ब्लैक फंगस से निपटने के लिए दवा का स्टॉक खत्म, करना होगा 2 दिन इंतजार
पटना : बिहार में कोरोना महामारी के बाद अपना पांव तेजी आई पसार रही ब्लैक फंगस का कहर भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इस बीच राज्य में इस बीमारी से ठीक होने के लिए उपयोग होने वाली दवाई की स्टॉक भी समाप्त हो गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमण से ठीक है मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण बहुत तेजी से देखने को मिल रहे। वहीं इस बीमारी से निजात पाने के लिए उपयोग में काम आने वाले लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिम बी इंजेक्शन के लिए अब अस्पतालों को इंतजार करना होगा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को इस इंजेक्शन के 500 वायल बचे हुए थे जिसे सिविल सर्जन और तीन अस्पतालों को अलॉट कर दिया गया। जिसके बाद औषधि नियंत्रण विभाग का कहना है कि इंजेक्शन के लिए रिमाइंड भेज दी गई है और नया स्टॉक सोमवार तक मिलने की उम्मीद है।
मालूम हो कि राज्य में अबतक इस बीमारी के 400 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं और वहीं करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को बिहार में 21 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। बहरहाल, देखने वाली बात यह है कि राज्य सरकार जहां एक तरफ कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है साथ ही हर इलाके में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कह रही है वैसे में कोरोना से ठीक हुए मरीजों में तेजी से फैल रहे इस ब्लैक फंगस नामक महामारी से निपटने के लिए हो रही दवा की किल्लत से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसे में राज्य सरकार क्या कदम उठाती है।