के कारण पईन में अचानक पानी का बहाव अत्यन्त तेज हो गया एवं पईन में गाद भरे रहने के कारण कई घरों में बरसात का पानी घुस जाने से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा माननीय मुखिया जी ग्राम पंचायत-बिसिआईत को दूरभाष पर एवं लिखित रूप से दी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुखिया ग्राम पंचायत बिसिआईत के द्वारा अपने स्तर से जे0सी0बी0 मशीन के द्वारा गाद को साफ किया गया। गाद के साफ होते ही घर में जो पानी घुसा था, वह निकल गया, जिससे आम जन का जीवन कुछ हद तक समान्य हो गया।

स्थल पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने वक्तव्य को कनीय अभियंता के द्वारा कलमबद्ध भी किया गया एवं स्थल निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के द्वारा कही बात सत्य भी प्रतीत होती है। मुखिया द्वारा जे0सी0बी0 का प्रयोग कर करीब 200 फीट पईन में जमे गाद को साफ किया। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से मेरे द्वारा उप विकास आयुक्त, नवादा को अवगत कराया गया। अब चूंकि मनरेगा अधिनियम में वर्णित प्रावधान के आलोक में मनरेगा योजना अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं में मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जाता है, परन्तु विशेष परिस्थिति में कार्यान्वित प्रश्नगत योजना में जे0सी0बी0 मशीन के माध्यम से कार्य कराया गया है। जो मनरेगा अधिनियम में वर्णित प्रावधान के प्रतिकूल है।

अतः कार्यक्रम पदाधिकारी, मेसकौर ने कार्यान्वित मनरेगा योजना में जे0सी0बी0 का प्रयोग करने/मनरेगा अधिनियम में वर्णित प्रावधान का उल्लंघन करने से संबंधित आरोपों के आधार पर ग्रामीण विकास, नवादा के ज्ञापांक 693/दिनांक 15.06.2021 के आदेशानुसार दोषी मुखिया श्रीमती रेखा कुमारी, ग्राम पंचायत-बिसिआईत/पंचायत रोजगार सेवक श्री धनंजय कुमार/जे0सी0बी0 के ड्राइवर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है।

उप विकास आयुक्त ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

– अनुपस्थित डॉ तथा एएनएम पर स्पष्टीकरण का निर्देश

नवादा : जिले के गोविंदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने गुरुवार को लगभग 3:30 बजे औचक निरीक्षण किया। सीएचसी के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के साथ सभी वार्डो व सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी से कोविड वैक्सीनेशन तथा उपस्थित डॉ और एएनम की जानकारी लिया। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डॉ समेत कई एएनएम अनुपस्थित पाये गये।

डॉ और एएनएम के अनुपस्थित रहने को ले मैनेजर तथा चिकित्सा पदाधिकारी को डाट फटकार लगाते हुए अनुपस्थित डॉ,और एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण करने तथा की गयी कारवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया। हॉस्पिटल की व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ रोस्टर के अनुसार समय पर सभी डॉ और स्वास्थ्य कर्मी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी,एंव डॉ शिशुपाल राव,मैनेजर अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पुलिस ने पचोहिया रोड में छापामारी कर दो मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में देसी चैम्पियन शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर के कलाली रोड के प्रिंस कुमार उर्फ आर्यन पिता स्व. सुरेश मालाकार दूसरा हिसुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी सोनू कुमार पिता स्व. रामवचन प्रसाद बताया जाता है। दोनों शराब तस्करों की गिरफ्तारी कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के पचौहिया रोड के निकट से हुई है। दोनों शराब की बङी खेप झारखंड राज्य के बासोडीह से लायी जा रही थी।

एसपी ने किया लम्बित कांडों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिले की पुलिस अधीक्षक डीएस साँवला राम ने रजौली अनुमंडल पदाधिकारी व थानेदारों के संग बैठक कर लम्बित कांडों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया। थानेदारों को लंवित पड़े केस को अविलंब निष्पादन करने तथा अवैध शराब निर्माण व विक्री पर रोक लगाने तथा बैंकिग सेवाओं पर नजर रखने के साथ रात्रि व दिवा पुलिस पेट्रोलिंग चुस्त दुरुस्त करने की पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया।

केस में बरसों से फरार अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने के साथ जेल से जमानत पर रिहा अपराधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, दरबारी चौधरी समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

सोनसा-सिहीन का डायवर्सन बहा, जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड तिलैया नदी पर बना डायवर्सन बुधवार रात को पानी के दबाव के कारण टूट गया है। इसकी वजह से 50 गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जान हथेली पर रख लोगों को नदी की तेज धार को पार करना पड़ रहा है। इन गांवों का हिसुआ और नवादा से संपर्क टूट गया है।

बिहार की भौगोलिक संरचना ऐसी है कि कहीं लोग बाढ़ से परेशान हैं तो कहीं सूखे का दंश झेलते हैं। बिहार के दक्षिण भाग में स्थित नवादा के लोग इन दिनों पानी से परेशान हैं। दरअसल लगातार हो रही बारिश के कारण सोनसा-सिहीन पथ पर सोनसा ग्राम के समीप तिलैया नदी पर बना डायवर्सन टूट गया है। ऐसे में ग्रामीण एक-दूसरे का हाथ थामे नदी की तेज धार को पार करने को विवश हैं।

बुधवार की रात्रि डायवर्सन टूटकर बह गया। डायवर्सन टूट जाने से सिहीन, तरौणी, दोना, डफलपुरा, भोला विगहा, जेश्री विगहा, डिहुरी, मुरकटा, शचौल, खिरन बेलदारी सहित दर्जनों ग्राम का सम्पर्क हिसुआ और नवादा से भंग हो चुका है। ग्रामीण नदी को जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर हैं।

2002 में बना था पुल :-

सोनसा-सिहीन को जोड़ने के लिए तिलैया नदी पर 2002 में पुल बनाया गया था। तत्कालीन सांसद डाॅ. संजय पासवान ने अपने सांसद मद से करीब 24.5 लाख की लागत से तिलैया नदी पर पुल बनवाया था। पुल बनने पर करीब 50 गांव का सम्पर्क हिसुआ एवं नवादा से जुड़ गया था।

चौड़ीकरण के लिए तोड़ा गया था पुल :-

बजरा मोड़ से गोनर विगहा तक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर इस पुल को तोड़ा गया था। सोनसा ग्राम के समीप कंक्रीट और 30 फीट चौड़े पुल का निर्माण करना था इसे लेकर तिलैया नदी पर बने पुल को तोड़ दिया गया था। और आवागमन को लेकर नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था।

डायवर्सन के निर्माण पर सवाल :-

अभिकर्ता के द्वारा डायवर्सन का निर्माण करवाया तो गया लेकिन यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया। अच्छी तरह से नहीं बनाये जाने के कारण पानी का दबाव पड़ते ही डायवर्सन टूट गया।

50-60 किमी अधिक दूरी तय कर रहे ग्रामीण :-

गया जिले के रिउला, पाण्डे चक, महापुर चेया आदि दर्जन भर ग्राम का आना-जाना इसी पथ से होता था।एक सप्ताह से लगातार वर्षा होने से पानी के अधिक दबाव के कारण डायवर्सन टूट गया। डायवर्सन टूटने से उक्त सभी गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार आने के लिए उन्हें 50-60 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। समय और पैसे की बर्बादी अधिक दूरी तय करने पर ग्रामीणों की परेशानी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। समय की बर्बादी हो रही है सो अलग। ग्रामीणों का कहना है कि परेशानी तो सभी को है लेकिन शादी वाले परिवार को डायवर्सन टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि अभिकर्ता के द्वारा डायवर्सन को अच्छी तरह नहीं बनाये जाने के कारण पानी का दबाव पड़ते ही यह टूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि यास चक्रवात में हुए वर्षा के कारण भी सोनसा नदी पर बना डायवर्सन पानी के तेज रफ्तार में बह गया था। सिहीन दोना ग्राम के दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि अभिकर्ता को वर्षा ऋतु समाप्त होने पर पुल को तोड़ना चाहिए था। यदि पुल नहीं टूटता तो सभी ग्रामवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

सबसे बड़ा सवाल :-

अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन?पुल को तोड़ने का क्या यह सही समय था?कैसे बनाया गया डायवर्सन जो पानी की धार के आगे टिक नहीं पाया?