Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

बैंक खाते से थंप लगवा कर उड़ाया लाखों रुपये

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अंतर्गत धमनी पंचायत की कुमहरुआ गांव के पिन्टू साव ने कर्मचारी के बैंक एकाउंट से फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बालिका बधू योजना के10 हज़ार रुपये की अवैध निकासी थंप के माध्यम से कर ली। 500 रुपये देकर बोला कि यह पैसा मनरेगा के भेजे हैं। करीब 15 लड़की का एकाउंट से पैसा निकासी कर लिया।

इस संबंध में पीड़ित बालिका ने हिम्मत कर रजौली प्रखंड आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दी। फाइनेंस बैंक के द्वारा गाँव के ही बालिका से विभिन्न खातों से 3/6 /21 तारीखों को लाखो रुपये निकासी कर लिया गया।ऐसे में कई फाइनेंस कंपनी गाँव गाँव जाकर गांव के ही विचौलियों से मिलकर भोली भाली ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनते है।यह घटनाएं कई गांव में सुनने को आया है। कई वार जनता अपसोस कर रह जाता है।कोई हिम्मत किया तो दलाल द्वारा धमकायाजाता है।

ऐसा ही धमनी पंचायत की दुमरकोल के पिन्टू साव के माध्यम से लाखो रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उंक्त जमा रकम थंप लगवा कर निकाल लिया गया। हल्ला करने पर 1000 हजार रुपये दिया और बोला कि यह पैसे मै मंगवाया हु। पीड़ित कर्मी रजौली थाना क्षेत्र के दुमरकोल का निवासी है। मामले की पुष्टि करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

06 भट्ठियां ध्वस्त ,210 लीटर शराब,एक बाइक,6 शराब निर्माण सामग्री जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में शराब निर्माण,परिवहन एवं सेवन के विरुद्ध थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार एवं एएसआई निरंजन सिंह के अलावे डीएपी एवं बीएमपी के जवान मौजूद थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्मल विगहा एवं कुंभियातरी के जंगली क्षेत्रों में चलाये गए अभियान में 6 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।इस दौरान भठ्ठियों के समीप से 210 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक बाइक,छः शराब निर्माण में प्रयुक्त होनेवाली यंत्र,सात एल्युमिनियम का तसला,एक टिन का ड्राम को जप्त किया गया।इन भठ्ठियों के समीप से 2000 लीटर तैयार जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया।

दूसरी ओर अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में धुत्त 8 लोगों को हंगामा करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों की पहचान महसई निवासी स्व. केशो राजवंशी के पुत्र महेंद्र राजवंशी, स्व.रमन राजवंशी के पुत्र प्रकाश राजवंशी, स्व. सुखदेव राजवंशी के पुत्र महेंद्र राजवंशी,करीगांव निवासी स्व. महावीर राजवंशी के पुत्र विजय राजवंशी, स्व.केशव राजवंशी के पुत्र राम वृक्ष राजवंशी,स्व. जदू राजवंशी के पुत्र बाल्मीकि मांझी,स्व. रामेश्वर मांझी के पुत्र प्रेम मांझी एवं भगवानपुर निवासी किशन यादव के पुत्र प्रेम शंकर के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि शराब भट्ठियों के संचालक की पहचान की जा रही है। बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सभी गिरफ्तार लोगों एवं जप्त शराब पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बरसात को ले कटोरिया में नाले की हो रही उड़ाही

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर पंचायत की घोषणा होते ही विकास कार्यों की पहली कड़ी में कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार के आदेश पर बाजार के चारों ओर मुख्य सड़क व मार्ग के किनारे बने नाले की साफ-सफाई स्थानीय सफाई कर्मियों द्वारा किया गया। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बजरंगबली चौक व पुरानी बस स्टैंड से बाजार रोड सहित अन्य मार्गों की सफाई की।

ज्ञात हो कि ग्यारह मार्च को ही बिहार सरकार ने रजौली नगर पंचायत घोषित किया था।तीन महीने के बाद नगर पंचायत में होने वाले कार्य पर अमल शुरू किया है।रजौली नगर पंचायत बनानेेेे के लिए चार पंचायतों के करीब 8 गांव को सम्मिलित किया गया है।जिसके कई टोले शामिल हैं।जिसको अलग-अलग नाम से जाना जाता है।

इस नगर पंचायत की चौहद्दी उत्तर में रजौली धनार्जय नदी, बभनी, दक्षिण में हरदिया, जोगिया मारण, पूरब में रजौली, धनार्जय नदी, पश्चिम में बाखोरी, बभनी, भटौलिया एवं सिरदला अंचल सीमा शामिल है।पुरानी बस स्टैंड से बाजार रोड एवं रजौली बाईपास रोड में अभी सफाई अभियान चलाया गया है। जिसमें दर्जनों सफाई कर्मी शामिल रहे हैं।

नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार चलाए जा रहे सफाई अभियान से बाजार वासियों ने नगर पंचायत का काम शुरू होने पर खुशी जताई है।बताते चलें कि रजौली निवासी बताते हैं कि विगत 10 वर्ष पूर्व बाजार में सिर्फ नाली का निर्माण हुआ था।लेकिन इन 10 वर्षों में कभी इनकी साफ सफाई पर यहां के जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दिए थे। नगर पंचायत बनते ही पहली बार साफ सफाई पर ध्यान दिए जाने से लोगों में खुशी है।

सफाई कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में हम लोग बेरोजगार हो गए थे।अब हम लोगों की उम्मीद जगी है कि बराबर काम मिलेगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि रजौली बाजार को मानसून आने से पूर्व ही बाजार के चारों मुख्य सड़क मार्ग के नालों की साफ सफाई करायी जाएगी।

पति को पत्नी का सांवला रंग पसंद नहीं था, पहली पत्नी के रहते रचा ली दूसरी शादी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पति ने दूसरी शादी इसलिए रचायी क्यों कि उसे पत्नी का सांवला रंग पसंद नहीं था। दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उसने यह कदम उठाया। बिना किसी को बताये उसने दूसरी शादी कर ली और तब से वह फरार चल रहा है।

पहली पत्नी ने अपने पति की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। थक हारकर वह महिला थाने गयी जहां अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। महिला थाने पहुंची पीड़िता अब न्याय की गुहार लगा रही है। बताया जाता है कि मुन्ना रविदास ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली और शादी के बाद फरार हो गया।

दो बच्चों के पिता की इस करतूत से गांव वाले भी हैरान हैं। इससे पहले जब मुन्ना रविदास ने दूसरी शादी की बात कही थी तब ग्रामीणों ने इस दौरान उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन वह लोगों की बात मानने को तैयार नहीं हुआ। पत्नी का सांवला होने की बात कह उसने दूसरी शादी रचा ली। दो बच्चों का पिता होने के बावजूद उसने दूसरी शादी की और फरार हो गया है। पति के अचानक गायब होने के बाद महिला ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चल सका। तब पीड़िता दोनों बच्चों को लेकर महिला थाने पहुंची।

दूसरी शादी किए जाने से नाराज पहली पत्नी महिला थाने पहुंची जहां पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। दो बच्चोंं के पिता द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने से ग्रामीण भी सकते में है। मुन्ना रविदास की पहली पत्नी सोनम देवी का कहना है कि मेरा रंग काला है इसलिए मेरे पति ने एक और शादी कर ली है। इससे पहले उसने दूसरी शादी की बात कही थी जिसका उसने विरोध भी किया था और गांव वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी। लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी और शादी करने के बाद फरार हो गया। अब दो बच्चों को लेकर वह थाने का चक्कर लगा रही है। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।

उसे अब यह चिंता सताने लगी है कि अब उसके बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा? मासूम बच्चे अपने पिता के घर लौटने के इंतजार में है। इलाके के लोग मुन्ना रविदास के इस कदम को गलत ठहरा रहे हैं।

अबैध शराब भट्ठी ध्वस्त, 06 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापामारी कर कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत जय नगर स्थित कई शराब की  भट्ठी को ध्वस्त कर मौके से शराब निर्माण सामग्री सहित तीन लोगों के साथ 6 लीटर देसी महुआ शराब जप्त कर थाना लाया गया। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति धर्मेंद्र राम, राजेश राजवंशी एवं नवीन राम है।

दूसरी ओर बकसोती  से नशे के हालत में संजय कुमार चौधरी एवं दनियार गांव से सुरेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर कोविड परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वज्रपात से चरवाहे की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के हरवंशबिगहा टोला दरियापुर के बधार में हुई वज्रपात की घटना में चरवाहे की मौत हो गयी। कमाऊ पूत के मौत से घर में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि बांधी यादव का पुत्र बुलू यादव खेत में भैंस चरा रहा था। अचानक बारिश आरंभ होने से वह पेड़ के नीचे छिप गया। इस क्रम में वज्रपात हुआ तथा वह उसकी चपेट में आ गया।

मौजूद अन्य चरवाहों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पतालमें भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें जिले में सुबह से ही रूक रूककर बारिश हो रही है। मानसून की बारिश के साथ ही वज्रपात की घटना आरंभ हो गयी है। फिलहाल बुधवार तक बारिश होने की संभावना है। घटना से गांव में मातम छा गया है।

पौधारोपण को बढावा देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं प्रशिक्षु डीएसपी

नवादा : सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना के तहत पकरीबरावां पुलिस के द्वारा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फलदार वृक्ष देकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर्यावरण की स्वच्छता पर नसीहत देते हुए दो-दो पेड़ लगाने को प्रेरित किया।

प्रशिक्षु डीएसपी प्रखंड को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधारोपण कर रहे हैं। खुद के खर्च से प्रखंड में छायादार पौधे लगा रहे हैं। पर्यावरण के प्रति डीएसपी का यह व्यवहार देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण उत्पन्न समस्याओं को देखते प्रशिक्षु डीएसपी के नेक कार्य का हर लोग सराहना कर रहे हैं। उन्होंने हजारों से ज्यादा छायादार और फलदार पौधे लोगों को मुफ्त में देने की कवायद शुरू किया है। वहीं प्रशिक्षुक डीएसपी द्वारा नीम, बरगद, पीपल वृक्ष जैसे को थाना परिसर में लगाया गया।

प्रशिक्षु डीएसपी समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से भी एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। थाने में पहुंचने वाले को दो-दो पौधा देकर बढ़ा रहे हैं हौसला – हरियाली के प्रति प्रशिक्षु डीएसपी का हौसला देखकर हर कोई दंग है। थाने में कोई भी व्यक्ति फरियाद या शिकायत लेकर पहुंचता है तो वह उसे पौधे देखकर पौधारोपण के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी का कहना है कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इनका कहना है कि उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव है हरियाली रहेगी तभी जिदगी में खुशहाली भी आएगी। उन्होंने बताया कि वह अपने खर्च पर यह सोचकर पौधे लगाते हैं कि जब यह पौधे बड़े होंगे तो दूसरों को गर्मी में धूप से बचाएंगे और लोगों को फल भी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पौधे वायु प्रदूषण को भी दूर होगा। लोग स्वच्छ वातावरण में रह सकेंगे।

प्रशिक्षुक डीएसपी ने कहा -जल जीवन हरियाली के तहत सरकार द्वारा दो करोड़ वृक्ष लगाने की योजना पर पकरीबरावां पुलिस भी अपनी भागीदारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हर मानव का पर्यावरण सुरक्षा का दायित्व बनती है हर लोग अपनी जिम्मेवारी को लेकर सुविधा अनुसार वृक्षारोपण थाना क्षेत्र के तमाम लोगों जिन्हें वृक्षारोपण करनी चाहिए।

उन्होंने आग्रह है कि थाना परिसर आकर दो-दो पेड़ गिफ्ट स्वरूप लेकर वृक्षारोपण की कवायद शुरू करें। जिसके लिए किसी प्रकार का मूल्य नहीं चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अपने निजी खर्च से मिशन हरियाली नूरसराय से हजारों पेड़ मंगवाई गई है। उन्होंने बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारो सहित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग भागीदारी देकर इस हरियाली मिशन को सफल बनाए।

कोरोना वारियर को डीएम ने किया सम्मानित

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने सदर अस्पताल में कोरोना योद्धा टोनी कुमारी को पुष्पगुच्छ एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। टोनी कुमारी, पिता-श्री नवलेश प्रसाद, मोहल्ला-माने विगहा, पंचायत-परतो करहरी, वार्ड नं0-09, प्रखंड-अकबरपुर के निवासी हैं। वे कोरोना संक्रमित ईलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल में दिनांक 18.05.2021 को भर्ती हुई थी, जिनका सिटी लेवल 24/25 था जो काफी चिंताजनक था।

जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समुचित इलाज के पश्चात् उनको पूर्ण रूप से ठीक किया गया। वर्तमान में उनका ऑक्सीजन लेवल 96 है। इनके पूर्ण रूप से ठीक होने में डॉ0 कलीम एवं स्वास्थ्य कर्मी का सहयोग काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले भर में कोरोना के दूसरी लहर में विजय प्राप्त करने के लिए जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के सभी स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मीगण एवं पुलिस प्रशासन के लोगों की काफी सराहनीय भूमिका रही। इन्हीं के बदौलत आज हम कोरोना महामारी को हरा पाये हैं। सभी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने इस कठिन दौर में अपनी सेवाएं देने के लिए सभी डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मीगण के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से यह संभव हो सका है। महामारी के विरूद्ध जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन द्वारा लागातार दिन रात काम किया जा रहा है। इनसे जुड़े अधिकारी एवं कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार सेवा दे रहे हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। इस सम्मान में लोगों का मनोबल बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर में मीडिया कर्मियों का योगदान सराहनीय है। जिला एवं प्रखंड स्तर के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया और कोरोना को लगातार हराते रहे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 बीरेन्द्र कुमार तथा मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

स्वास्थ्य समिति की बैठक में कोरोना के तीसरे लहर पर चर्चा

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, नवादा सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरी लहर से सफलता पाने के लिए आप सब सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पूर्व से ही तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन पाईप लाइन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

विशेषकर सभी पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर बच्चों की ईलाज हेतु समुचित व्यवस्था दुरूस्त रखें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना, टेस्टिंग कार्य एवं वैक्सीनेशन कार्य प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टीम गठित करें। महादलित टोलों में अलग से सेशन साईट का प्लान तैयार करें साथ ही अल्पसंख्यक क्षेत्रों में भी सेशन साईट चलाकर वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जीविका एवं उनके परिवार तथा शिक्षा विभाग एवं उनके परिवार का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। तीसरी लहर की तैयारी को लेकर ऑक्सीजन, बेड, आवश्यक दवा, एम्बलेंस आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सिटी स्कैन मशीन क्रय करने हेतु प्रस्ताव भेजें। सदर अस्पताल परिसर के अन्दर सभी पुराने भवन को चिन्हित कर ध्वस्त करना सुनिश्चित करें। कैम्पस के अन्दर ड्रेनेज सिस्टम, नाला-नाली, शौचालय, पीने की पानी, साफ-सफाई आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि मैटरनेटिव वार्ड को अत्याधुनिक बनाकर सभी सुविधा से लैस किया जाय। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के अन्दर जल जमाव को हमेशा के लिए खत्म करना सुनिश्चित करें। इसके लिए तत्परता के साथ सभी तरह के उपाय किये जायं ताकि परिसर में परिसर में गंदगी का प्रभाव खत्म हो सके। अस्पताल के अन्दर एवं बाहर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि लोग स्वस्थ्य रह सकें।

उन्होंने कहा कि शहर भर में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नक्सा लेकर उपस्थित हों ताकि विचार-विमर्श के उपरांत जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। शहर में गंदगी एवं जल जमाव एक गंभीर मामला है, इसे हर हाल में दूर करते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाया जाय एवं गंदगी से मुक्त रखा जाय। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 बीरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।

शराब कांड में माफिया का राइट हैंड विधान यादव गिरफ्तार, एसआईटी और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नवादा : जिले के नकली शराब कांड में फरार अवैध शराब कारोबारी और शराब माफिया अरविन्द यादव के राइट हैंड विधान यादव गिरफ्तार कर लिया गया। नवादा की एसआईटी ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे मुंबई महानगरीय इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

13 जून 2021 की रात विधान यादव को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसआईटी नवादा पहुंची। विधान यादव नवादा नगर थाना क्षेत्र के खेमचंद बिगहा गांव के श्रवण यादव का बेटा बताया जाता है। वह नवादा में कथित जहरीली शराब से 15 मौतों का जिम्मेवार बताया जाता है। विधान यादव के विरुद्ध नकली शराब निर्माण करने व बिक्री करने तथा उसके द्वारा निर्मित कथित जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत का आरोप है।

वह शराब माफिया और कथित जहरीली शराब से मौत मामले का किंगपिन अरविन्द यादव का राइट हैंड बताया जाता है। अरविन्द यादव की गिराफ्तारी के बाद इस मामले में उसका नाम आने के बाद से एसआईटी विधान के पीछे लगी थी, पर वह पुलिस को लगातार चकमा देकर बचता आ रहा था। अरविन्द यादव को 06 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर नवादा लाया गया था। एसआईटी ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया था।

12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार, शराबी भेजा गया जेल

नवादा  : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने मंगलवार को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार दो धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।इस क्रम में शराब पीने के आरोप में एक शराबी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पहाड़पुर गांव में गुप्त सूचना पर विभिन्न घरों में छापेमारी कर विनोद चौधरी के पास से दो लीटर महुआ शराब एवं मुन्नी देवी के पास से दस लीटर महुआ शराब जब्त कर थाना लाया गया।

मुन्नी देवी के घर से पूर्व में भी 15 लीटर शराब बरामद किया गया था। जिसमें वह अभियुक्त थी। पुलिस ने तरौन गांव निवासी विकास कुमार को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया। जिसके बाद सभी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पेट्रोल पम्प पर हंगामा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बोतल विदेशी शराब बराममदि

नवादा :  रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल स्थित कृपाल ऑटो पेट्रोल पम्प पर सोमवार की रात्रि हंगामा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार एक व्यक्ति के पास से एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि रात्रि गश्त एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी में रहे एएसआई सुनील कुमार सिंह के साथ महिला व पुरुष बल के सहयोग से सिमरकोल स्थित पेट्रोल पम्प के पास से शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार लोगों में कतरीसराय थाना क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार,काशीचक थाना क्षेत्र के लालबिगहा गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार,अकबरपुर थाना क्षेत्र के भनैल गांव निवासी रामप्रसाद मिस्त्री के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार एवं कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार है।

गिरफ्तार लोगों में तीन लोगों के शराब पिने की पुष्टि हुई।वहीं सुमित कुमार के पैंट के पैकेट से झारखण्ड निर्मित 180 एमएल के रॉयल स्टेज का एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव में मारपीट के मामले में महीनों से फरार चल रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मारपीट के केस में फरार चल रहे दो आरोपी को एएसआई काशीनाथ झा ने थाना परिसर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों में एकम्बा निवासी चमारी राजवंशी के दो पुत्र सकलदीप राजवंशी एवं सूरज कुमार है।गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डॉग स्क्वायड की टीम ने एनएच 31 सड़क किनारे आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में शराब को ले किया कवायद

नवादा : शराबी कारोबारी पर नकेल कसने के लिए मगध रेंज से आए डॉग स्कॉयड की टीम के सहयोग से रजौली पुलिस ने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।हालांकि इस दौरान एक भी जगहों पर शराब की बरामदगी नहीं हुई। बताते चलें कि शराब निर्माण व परिवहन को लेकर थाने की पुलिस सख्त हो गई है।जिसके कारण मंगलवार की दोपहर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क मार्ग के किनारे होटलों में शराब की खोज के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।इसके लिए प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम के पुलिस अफसरों व जवानों की टीम गठित की गई थी।

रजौली थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 के किनारे अवस्थित आधे दर्जन से अधिक होटलों में डॉग स्कॉयड दस्ते के साथ एसआई कृष्ण कुमार वर्मा एवं पुलिस महिला-पुरूष बल के साथ शराब को लेकर छापेमारी की गई . प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि आईजी कार्यालय गया से रजौली आये डॉग स्कॉयड टीम क्षेत्र में शराब जांच के लिए आई थी।टीम में लीकर डॉग स्क्वायड शेरू के साथ उसके हैंडलर अमर कुमार एवं सहायक हैं।

डलर टोनी के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे अवस्थित पियूष लाइन होटल, रामअवतार होटल, श्री राधा नाम लाइन होटल, पवन ढावा, बिजय ढाबा,शेरे पंजाब, नरेश होटल ,खालसा होटलों में डॉग स्कॉयड की मदद से छापेमारी की गई।करीब दो घंटे तक चले इस अभियान में डॉग स्कॉयट टीम व पुलिस खाक छानती रही।कई जगहों पर पूर्व में शराब जब्त की गई थी।उसके आधार पर डॉग स्क्वायड से जांच व पुलिस पदाधिकारियों से छापेमारी कराई गई।लेकिन, कहीं भी शराब की बरामदी नहीं हो पाई है।प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि आगे भी शराब करोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

फुलवरिया जलाशय के लिये खुला डाक के तहत हुआ निविदा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत फुलवरिया जलाशय में मछली मारने को ले सिंचाई विभाग के द्वारा खुला डाक के तहत निविदे की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। टेंडर प्रक्रिया सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विशंभर नाथ चतुर्वेदी एवं रजौली थाना में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में पूरी कराई गई।

टेंडर में कुल 15 लोगों ने भाग लेने के लिए कोटेशन डाला था। हालांकि बोली के समय मात्र 7 लोग ही उपस्थित हो सके।उपस्थित लोगों में विपिन यादव, उमेश प्रसाद यादव कोडरमा, दूसरा उमेश प्रसाद यादव भौर और संजय यादव, अखिलेश यादव, सनोज यादव, अजय कुमार गुप्ता आदि लोगों ने खुला डाक में बोली लगाई।

इस दौरान सिरोडाबर पंचायत की फुलवरिया गांव निवासी उमेश यादव ने अधिकतम बोली 84 लाख 20 हजार रुपये लगाकर मछली मारने का कार्य अपने नाम किया ।टेंडर अपने नाम करने वाले 10 वर्षों तक के लिए मछली पालन व मारने का कार्य फुलवरिया जलाशय में करेंगे।इनके द्वारा सिंचाई विभाग को किस्तों के आधार पर राशि का भुगतान किया जाएगा।इस संबंध में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराने वाले कार्यपालक अभियंता विशंभर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि टेंडर को लेकर पूर्व में हीं विभाग के द्वारा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना निकाली गई थी।जिसके बाद लोगों ने विभागीय कार्यालय हरदिया में आकर अपने अपने नाम से कोटेशन भरकर बोली लगाने का कार्य किया।

गौरतलब हो कि पिछले बार भी रजौली फुलवरिया जलाशय की बोली खुला डाक के माध्यम से कराया गया था।वर्ष 2017 में 10 वर्षों के लिए रामबली यादव अधिकतम बोली चार करोड़ 10 लाख की लगाकर अपने नाम कर मछली पालन व मारने का कार्य प्रारंभ किया था।लेकिन करीब दो साल के बाद हीं तय किश्तों की राशि विभाग को देने में असमर्थता जताने लगे।जिससे मार्च 2021 में पूर्व के टेंडर को विभाग के द्वारा रद्द कर दिया गया।

तत्पश्चात वहां चोरी छिपे स्थानीय लोगों के द्वारा मछली मारने की सूचना विभाग को लगातार मिलती रही।फलस्वरुप विभाग ने खुला डाक के द्वारा टेंडर कराने का निर्णय लिया जिसके बाद 15 जून को प्रक्रिया संपन्न कराई गई। मौके पर कनीय अभियंता उमेश प्रसाद, संजीत कुमार मांझी , कैशियर रूपक कुमार के अलावे थाने के पुलिस बल मौजूद थे।

जब्त देशी एवं महुआ शराब को किया गया नष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को ले जप्त कि गई देशी एवं महुआ शराब को मंगलवार को दंडाधिकारी सह एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया।इस दौरान प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम,निवर्तमान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी मौजूद थे।एसडीओ सह अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार थाने में जप्त 11 कांडों के शराब को जमीन दोज करते हुए नष्ट कराया गया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के कांड संख्या 89,93,94,96,101,109,171,177,179,180 एवं 191 मे जप्त देशी शराब 45 लीटर एवं महुआ शराब 850 लीटर को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जमीन दोज करते हुए नष्ट किया गया ।इस दौरान थाने के डीएपी जवान के साथ गृहरक्षक जवान मौजूद थे।