रात भर होती रही झमाझम बारिश, शहर की स्थिति बनी नारकीय
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में गुरुवार शाम से हो रही झमाझम बारिश की वजह से पुरे शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी| आरा नगर निगम ने कई जगह नाले की उडाई कर कीचड़ सड़क पर छोड़ दिया जिससे स्थति और भी भयावह हो गयी है| शहर की की वो सभी सड़कें जानलेवा हो गई हैं, जिसे खोदकर छोड़ दिया गया है.गड्ढों में पानी भर गया है और गाड़ियां फंस जा रही हैं. आरा रेलवे स्टेशन के पास एक गड्ढे में दस चक्का तर्कुक के फस जाने की वजह से गाड़ियों के परिचाल पर बुरा असर पडा है।
जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले इलाकों ने बाबु बाज़ार, मीर गंज, शीश महल चौक, महावीर टोला, पकड़ी, कतीरा, बाज़ार समिति की स्थति अभी भी दयनीय बनी हुयी है| शहर के निचले इलाकों की स्थिति कुछ ज्यादा ही भयानक है। लोग अपने घरों में रहने को विवश है| दुकानों में पानी घुस गया है| नगर निगम का दावा है कि पानी रुकते ही इन इलाकों से पानी निकाल दिया जाएगा।
आरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट काल में तूफान या भारी बारिश से किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए गए हैं। अगर रात में सूचना मिलेगी तो टीम सुबह का इंतजार नहीं करेगी। उसी समय समस्या को दूर किया जाएगा। हर वार्ड के सफाई निरीक्षक को अलर्ट रहने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि वार्डों में जर्जर घरों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
पुरे शहर में नल जल योजना के तहत खोदे गए गड्ढों ने मुसीबत और भी बढ़ा दी है पर भोजपुर जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है| नालों की ठीक से उधाई नहीं होने से पुरे शहर में नालों का पानी सडकों पर बह रहा है और उससे बदबू निकल रही है जो बिमारी का घर है| अगर प्रशासन ने तुरंत इनकी सफाई नहीं करवाई तो कोरोना वायरस के अतिरिक्त कई गंभीर बिमारिओं से लोग ग्रसित हो सकते हैं|
मृतकों के आश्रितों को दी गयी मुआवजे की राशि
आरा : चरपोखरी के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में मारे गये चारों लोगों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया गया। गड़हनी के बनकट गांव निवासी टेंगरी मुसहर, पवना के पूजन राम और कलामुद्दीन के परिजनों को विधायक मनोज मंजिल, मुखिया मंटू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में आपदा के तहत चार लाख और पारिवारिक लाभ की 20 हजार की राशि का चेक दिया गया।
जबकि मुखिया मंटू सिंह द्वारा अंत्योष्टि के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिये गये। जबकि पहरपुर के रहने वाला मोती मुसहर के परिजनों को गड़हनी सीओ द्वारा चार लाख और बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ की 20 हजार क चेक दी गयी। गुरुवार को शादी समारोह में मांगलिक धुन बजाकर लौट रहे बैंड पार्टी के करीब एक दर्जन सदस्य एक साथ हादसे के शिकार हो गये। इसमें चार की जान भी चली गयी।
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
आरा : भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी अंतर्गत नंदलाल के डेरा गांव में गुरुवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक नंदलाल के डेरा गांव निवासी रामजनम यादव का 40 वर्षीय पुत्र विशुन यादव है।कर्नामेपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि विशुन यादव अपने घर से खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में पहले से बिजली के टूटे तार की चपेट में आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
भोजपुर के सिकरहटा थानान्तर्गत रन्नी गांव में आज दोपहर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक रन्नी गांव निवासी स्व.शंभू सिंह उर्फ निवासी सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राज कुमार सिंह उर्फ भूलन सिंह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर वह दलान से घर आ रहा था। इसी बीच ऊपर से बिजली का तार टूट कर उस पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब पार्टी मनाने में पार्षद समेत 16 भेजे गये जेल, 17 के विरुद्ध प्राथमिकी
आरा : भोजपुर मुख्यालय आरा में शराब पार्टी मामले में टाउन थाना की दारोगा नीता कुमारी के बयान पर पार्षद और पार्षद पति समेत कुल 17 लोगों पर उत्पाद अधिनियम, आर्म्स एक्ट और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने सहित अन्य धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में गिरफ्तार पार्षद और पार्षद पति समेत 16 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
शराब पार्टी मनाने में गिरफ्तार सभी की आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी और कोर्ट में पेश किया गया। मेडिकल जांच के दौरान चार लोगों राज कुमार, दिलीप रजक, प्रभु दयाल पासवान और अजय कुमार की शराब पीने की पुष्टि हुई है। बता दें कि बुधवार की देर शाम शराब पार्टी मनाये जाने की सूचना पर एसपी राकेश कुमार दूबे के निर्देश पर भलुहीपुर स्थित वार्ड पार्षद हिमांशु सिन्हा के आवास पर छापेमारी की गयी थी। उस दौरान शराब पार्टी मनाते पार्षद, उनके भाई और कुछ पार्षद पति सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि एक पूर्व पार्षद भाग निकले थे।
वहीं छापेमारी के दौरान एक राइफल, 133 गोलियां, साढ़े सात लाख रुपये नगद, 15 मोबाइल, खाली और भरी शराब की कुछ बोतलें भी मिली थी। शराब पार्टी के दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी में भी वार्ड पार्षद पर शिकंजा कस गया है। इस मामले की जांच अब आयकर विभाग करेगी। इसे ले एसपी के निर्देश पर आयकर विभाग को पत्र भेजा गया है। एसपी राकेश कुमार दूबे के अनुसार आयकर विभाग कैश के स्रोत सहित अन्य बिंदुओं की जांच करेगी।
आयकर विभाग की टीम यह भी पता करेगी कि आखिर इतनी बड़ी रकम क्यों रखी गयी थी? उन्होंने बताया कि जब्त हथियार की भी जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पार्षद हिमांशु सिन्हा की गैस की एजेंसी है। जब्त पैसे उनकी एजेंसी की होने की चर्चा चल रही है।
महिला की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में गुरुवार की देर रात एक महिला की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गयी। उसका शव घर के आंगन में ही पड़ा मिला। सुबह कुछ लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। शाहपुर पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया|
मृतिका शाहपुर थानान्तर्गत भरौली गांव निवासी विनोद चौधरी की पत्नी रेणु देवी बताई जा रही है। शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि मृतिका का पति विनोद चौधरी विदेश गया हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है\ जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा| घटना के कारण का अभी तक पता नही चल पाया है|
कोरोना काल में मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी को अस्पताल जाने पर रोकना लगाना लोकतंत्र की हत्या करना है:- भाई दिनेश
आरा : पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी भाई दिनेश ने कहा कि कोरोना काल में मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी को अस्पताल जाने पर रोकना लगाना लोकतंत्र की हत्या करना है| मुख्यमंत्री अपने आदेश को वापस लेकर जिला प्रभारी मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी को जिला मे रहकर उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल को सुदृढ़ करने का निर्देश नही जारी करेंगे तो मैं लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी के प्रतिमा स्थल से मुख्य मंत्री हाउस तक क्रांति मार्च करूँगा और आपके आवास के सामने धरना पर बैठूंगा।
भाई दिनेश ने कहा कि जब जनता दुख मे हो, आम आदमी आक्सिजन, बेड, दवा के अभाव में दम तोड़ते हो, उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण जनता का इलाज का कोई ब्यवस्था न हो उस स्थिति मे जनता द्वरा चुने गए जन प्रतिनिधि अपने लोकतंत्र के मालिक को देखने न जाय, स्वयम देश के प्रधान मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री घर मे बैठ जाय, मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता को अस्पताल जाने से एक जनता के द्वरा चुनी हुई सरकार द्वरा रोक लगाने के लिए पत्र जारी किया जाता हो यह लोकतंत्र की हत्या है, जन प्रतिनिधि का मौलिक अधिकार का हनन है l
भाई दिनेश ने कहा की बिहार सरकार अपने जिला प्रभारी मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी को अपने क्षेत्र मे रह कर गावो मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, राजकीय अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल को सुदृढ़ करने का निर्देश देl भाई दिनेश ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आप माननीय मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी को अस्पताल जाने से रोक लगाने वाले निर्देश को वापस नही लेंगे तो मैं पटना गाँधी मैदान के कोने पर स्थिति लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी के आदम कद प्रतिमा से क्रांति मार्च निकाल कर आपके आवास पर आऊंगा और वही धरना पर बैठूंगाl
भाष्कर मिश्र कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन नियुक्त
आरा : भाष्कर मिश्र को भोजपुर जिला कांग्रेस समिति के विचार विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है| डॉ शशि कुमार सिंह, चेयरमैन, बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति विचार विभाग ने अपने पत्रांक 0149/21 दिनांक मई 26, 2021 के द्वारा भाष्कर मिश्र को भोजपुर जिला कांग्रेस समिति के विचार विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है|
इनकी नियुक्ति से कांग्रेस जनों में हर्ष फ़ैल गया तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाष्कर मिश्र की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति से कांग्रेस और भी मज़बूत होगी| उनलोगों ने आशा व्यक्त की है कि ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं उनके नेता राजीव गाँधी को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
भोजपुर जिलाधिकारी ने वरिश से हुए नुकसान पर दिए निर्देश
आरा : भोजपुर जिलाधिकारी ने पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश एवं तेज हवाओं के कारण हुये नुक्सान के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की एवं कई निदेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तेज बारिश एवं हवाओं के कारण पीपापुल को खोल दिया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरा को निदेश दिया कि पुल के दोनों छोरों पर चैकीदार की प्रतिनियुक्ति करेंग। पुल के बंद होने से नावों से लोगों का आवागमन संभव है। अतएव नावों के परिचालन निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों के साथ न किया जाय, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करें।
आरा सदर अंचल में सनदिया एवं अगरसंडा ग्राम में घरों पर पेड़ गिर जाने से कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गये है। अंचलाधिकारी, आरा सदर को निदेश दिया कि मुआवजा के भुगतान हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें। जगदीशपुर प्रखंड में विचलाजंगल महाल पंचायत में मिट्टी की दीवाल गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। बभनिआव पंचायत में एक घर गिर गया है। दलीपपुर पंचायत में एक भैंस की मृत्यु हो गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि अविलंब आपदा में हुई क्षति के मुआवजा के भुगतान हेतु अविलंब कार्रवाई करें।
पीरो प्रखंड के तीन पंचायतों में घर गिरने की सूचना प्राप्त है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो पूरी जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार मुआवजे के भुगतान के लिए कार्रवाई करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को क्षति का आकलन करने का निदेश दिया। बारिश एवं तेज हवाओं के कारण सामुदायिक रसोई में बुनियादी सुविधायें संभवतः अव्यवस्थित हो गयी होगी, सभी अंचलाधिकारी इसकी जांच कर व्यवस्थाओं को सही करायें।
जिला प्रशासन कोविद संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयासरत
आरा : कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ।इसके लिए सैंपल की जांच एवं टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । इसमें लोगो की सुविधा के लिए चलंत जांच टीम भी भेजी गई है। साथ ही टीका एक्सप्रेस भी रवाना किया जा चुका है। आज सुबह की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2611 सैंपल की जांच की गई जिसमें 11 पॉजीटिव केस मिले हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 244 हो गई जो कल तक 253 थी। कोविद हेल्थ केयर सेंटर में 14 जबकि आइसोलेशन सेंटर में 2 एवं होम आइसोलेशन में 237 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटा में 14 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जाने के लिए दिसचार्ज किए गए हैं।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट