Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

06 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध टीका एक्सप्रेस से घर घर किया जा रहा टीकाकरण

मधुबनी : कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से रविवार को शहर के 2 वार्डों वार्ड संख्या 3, जेएन कॉलेज मधुबनी तथा वार्ड संख्या 28 शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय में टीका एक्सप्रेस पहुंची और 45 साल के ऊपर के उम्र के लोगों को टीके दिए गए। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण के लिए जागरूकता फैला लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। टीका एक्सप्रेस आज वार्ड 27 एवं वार्ड 2 में पहुंचेगी।

विदित हो कि जिले के सभी वार्डों में रूट प्लान अनुसार स्वास्थ्य विभाग, केयर इंडिया एवं यूनिसेफ के सहयोग से लोगों को उनके घर के समीप टीकाकरण करने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस चलाई जा रही है। जो प्रतिदिन 2 वार्डों में घूम घूम कर लोगों का टीकाकरण कर रही है। टीका एक्सप्रेस शहरी और ग्रामीण इलाकों में चलायी जा रही है।

शहरी क्षेत्र में केयर इंडिया के वैन से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आरबीएसके के वाहनों के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है।लेकिन तमाम तैयारियों व अभियानों की अपेक्षा टीकाकरण के प्रति लोगों की उदासीनता भी दिखाई दे रही है, जो प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में लोगों को टीका और उसके फायदों को समझाने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा अपने संबंधित क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है।अधिकारी हर क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स से इलाके में फैली भ्रांतियों और अफवाहों की जानकारी ले रहे हैं।

जिसके बाद उन भ्रांतियों और अफवाहों को दूर करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों से मिल रहे हैं। जहां वह टीका व टीकाकरण अभियान को लेकर उनकी धारणाओं को बदल रहे हैं। भ्रांतियों को दूर करने के लिए कई पंडित, मौलाना, पंचायती राज्य सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भ्रांतियों को दूर कर टीका लेने की अपील कर रहे हैं।

मौलाना ने लोगों से टीका लेने की की अपील :

शहर के वार्ड संख्या 29 के सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद गुलाम मुस्तफा ने लोगों से अपील करते हुए कहा इस कोरोना महामारी के दौर में कोरोना की चपेट में आने से कई लोग संक्रमित तथा कई लोगों की मृत्यु भी हो रही है। कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए हम लोगों को कोरोना का टीका अवश्य लेना चाहिए। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं सभी लोग टीका लगवाएं।

इन वार्डों में होगा टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया 7 जून, लहेरियागंज, वार्ड नंबर 2, मध्य विद्यालय विद्या भारती तथा वार्ड संख्या 27, रतनसागर शहरी, प्राथमिक मकतब। 8 जून को वार्ड संख्या 4, सप्ता शहरी मध्य विद्यालय में तथा वार्ड संख्या 26, प्राथमिक विद्यालय मेहतर टोल। 9 जून को वार्ड संख्या 5, प्राथमिक मतलब, केसरा पोखर एवं वार्ड संख्या 24, प्राथमिक विद्यालय मिश्र टोला, भौवारा। 10 जून को वार्ड संख्या 6, वाटसन मध्य विद्यालय एवं वार्ड संख्या 23, प्राथमिक मकतब गोवा पोखर। 11 जून को वार्ड संख्या 7, प्राथमिक विद्यालय, एन झा कॉलोनी, एवं वार्ड संख्या 22, प्राथमिक मकतब, रतन सागर देहाती।

12 जून को वार्ड संख्या 8, प्राथमिक विद्यालय, पुरानी चट्टी एवं वार्ड संख्या 21, प्राथमिक विद्यालय तिरहुत कॉलोनी। 13 जून को वार्ड संख्या 9, मध्य विद्यालय गडीयानी, एवं वार्ड संख्या 20, प्राथमिक विद्यालय मोमिन टोल। 14 जून को वार्ड संख्या 12, राजकीय मध्य विद्यालय मधुबनी एवं वार्ड संख्या 19, सूर्य नारायण सिंह देवनारायण उच्च विद्यालय मधुबनी।15 जून वार्ड संख्या 13, मध्य विद्यालय महाराजगंज एवं वार्ड संख्या 18, प्राथमिक विद्यालय स्टेशन महल्ला।

16 जून वार्ड संख्या 14, प्राथमिक मकतब बलुआ एवं वार्ड संख्या 17 प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज।17 जून वार्ड संख्या 15, नगरपालिका मध्य विद्यालय गांधी बाजार मधुबनी एवं वार्ड संख्या 16 प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक मे टीका एक्सप्रेस जाकर लोगों को टीकाकरण करेगी। टीकाकरण दल में केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, बीएम अमित कुमार विपुल, बीएमसी चंचल कुमार, शकुंतला कुमारी, रंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, अंजू कुमारी सिन्हा आदि उपस्थित थे।

जयनगर प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र के लचर व्यवस्था को देखते हुए एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग को लेकर देवधा NH-104 का भाकपा (माले) ने किया चक्का जाम

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा सहित सभी वर्षों से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने व कोविंद काल मे स्वास्थ्य व्यवस्था के लापरवाही से हुए मृत्यु व मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग को लेकर देवधा भगवती चौक पर भाकपा (माले) द्वारा NH-104 का चक्काजाम किया गया।

जाम स्थल आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होने के कारण जयनगर प्रखंड के देवधा सहित प्रखंड के करीब सभी ग्राम पंचायतों का स्वास्थ्य उप केंद्र वर्षों से बंद है और बंद होने तथा स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण उक्त स्वास्थ्य उप केंद्रों में मवेशियों का चारागाह मे तब्दील हो चुका है।

कोविड काल में भी वर्षों से बंद करें स्वास्थ्य उप केंद्रों का सरकार तथा स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा चालू नहीं कराया गया, जो निंदनीय है। जिसके कारण समय पर इलाज नहीं होने के कारण कई लोगों का मौत हो चुका है, जो निंदनीय है। हमारी पार्टी मांग करती है कि बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुए अवैध कब्जा को हटाते हुए अविलंब विधिवत स्वास्थ्य केंद्रों को चालू किया जाए और कोविड काल मे स्वास्थ्य व्यवस्था से हुए मौत व मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपया अविलंब मुआवजा देने की सरकार से मांग करती है।

सभा स्थल पर आयोजित सभा को समर्थन देते हुए राजद नेता सह देवधा मध्य के मुखिया असलम अंसारी भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, मुस्तफा, मनोज सिंह, आदिल , साबिर, रशीद अंसारी, अबुल रैन, ईसा रैन, याकूब , तैयब अंसारी, कैयूब अंसारी, मोकिम,गुफरान सहित कई लोगों ने संबोधित किए।

बिस्फी पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल से 15 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। कारोबारी गौरी शंकर सहनी के घर छापामारी की गई, जिस दौरान कारोबारी के घर से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। जिसके बाद कारोबारी गौरी शंकर सहनी मौके से भागने लगा, जिसे बिस्फी पुलिस के दल बल ने धर दबोच लिया।

बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नवरत्न टोल में घर से शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एएसआई उदय सिंह, सुरेश चौधरी सहित दल बल के द्वारा छापेमारी की गई। जहाँ से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

महामारी के समय में भी डॉक्टर सरकारी अस्पताल से लापता :- फैयाज अहमद

मधुबनी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिशा-निर्देश के आलोक में राजद ने पूरे सूबे में कोविड केअर सेन्टर खोल, करने लगे लोगों की मदद। इसी क्रम में मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं में पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित से बचाव को लेकर डाक्टरों की उचित सलाह मास्क, सैनिटाइजर एवं कुछ आवश्यक दवाएं कई पंचायतों में शिविर लगाकर लोगो के बीच वितरण कर रहे हैं।

आज रविवार को खंगरैठा उच्च विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर लोगो के बीच फेस मास्क, सैनिटाइजर दवाइयां सैकड़ो लोगो के बीच वितरण किया। इस मौके पर राजद के पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में सरकार द्वारा विमार लोगों को जैसे तैसे भगवान भरोसे छोर दिए हैं। पूर्व विधायक श्री अहमद ने साफ लब्जो में कहा कि सरकारी अस्पताल तो स्वयं बीमार है।

रोगी की देखभाल कौन करेगा? इस महामारी में भी डॉक्टर सरकारी अस्पताल से लापता रहते हैं, जिसे कोई देखने वाला नही हैं। राजद हमेशा गरीब गुरबों की आवाज बनी रही है, एवं भविष्य में भी वह जनता की आवाज बनी रहेगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव, ग्रीश यादव, पान सरकार यादव, राजीव यादव, अरुण यादव, मोहन यादव सहित आमजन लोग उपस्थित थे।

60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराबी माफिया गिरफ्तार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी के पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सोंहास गांव से एक शराबी माफिया को पतौना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोच लिया गया। इस बाबत पतौना थाना प्रभारी बिजय पासवान ने बताया कि सोंहास गांव निवासी शराब माफिया प्रमोद कुमार सोंहास पंचबिघवा मैदान के पास अपने कंधे पर रख शराब ले जाया जा रहा था, जिस दौरान दिवा गस्ती में पुलिस को गुप्त सूचना मिली।

जिसके आधार पर पुलिस ने शराब माफिया को पीछा किया, पर पुलिस को देख शराब कारोबारी भागने लगा। इस दौरान पतौना थाना के एसआई मोहम्मद हारुन, एएसआई माया शंकर उपाध्याय, उमेश पांडे सहित दल बल ने शराब कारोबारी को धर दबोचा लिया एवं न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट