पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एकदिवसीय सामुहिक उपवास, रोड मार्च निकाला किया गया प्रदर्शन
मधुबनी : पिछले महीने हुए जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तारी के बाद से ही जाप कार्यकर्ता लगातार ही सिस्टम की कमियों को उजागर एवं अपने नेता की रिहाई के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शन कर आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में आज पूरे राज्य सहित मधुबनी में जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक एकदिवसीय उपवास रखा, एवं पार्टी कार्यालय से मधुबनी समाहरणालय तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने नितीश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब-जब आप जुल्म करेंगे, हमारा संघर्ष बढ़ेगा, हमारी आवाज बुलंद होगी। आप एक पप्पू यादव को जेल में डालेंगे, तो सैकड़ों पप्पू यादव खड़े हो जाएंगे। आपके सिस्टम की खामियों को उजागर करने वाले जनता की मदद करने वाले बिहार के बेटे को आपने साजिश ओर षडयंत्र से जो जेल भेजने का कार्य किया है, वो आपकी मानसिकता को दर्शाता है। हमारा संघर्ष पप्पू यादव को जेल से बाहर निकलने तक चलता रहेगा। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के दर्जनों नेता एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयनगर थाना परिसर में किया गया पौधारोपण
मधुबनी : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मधुबनी जिले के जयनगर थाना परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा पौधारोपण किया। इस अवसर पर जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना सभी लोगों का धर्म है। पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा तो आम जीवन पर कोई खतरा नहीं रहेगा। मानव जीवन के लिए पर्यावरण का महत्व काफी अधिक है।
पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को अपने हाथ से एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए, ताकि वह पेड़ बने और उससे आमलोगों को लाभ मिले। बता दे कि जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर 2 बर्ष पहले एक ग्रुप बनाया जिसका नाम मॉर्निंग वॉक ग्रुप है। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी।
ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए हर सप्ताह में रविवार को वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने 71वें सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं। आज जिस तरह से पर्यावरण में बेतहाशा प्रदुषण की वृद्धि हो रही है, उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत किया गया था। पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है, और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।
इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।
इस अवसर पर जयनगर के थाना अध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे, दीपक सिंह, संतोष कुमार शर्मा, लक्ष्मण यादव, नबल किशोर कुमार, प्रशांत झा, मोहम्मद सरफराज, अनुराग गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मॉर्निंग वॉक ग्रुप, जयनगर के इस नेक कार्य की चर्चा चारों तरफ सुनने को मिल रही है। हमें इस मुहिम से सिख लेकर अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास कर अमल में लाना चाहिए।
मलमल दक्षिण पंचायत विकास कोसों दूर, जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीण
मधुबनी : जिला के कलुआही प्रखंड क्षेत्र के मलमल दक्षिण पंचायत के मुखिया कुंभकरण कि नींद सो रहे हैं। वार्ड नंबर-4 और वार्ड नंबर-9 में निकास ना होने के कारण जलजमाव की समस्या से लोगों का जीना हुआ मुहाल। आपको बता दूं लगभग 10 सालों से यहां जलजमाव की समस्या रहती है। कई बार यहां के ग्रामीणों ने नाला निर्माण कार्य के लिए लिखित आवेदन वीडियो सीओ को दिया।
ग्रामिणों ने बताया के यहां 4 से 5 बार बीडीओ सीओ और यहां के मुखिया यहां आ चुके है। और आश्वासन देकर चले गए यहां के लोग पिछले 10 सालों से झूठे आश्वासन पर ही जी रहे हैं। कई बार रोड भी जाम किया गया लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है के कोरोणा काल में अपने घर पर रहे और स्वस्थ रहें, लेकिन लोग अपने घरों में कैसे रहे यहां कि सड़कों पर गलियों में यहां तक कि आंगन में पानी भरा हुआ है।
पानी सड़ जाने की वजह से बदबू आ रही है, कभी सांप कभी बिच्छू कभी कोई कीड़ा घर में रेंग रहा है। लॉक डाउन से वैसे ही लोगो की कमर तोड़ रखी है, ऊपर से उस पर यह सितम। लोग जाएं भी तो कहां जाएं। बाहर कोरोना वायरस का खतरा और घर में पानी सड़ जाने की वजह से महामारी फैलने डर। ग्रामिणो का कहना है कि अब तो राम भरोसे ही हम लोग जी रहे हैं।
किसान आन्दोलन के समर्थन में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी ने तीनों कृषि कानूनों को सार्वजनिक रूप से जलाया
मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी, जयनगर देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बाजार समिति गेट, जयनगर के सामने तीनों कृषि कानून की प्रतियां जलाने का कार्यक्रम देशव्यापी कार्यक्रम के तहत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता राम जी यादव ने की कार्यक्रम में डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, कुमार राणा प्रताप सिंह, कन्हैया कुमार चौधरी, एसएफआई प्रभारी रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन यादव, आत्मा राम यादव, शिवनाथ यादव, राजेन्द्र बनरैत, रत्नेश्वर प्रसाद, रुद्र नारायण यादव के अलावे अन्य लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून वापस नहीं लिया जाएगा तो जयनगर में भी आंदोलन तेज रफ्तार से जारी किया जाएगा।
वक्ताओं ने किसान विरोधी, कृषि विरोधी तीनों कृषि कानून क्या है उसके बारे में जानकारी दी :-
1) कृषि उपज वाणिज्य, व्यापार (संवर्धन व सुबिधा) कानून, 2020 एवं सरकारी मंडी के बाहर निजी मंडी खोलने के लिए, जहाँ एमएसपी पर खरीद की कोई बंदिश नहीं होगी।
2) मूल्य आश्वासन (बंदोबस्ती एवं संरक्षण) कृषि सेवा कानून, 2020 एवं ठेका खेती का रास्ता साफ करने के लिए।
3) आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन) 2020, जमाखोरी की नियंत्रण मुक्त खुली छूट देने के लिए।
4) प्रस्तावित बिजली बिल 2020 एवं बिजली के सम्पूर्ण निजीकरण करने और सबसिडी को समाप्त करने के लिए रास्ता साफ करने के लिए।
ऊपर के दोनों कानून, खेती में कारपोरेट्स और बड़े जमाखोरों को प्रवेश देकर मोनोपोली/एकाधिकार कायम करने, किसानों की जमीन उनके हवाले करने के लिए रास्ता साफ करने के लिए।
कानून 1 )और 2) को लागू करने में अगर किसानों और बड़े जमाखोरों, कारपोरेट्स के बीच कोई विवाद होगा तो मामला सिविल कोर्ट में नहीं जाएगा, एसडीएम/एसडीओ स्तर पर हीं फैसला हो जाएगा। इस मौके पर दर्जनों किसान नेता एवं किसान मौजूद रहे।
मधुबनी में फाइनेंस कंपनी लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूटी गई राशि एवं अन्य सामान बरामद
मधुबनी : ज़िला के खजौली थाना क्षेत्र के एकडारा कोसी नहर पुल के निकट एक निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के साथ की गई लूटपाट की घटना का स्थानीय थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूटी गई राशि एवं अन्य सामान बरामद कर ली है। घटना में प्रयुक्त दो बाइक तथा संलिप्त दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए खजौली अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश्वर राम ने बताया कि एलएण्डटी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के साथ एकडारा कोसी नहर पुल के पास दो जून की शाम को घटित लूटपाट की घटना का पुलिस ने तीन दिनों के अन्दर पर्दाफाश कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं लूटी गई 1,44200 रुपये में 103000 रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, लूटी गई दो बैग, दो मोबाइल सहित सभी सामान बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़ गांव निवासी बौएलाल यादव उर्फ भालू मास्टर के पुत्र अजीत यादव एवं कामेश्वर यादव के पुत्र भोला यादव के रुप में हुई है। उन्होंने कहा कि भोला यादव का आपराधिक इतिहास है। उनके विरुद्ध राजनगर एवं जयनगर थाना में लूटपाट का एक एक मामला पूर्व से दर्ज है।
उन्होंने इस लूट कांड का पर्दाफाश करने वाले खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई इन्द्रदेव सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा किये जाने की बात कही। इस मौके पर बीएमपी रामदीप कुमार, श्रीराम कुमार, तकनीकी सेल के सुरेश कुमार, शत्रुघ्न पासवान भी मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट