Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

07 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

कोरोना से लड़ने लिए जिला के सदर अस्पताल में अब 24×7 टीकाकरण की होगी सुविधा

मधुबनी : जिले के 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें टीका लेने के लिए निर्धारित अवधि प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब जिले में 24×7 टीकाकरण की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए जिला मुख्यालय में स्थित सदर अस्पताल में स्थान का चयन किया जायेगा।

टीकाकरण अभियान को सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक (राज्य स्वास्थ्य समिति) ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के नामित एक पत्र भेजा है। जिसके आलोक में जल्द ही जिले में भी तैयारी शरू कर दी जायेगी। कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से बताया है कि जिले में ऐसे केंद्र बनाया बनाए जाए जहां पर 24×7 टीकाकरण की सुविधा हो। इसके लिए जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल में विशेष सत्र का आयोजन किया जाए। यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण के वृहत्त लक्ष्य को देखते हुए लिया गया है।

सहयोगी संस्था संस्थाएं करेंगे सहयोग :

पत्र के अनुसार जिले के 45+ के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए 24×7 के आधार पर सत्र आयोजन के लिए पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में सुनिश्चित करने की बात कही गयी है। यह बताया गया है कि आगामी दिनों में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लाभार्थियों के लिए भी इस प्रकार के सत्र का आयोजन किया जायेगा। वहीं, सदर अस्पताल में एडवर्स इवेन्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) किट के साथ-साथ एक चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से करनी करने की बात कही गयी है। सत्र संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार केयर इंडिया, यूनिसेफ एवं पाथ, यूएनडीपी के जिला इकाई से सहयोग प्राप्त करने को कहा गया है।

व्यापक रूप से किया जाएगा प्रचार-प्रसार :

साथ ही, पत्र में कहा गया है कि 24×7 टीकाकरण सत्र के संचालन के संबंध में जिलेवासियों को जानकारी प्राप्त हो सके। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सत्र के संचालन के दौरान लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जायेगी। जिस स्थान पर लाभार्थियों के लिए 24×7 टीकाकरण की सुविधा होगी, वहां साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रखी जाये। साथ ही, उनके लिए पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, सत्र स्थल पर सैनिटाइजर व साबुन आदि की पूर्ण व्यवस्था का होना आवश्यक है। सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखाना होगा की कि किसी भी हाल में टीके का अपव्यय न हो।

आज वार्ड संख्या 4, तथा वार्ड संख्या 26 में पहुंचेगी टीका एक्सप्रेस :

आज टीका एक्सप्रेस वार्ड संख्या 4, सप्ता शहरी मध्य विद्यालय में तथा वार्ड संख्या 26, प्राथमिक विद्यालय मेहतर टोल में पहुंचेगी। वहीं, 9 जून को वार्ड संख्या 5, प्राथमिक मतलब, केसरा पोखर एवं वार्ड संख्या 24, प्राथमिक विद्यालय मिश्र टोला, भौवारा। एवं 10 जून को वार्ड संख्या 6, वाटसन मध्य विद्यालय एवं वार्ड संख्या 23, प्राथमिक मकतब गोवा पोखर में टीका एक्सप्रेस पहुंचेगी। 11 जून को वार्ड संख्या 7, प्राथमिक विद्यालय, एन झा कॉलोनी, एवं वार्ड संख्या 22, प्राथमिक मकतब, रतन सागर देहाती।

12 जून को वार्ड संख्या 8, प्राथमिक विद्यालय, पुरानी चट्टी एवं वार्ड संख्या 21, प्राथमिक विद्यालय तिरहुत कॉलोनी। 13 जून को वार्ड संख्या 9, मध्य विद्यालय गडीयानी, एवं वार्ड संख्या 20, प्राथमिक विद्यालय मोमिन टोल। 14 जून को वार्ड संख्या 12, राजकीय मध्य विद्यालय मधुबनी एवं वार्ड संख्या 19, सूर्य नारायण सिंह देवनारायण उच्च विद्यालय मधुबनी में टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीकाकृत किया जाएगा।

जबकि 15 जून वार्ड संख्या 13, मध्य विद्यालय महाराजगंज एवं वार्ड संख्या 18, प्राथमिक विद्यालय स्टेशन महल्ला।,16 जून वार्ड संख्या 14, प्राथमिक मकतब बलुआ एवं वार्ड संख्या 17 प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज। एवं 17 जून वार्ड संख्या 15, नगरपालिका मध्य विद्यालय गांधी बाजार मधुबनी एवं वार्ड संख्या 16 प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक मे टीका एक्सप्रेस जाकर लोगों को टीकाकरण करेगी।

टीका लेना अति महत्वपूर्ण, पॉजिटिव सोच के साथ अवश्य ले टीका : समीर महासेठ

मधुबनी : विधानसभा के राजद विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा कोरोना टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा नगर मे स्थित जी.एन. कॉलेज मे लोगो को दिए जा रहे वैक्सीन केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर निगम की मेयर सुनैना देवी, समाजसेबी निर्मल राय, प्रभात सिंह, राजेश खरगा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मधुबनी डीएम अमित कुमार के द्वारा बीते दिनो कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस का उद्घाटन के बाद शहरी क्षेत्र में रहने वाले 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए गुरुवार से टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है, जिसके जरिये कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप केंद्र मे टीका एक्सप्रेस के द्वारा दिया जा रहा है। नगर मे सभी 30 वार्ड में वैन घूम-घूम कर टीकाकरण कर रही है, जिसके लिए प्रतिदिन 2 वार्ड में एक-एक वैन जाकर लोगों को टीकाकृत कर रही है। प्रत्येक टीका एक्सप्रेस से प्रतिदिन 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण उपरांत आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना अति महत्वपूर्ण है। पॉजिटिव सोच के साथ सभी लोगों को टीका लेना चाहिए। टीकाकरण अच्छे ढंग से हो रहा है, लेकिन निगेटिव सोच वाले लोगो के बीच इसे और प्रचारित करना जरूरी है। हमलोगो का भी कर्तव्य है की लोगो को टीका लेने के लिए जागरुक करे, साथ ही विधायक समीर महासेठ ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए स्वास्थ्य सिस्टम को फेल बताया। स्वास्थ्य सेवाओ मे संसाधन की कमी एवं बिना ट्रैनिंग के स्वास्थ्यकर्मी पूरी मेहनत से कोरोना की इस लड़ाई मे सेवा दे रहे है।

वहीं, कोरोना का टीका लिए लोगो ने भी बताया की टीका का पहला डोज लेने के बाद हमे कोई परेशानी नही हुई है। सभी को कोरोना टीका आवश्य लेना चाहिए। यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने की कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अपेक्षाकृत कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। ताकि टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर टीका एक्सप्रेस द्वारा लाभार्थियों को उनके मुहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मुहल्ला या वार्ड में ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय आदि में किया जा रहा है।

गैस सिलेंडर में आग लगने से दुकान जलकर राख, हजारो की क्षति, पीड़ित ने सरकार से की आर्थिक सहयोग की मांग

मधुबनी : जिला के मधवापुर में एक वृद्ध व्यक्ति के दुकान में आग लगने से दुकान जलकर राख हो गया। बता दे बिहारी राइस बिल के पास करीब सात वर्षों से नास्ता, चाय की दुकान चलाकर यह व्यक्ति अपना जीवन-यापन करता था, लेकिन गैस में आग लग जाने से खाद्य सामग्री, जमीन के कागजात, बैंक का पासबुक, बर्तन, आधी बोरी आलु, 1 बोरा प्याज सहित समान खरीदने के लिए रखे 5000 रुपया जलकर राख हो गया।उनके सामने अब जीवन यापन करने के लिए कुछ भी नही रह पाया है। इसी को लेकर उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन में दिया, जिसमे उन्होंने सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की है।

विधवा व उसके तीन बच्चों को नहीं मिल रहा है न्याय

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव में एक विधवा महिला व उसके तीन बच्चों को जमीन जायदाद से बेदखल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला गुलनाज बेगम ने अपने देवर सहित अन्य लोगों के खिलाफ हरलाखी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन थाना में बार बार गुहार लगाने के बावजूद पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया। उसके दो बेटे व एक बेटी भी है। तीनों बच्चे नाबालिग है और बेसहारा हो चुके हैं।

पति के देहांत के बाद से ही उसका देवर अब्दुल गफूर उसे प्रताड़ित करने लगा और बच्चों के साथ घर छोड़कर चले जाने की धमकी देने लगा। बार बार मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता को जमीन जायदाद से बेदखल करने के लिए उसके हिस्से का जमीन व घर बेचकर दिल्ली जाने की योजना बना रहा है। जिससे पीड़िता को अपने बच्चों के साथ गुजर बसर करने के लिए मुश्किलें हो जाएंगी।

पीड़िता ने इस समस्या को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई और पंचायत में उसे अपना हक देने को भी कहा गया। लेकिन वह पंचायत के फैसले को भी मानने से इनकार कर दिया। तब जाकर पीड़िता ने थाना में दो बार लिखित शिकायत की। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और मामले की जांच के लिए उसके गांव पुलिस भी नहीं पहुंची। जिससे महिला अपने तीनों बच्चों के साथ किसी तरह डर के साये में जी रही है, और न्याय का इंतजार कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट