14 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

नाले से मिला नवजात शिशु का शव

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के अंदर बजार स्थित इमामबाड़े के पास नाली से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। सोमवार की सुबह लोगों की नजर ज्योंही ही नाले में पड़े शव पर पड़ी देखकर लोग हतप्रभ हो गए और कलियुगी माता पिता को कोसने लगे।

मृत नवजात बालिका थी। स्थानीय लोगों ने ऐसे घिनौने कार्य करने वालों के प्रति घृणा करते हुए कहा किसी कलियुगी मां ने अवैध संबंध से जन्मे बच्चे को अपने पाप छुपाने के लिए फेंक दिया है। आस-पास के लोगों की नजर नवजात शिशु के शव पर पड़ा तो भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे बाहर निकाला। देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी। लोग तरह- तरह की चर्चे कर रहे थे।

swatva

आस- पास के लोगो द्वारा हिसुआ थाना को घटना की सूचना दी तब थाने चौकीदार के द्वारा नवजात शिशु का शव थाना लाया गया और थाने के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। बता दें हिसुआ में मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना अक्सर घट रही है। इसका मुख्य कारण यहां दर्जनों की संख्यां में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित है। जहां स्त्री और प्रसूति रोग का बोर्ड लगाकर अबॉर्शन और दो नंबर के काले खेल खेले जा रहे हैं ।

हृदयगति रूकने से पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष का निधन

नवादा : जिले के हिसुआ पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष का निधन हृदयगति रूकने से हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही राजद के कई नेताओं ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी है।

बताया जाता है कि हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के बेलदरिया गांव के राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव की रविवार देर रात अचानक सीने में दर्द का अहसास हुआ। परिजन जबतक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाते रास्ते में मौत हो गयी। उनके निधन की सूचना मिलते ही समाजसेवी मसीहउद्दीन, नरहट प्रखंड उप प्रमुख सुरेश यादव, व्यास यादव, अलखदेव यादव, मनोज कुमार मंडल, पप्पु यादव आदि ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी है।

नवादा के सांसद चंदन सिंह होंगे जदयू में शामिल?

नवादा : नवादा सांसद चंदन सिंह जद यू में शामिल होंगे? जिले के राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर है। इसके पूर्व बिहार की राजनीति गलियारे में एक बार फिर से बड़ी हलचल सामने आयी है इसबार लोजपा में बड़े बगावत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसद लोकजनशक्ति पार्टी से अलग होने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई हाजीपुर से सांसद पशुपतिनाथ पारस के नेतृत्व में अपने ही भतीजे चिराग पासवान को अलग थलग करने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि नवादा सांसद चंदन सिंह, समस्तीपुर से सांसद व चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस पासवान, वीणा देवी, महबूब अली कैसर व पशुपतिनाथ पारस लोजपा से अलग होकर जदयू में शामिल हो सकते हैं।

इसके पूर्व फरवरी महीने में चंदन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात की तस्वीरें बाहर आयी थी। तबसे ही कयास लगाया जा रहा था कि लोजपा के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि लोजपा के अंदर इस बड़ी टूट के पीछे नीतीश के करीबी मुंगेर सांसद ललन सिंह का हाथ बताया जा रहा है। रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही लोजपा में खटपट की खबर सामने आते रही है।

बीते बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने एनडीए से अलग हटकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। गठबंधन में होने के बावजूद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गम्भीर आरोप लगा रहे थे। विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश के उम्मीदवारों के खिलाफ हर जगह उम्मीदवार उतारा था जिसके कारण जदयू महज 43 सीटों पर सिमट कर रह गयी थी।

हालांकि बीते बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी, लोजपा बिहार में केवल एक सीट ही निकालने में सफल हुई थी बाद में जीते हुए विधायक भी जदयू का दामन थाम लिए थे। चुनावी भाषणों के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर लोजपा सरकार में हिस्सेदार हुई तो नीतीश कुमार के खिलाफ जाँच बैठाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि इन्हीं सब का बदला लेने के लिए लोजपा में बड़ी बगावत का अंजाम दिया जा रहा है। अब जब बात आगे बढ़ी है तो जिले में चर्चा का बाजार गर्म है।

कोऱना के रह गये मात्र 42 मरीज

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8856, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 12.06.2021 तक 5095, 13.06.2021 को 06 कुल 5101, दिनांक 13.06.2021 को डिस्चार्ज-07, वर्तमान में एक्टिव केस-42, कुल रिकवर्ड -8760, कुल होम आइसोलेषन-39, टोटल इन्स्टीच्यूषनल आइसोलेषन-03, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 12.06.2021 को 127484,

13.06.2021 को 531, कुल-128015, ट्रूनट-दिनांक 12.06.2021 को 49933, 13.06.2021 को 225 कुल-50158, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 12.06.2021 को 713912, 13.06.2021 को 2358 कुल-716070, कुल टेस्टिंग की संख्या-894243, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-892603, जिले भर में वैक्सीनेषन सेषन साईट की संख्या-204 है, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-12.06.2021 को 198578, 13.06.2021 को 1581, कुल 200159, दूसरा डोज-12.06.2021 को 41936,

13.06.2021 को 87 कुल 42023, कुल 1$2 डोज की संख्या- 242182, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

कोरोना से बचाव को ले किया मास्क वितरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हरनारायणपुर गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में कोरोना से बचाव को ले सोमवार को मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कहुआरा मानव कल्याण संस्थान के सौजन्य से किया गया। मौके पर संस्था सचिव नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैकड़ो ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण किया।

सिन्हा ने कहा देश विदेश में कोरोना महामारी ने तबाही मचा दिया है। इस संक्रमण से आये दिन लोग संक्रमित होकर असमय काल कवलित हो रहें है। इस रोग से किसी व्यक्ति ने अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्रबंधुओं को खोया है। इस संकट की घडी में सुरक्षा व सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें। जब भी आप कही बाहर जायेंं,तो मास्क को लगाकर कामकाज करें,शारीरिक दूरी को बनाकर रखे,हाथ को खूब अच्छी तरह से धोये,ताकि संक्रमण से बचाया जा सकें। अभी भी खतरा बना हुआ है।

इस रोग से बचाव के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रही है। आप सभी बेहिचक वैक्सीन अवश्य लें। वैक्सीन में किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। आपसभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में पहुंचकर टीका अवश्य लगाने में अपनी भागीदारी को निभायें। इसके लिए आसपास के लोगों को भी जागरूक करे। आप स्वस्थ्य है,तभी परिवार व समाज के साथ राष्ट्र-राज्य सुरक्षित रह पायेगा। कोरोना को हराना है,देश को बचाना है। मौके पर बबीता देवी,राधिका देवी,किरण देवी,नरेन्द्र कुमार,गीता देवी,रूक्मणी देवी,मंजू देवी समेत अन्य लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस पर 08 लोगों ने किया रक्तदान

नवादा : विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है।ताकि खून के अभाव मे किसी भी व्यक्ति का असमायिक मौत नहीं हो सकें। इसके लिए जनकल्याण की भावना से लोग रक्तदान करते है। इस अवसर पर नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संस्थान में रक्तदान संगं्रह केद्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी नारदीगंज व प्रायोजक के रूप में केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। जिला मलेरिया पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार व सीएचसी प्रभारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने संयुक्तरूप से फीता काटकर रक्त संगं्रह केंद्र का शुभारंभ किया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए सीएचसी नारदीगंज में रक्त संग्रह केद्र की स्थापना के लिए पूर्व से प्रस्तावित था। उन्होंने कहा रक्त संग्रह केंद्र खुल जाने से संस्थान में प्रसव के दौरान रक्तहीनता से ग्रसित महिलाओं(माताओं) को रक्त की कमी को पूरा किया जायेगा। उन्हें खून चढाकर खून की कमी को दूर किया जायेगा,ताकि मातृ मृत्युदर मे कमी लाता था सके।

कहा गया इस रक्त संग्रह केंद्र से दाताओं के रक्त को संग्रह कर नवादा रक्तकोष में भेजा जायेगा।पुन;वहां से जरूरत के अनुसार नारदीगज स्थित सीएचसी में रक्त संग्रह केंद्र को उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर 08 रक्तदाताओं ने रक्तदान संग्रह केद्र में अपना अपना रक्तदान किया। जिसमें सीएचसी नारदीगंज के तीन व केयर इंडिया के चार लोगों ने रक्तदान किया। कहा गया सीएचसी नारदीगंज में कार्यरत डा0 विमलेन्द्र कुमार सिन्हा,प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश शर्मा,एएनएम शोभा कुमारी के अलावा केयर इडिया के डा0 पवन कुमार जसौटिया,मनी कुमार,पारूल डेविड,सुनील कुमार,विभू शेखर ने रक्तदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

मौके पर डा0 नवीन कुमार,डा0 रविभूण प्रसाद,लेखापाल जयप्रकाश कुमूर,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार,आशुतो कुमूर,हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार,लिपिक ज्वाला राम,स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार,लवकुश कुमार मून्ना, पारा मेडिकल वर्कर पूजा कुमारी,एएनएम जयमंती देवी,विनिता कुमारी,ममता कुमारी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

शराब पीने के जुर्म में भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा निवासी संजय चौधरी को पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत 111/21 मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष मोहन कमार ने बताया आरोपी को शराब पीने के जुर्म में कांड दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here