रुपए से भरे बैग के साथ बिहार पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, आरा का थानेदार फरार
आरा : भोजपुर पुलिस ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज यादव के भाई अशोक यादव को अरवल स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर खाकी की शह पर चल रहे बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। साथ ही उसके घर से करीब सात लाख 64 हजार तीन सौ रुपये, काण्ड प्रयुक्त मोबाइल तथा व्हाट्सएप चैट भी जब्त किया गया है।
भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि सहर थानान्तर्गत मुदफ्फरपुर गांव निवासी अशोक यादव अरवल में रहता था। इस संबंध में ट्रक मालिक संजय यादव के बयान पर सहार थाना में प्राइवेट दलाल अशोक यादव एवं सहार थानाध्यक्ष आनंद कुमार को के खिलाफ रंगदारी एवं धोखाधड़ी अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष की संलिप्तता की बात उजागर होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एफआइआर के बाद आरोपित थानाध्यक्ष भी फरार है।
उन्होंने बताया कि कृष्णागढ़ थाना के लवकुशपुर गांव निवासी संजय यादव का तीन ट्रक अरवल के रामपुर वैना घाट से बालू लेकर दानापुर, पटना के लिए चला था। इस दौरान सहार के खैरा मोड़ के पास सहार पुलिस की शह पर प्राइवेट दलाल ने तीनों ट्रकों को पकड़ा। सही चलान होने के बावजूद जुर्माना का भय दिखाकर ट्रक मालिक से 22 हजार रुपये तत्काल अवैध वसूली की गई। शेष राशि बाद में देने की गारंटी पर ट्रकों को छोड़ा गया।
एसपी के अनुसार जांच के दौरान अशोक यादव की संलिप्तता की बात सामने आई। इस बात का भी पता चला कि वसूली का एक हिस्सा थानाध्यक्ष को भी जाता है। जिसके बाद टीम गठित कर अरवल स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई। इसके बाद पासिंग गिरोह के संचालक सह दलाल को धर दबोचा गया। मोबाइल फोन की जांच में पकड़े गए दलाल एवं थानाध्यक्ष के बीच बातचीत का साक्ष्य भी मिला है।