सवारियो से भरी बस पलटी, नौ जख्मी
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थानान्तर्गत मलौर गांव में मंगलवार की सुबह सवारियो से भरी सीटी राइड बस पुल से टकराकर पलट गई जिसमे बस में सवार छह महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चरपोखरी सीएचसी लाया गया। स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहा है।
जख्मियों में हसन बाजार ओपी क्षेत्र के अमई गांव निवासी शंभू दयाल सिंह की पत्नी देवंती कुमारी, चौरी थानान्तर्गत धनछुहां गांव के शिवनारायण राम की पत्नी शारदा देवी, बुधराम राम की पत्नी धनरजिया देवी, गुप्तेश्वर राम की पत्नी सुशीला देवी, तरारी थानान्तर्गत सरफोरा गांव निवासी पिंटू साह की पत्नी इंद्रावती देवी, भकुरा गांव निवासी महेन्द्र पांडेय, उसकी पत्नी गीता देवी, चरपोखरी थानान्तर्गत बैदेकोरी गांव निवासी बुधन ठाकुर का पुत्र सुदामा ठाकुर एवं सारण (छपरा)जिला के रेविलगंज थानान्तर्गत सिताब दियारा गांव निवासी स्व.कलेक्टर पाल के पुत्र रामजी पाल है।
चरपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सीटी राइड बिक्रमगंज से आरा आ रही थी। इसी बीच मलौर गांव के समीप एक ऑटो ने ओवरटेक करने के दौरान ऑटो बस को चकमा दे दिया जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। जिससे बस में सवार छह महिला समेत नौ लोग घायल हो गए।
आरा में छात्र की गोली मार हत्या
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के टाउन थानान्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन स्थित पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। मृतक मंझौवा निवासी हुलास प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। वह इंटर का छात्र था।
मृतक के दोस्त राजीव कुमार ने बताया कि चार रोज पहले मौलाबाग स्थित शांतिनगर मोहल्ले के कुछ युवकों से मामूली झगड़ा हुआ था। लेकिन बात खत्म हो गई थी। आज शाम चारो दोस्त शिवगंज आए थे। जब वे वापस पैदल घर लौट रहे थे तभी पेट्रोल पंप के समीप तीन बाइक पर सवार करीब छह लोग वहां आ धमके और आकाश कुमार को गोली मार दी। इसके बाद एक राउंड फायरिंग कर बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
चीता फ़ोर्स ने तीन जुअड़ियों को किया गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले में स्पेशल चिता टीम ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन जुअड़ियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 87 हजार रूपया नकद व तास के पत्ते समेत कई आपत्ति जनक सामान भी बरामद किया है।
भोजपुर एसपी राकेश दूबे ने बताया कि पिछले दिनों अपराध नियंत्रण के लिए चिता फोर्स का गठन किया गया था जो आपराधिक घटनाओं पर अकुंश भी लगाने में काफी हद तक सफल साबित भी हो रहा है। गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थानान्तर्गत जमीरा गांव में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। चिता टीम ने त्वरित छापेमारी की गई तथा छापेमारी क्र तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 87 हजार रूपया बरामद किया गया है।वही कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर फरार भी हो गए हैं।
मास्क का किया गया वितरण
आरा : मास्क अवेयरनेस कंपेन के तहत सर्वोदय मंडल एवं सीसी एचपी भोजपुर के सौजन्य से अंत्योदय चेतना मंडल के तत्वधान में आरा रमना मैदान, कलेक्ट्री तालाब एवं वीर कुंवर सिंह पार्क के सामने मॉर्निंग वॉक करने वाले, रमना मैदान में खेलने वाले बच्चों, प्रवासी मजदूरों एवं महिलाओं के बीच मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद के अगुवाई में किया गया। मास्क अवेयरनेस कैंपेन्स का शुभारंभ करते हुए भोजपुर लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे बिहार बार काउंसिल सदस्य सुदामा राय अधिवक्ता एवं बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पूर्व प्रमंडलीय संगठन मंत्री प्रमोद राय अधिवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लापरवाही के कारण हजारों लोगों की जान जा रही है।
आम लोगों को घर से बाहर सुरक्षित रूप से सुरक्षा कवच के रुप में मास्क का प्रयोग कर ही निकलना चाहिए ताकि अपनी जान की सुरक्षा हो सके एवं करोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में हम लोग कामयाब हो सके मास्क अवेयरनेस कैंपेन को गति देते हुए सिविल कोर्ट आरा के वरीय अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामसुरेश सिह,अधिवक्ता, शिवजी सिंह अधिवक्ता समाजसेवी भुनेश्वर ठाकुर वरीय अधिवक्ता भारत भूषण चौबे, प्रोफेसर राजेंद्र ओझा, सत्य प्रकाश राय, प्रोफेसर अरुण सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी करोना का मुकाबला बिना सुरक्षा कवच के रूप में मास्क उपयोग किए हम नहीं कर सकते हम सभी लोगों को जागरूक होकर मास्क का प्रयोग घर से बाहर निकलते समय करते रहना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने में हम लोग सफल हो सके।
देश में कोरोना से बिगड़े हालात को सुधारने में हम सभी देशवासी एकजुट होकर कोरोना महामारी का मुक़ाबला करें, अध्यक्षीय संबोधन करते हुए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने कहा कि अंत्योदय चेतना मंडल कुछ सचिव रामनाथ ठाकुर एव़ं आरा बार एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव प्रमोद राय अधिवक्ता,सर्वोदय मंडल, सीसीएचपी भोजपुर ने कोरोना महामारी का सामना करने के लिए आम लोगों के बीच जो मास्क अवेयरनेस कंपेंन लगातार चला रही है एवं आम लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रही है वह सराहनीय कदम है संस्था के इस प्रयास से पूरे जिला में करोना जैसी महामारी को रोकने में हम लोग कामयाब होंगे, इस अवसर पर डीपीओ चंद्रमौली दूबे एपीओ विंध्याचल सिंह, जगलाल प्रसाद अधिवक्ता ,संतोष सिंह समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद, समाजसेवी अवधेश प्रसाद, समाजसेवी संजय कुमार सिंह अधिवक्ता ,मंटू राय अधिवक्ता आदि के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे
पिंजरे में नाचीं बार बालाएं, बाहर लोग हुए बेकाबू, खूब लगे अश्लील ठुमके
आरा : बिहार के भोजपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान बार बालाओं से पिंजरे के भीतर डांस करवाया गया. रात में फुल वॉल्यूम पर डीजे की धुन पर बार-बालाओं का अश्लील डांस चलता रहा और बाहर लोग नोट उड़ाते रहे, अश्लील इशारे करते रहे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ायी गयीं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात कौन करे, किसी ने मास्क तक नहीं लगाया था।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पिंजरे में नर्तकियां अश्लील गाने पर ठुमके लगा रही हैं और बाहर लोग मस्ती में झूम रहे हैं। बताया जाता है कि कोईलवर के वार्ड संख्या 10 मियांचक मुहल्ले में खुलेआम लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन और कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गयी। बताया जाता है कि पिंजरे में डांस कर रही इन नर्तकियों में प्रत्येक को 4000 रुपए देकर मुजफ्फरपुर से लाया गया था।
इस संबंध में कोइलवर के समाजसेवी संजय सोलंकी ने कहा कि वीडियो हमने भी देखी है. ये कहीं से सही नहीं है। लॉकडाउन में इस तरह से लड़कियों को पिंजरे में बंद करके नचवाना सरासर गलत है। कोइलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। लड़कियों को पिंजरे में नाचवान और वह भी लॉकडाउन में, यह सरासर गलत है. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट