Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

बिहार में 22 जून तक रात्रि कर्फ्यू, दुकान व कार्यालय खोलने के समय में हुआ बदलाव

पटना : लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 8:00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निणर्य ली है।

नाईट कर्फ्यू की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।

कहा जा रहा है कि इस बार अल्टरनेट दुकानें खोलने की पाबंदी खत्म हो सकती है। इसके साथ ही कुछ और पाबंदियों में ढील दी जा सकती है।