जिले के सभी प्रखंडों में की गई टीका एक्सप्रेस की शुरूआत
छपरा : वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। इसी कड़ी में विभाग ने अच्छी पहल की शुरूआत की है। बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों टीका एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी। टीका एक्सप्रेस को प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है।
कोरोना जैसी महामारी से स्थायी रूप से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें तेजी लाने के उद्देश्य से ज़िला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए 31 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जो जिले के सभी प्रखंडो के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने का काम करेगी। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सजग व तत्पर है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। जिससे कि जिले के सभी लोग खुद को सुरक्षित रखते हुए परिवार को सुरक्षित रख सकें। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में बुधवार से पूरे जिले में कोविड-19 टीकाकरण अब आपके द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया है।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता :
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस (45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए) चलाने का निर्णय लिया गया है।
टीका एक्सप्रेस के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आसानी से अपने घर के पास ही कोरोना का टीका लगवाया जा सकता है। इससे ना सिर्फ लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी बल्कि वैक्सीनेशन अभियान में भी गति आएगी। जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा भी किया जा सकता है। इस अभियान के तहत खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चलंत वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। क्योंकि अभी भी कुछ वैसे भी लाभुक हैं जो किसी कारणवश टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं या कोई साधन नही है तो उनके लिए यह टीकाकरण वाहन मिल का पत्थर साबित होगा।
जीविका व जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग :
गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका एवं जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
प्रतिदिन 200 लाभार्थियों का होगा टीकाकरण :
सिविल सर्जन ने कहा कि प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनत्तम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। निर्धारित सत्रों की कोविन पोर्टल पर मैपिंग आवश्यक सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकरी को उपलब्ध कराई जायेगी।चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 8 बजे से संचालित किया जायेगा। चलन्त टीकाकरण के संचालन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य संचालित किया जायेगा तथा उपलब्ध फार्मासिस्ट द्वारा लाभार्थियों ( 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग) का कोविन पोर्टल पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुये टीकाकरण किया जायेगा। आरबीएसके के फार्मासिस्ट को पूर्व में लैपटॉप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया : धर्मेन्द्र कु० रस्तोगी
छपरा : स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय स्तर के सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो या नमक सत्याग्रह आंदोलन हो सभी में सारण जिला अग्रणी भूमिका में रहा है। हो भी क्यों नहीं यहां की धरा ही वैसी है। जहां देश के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर कई छोटे बड़े कई क्रांतिकारी नेताओं ने जन्म लिया है। उन्हीं सब में एक है महान स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी जिनका पैतृक गांव मांझी प्रखंड का बरेजा गांव है जिसे वर्तमान में आदर्श ग्राम बरेजा के नाम से जाना जाता है।
उनके व्यक्तित्व व कृतित्व इसी से ज्ञात होता है कि गिरिश बाबा के आग्रह पर महात्मा गांधी, संत बिनोबा भावे व पंडित नेहरू आदि ने यहां की पावन धरती को नमन कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में युवाओं के अंदर जोश भरने व मार्गदर्शन करने का काम किया था। आजादी की लड़ाई में मांझी के वीरों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। इसी वीरता को याद करते हुए उनके परिवार में भी समाज सेवा की भावना बनी रहती है।
बरेजा गांव में आयोजित पंडित गिरीश तिवारी के पौत्र व छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण चंद्र तिवारी व ममता तिवारी की एकलौती सुपुत्री मोनालिसा की शादी समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से एक अनोखी पहल देखने को मिली हैं। शादी में दुल्हन व उनके परिजनों के हाथो शगुन के तौर पर फलदार पेड़ लगाकर किया गया हैं। सोमवार को बरेजा गांव निवासी मोनालिसा की शादी सिवान जिले के लक्ष्मीपुर स्थित आंदर ढाला निवासी पुष्पेश के साथ संपन्न हुई हैं। शादी समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से शामिल पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने दुल्हन व उनके परिजनों के हाथो एक-एक फलदार पौधा लगवाया गया हैं।
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि आज प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण से गांव में भी रहना मुश्किल हो सकता है। शहर के लोग तो आज भी दूषित प्रदूषण के कारण स्वच्छ सांस लेने में भी मास्क का प्रयोग कर रहे है। हमें अपने चारों ओर पर्यावरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना है। हम लोग बेटियों की शादी में जरूरत के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं को देने का काम करते हैं। लेकिन आज हम सभी के लिए सांसारिक सुखों के साथ पर्यावरण में शुद्धता रखना भी जरूरी है। प्रवीण चंद्र तिवारी, ममता तिवारी, मोनालिसा, राहुल कुमार तिवारी के साथ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी के द्वारा संयुक्त रूप से फलदार पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस पुनीत अवसर पर वृक्षारोपण कार्य कि प्रशंसा की साथ ही अधिवक्ता पुत्री को आशीर्वाद भी दिया। शादी में अनूठी पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं और कई लोगों ने इस पहल को अपनाने की बात कही हैं। उन्होंने अन्य लोगो को भी गांव में जाकर पौधा लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील की।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रो० फारूक अली ने किए महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण
छपरा : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रोफेसर फारूक अली, कुलपती ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किए और कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है।
महात्मा बुद्ध के अपरिग्रह सिद्धांत के विषय मे माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने बताया कि जिसको संग्रह ना करने की आदत आ गई, तो समझ लीजिए कि उसके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया। महात्मा बुद्ध ने अपने व्यवहार से तत्कालीन समाज को जोड़कर ना केवल अपने देश, अपितु अन्य कई देशों मे बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया।
क्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी प्रयासरत
छपरा : छपरा में चिकित्सकीय उपयोग के लिए ऑक्सिजन सयंत्र की स्थापना का सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है। संयंत्र की स्थापना वाले राज्य के दस जिला मुख्यालयों में सारण का भी स्थान है। इस आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी प्रयासरत थे। सारण में 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सिजन प्लांट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजशन (डीआरडीओ) द्वारा लगाया जायेगा।
सांसद रुडी ने बताया कि जानकारी मिली है कि अति शीघ्र शुरू होने वाले संयंत्र की स्थापना के लिए आक्सीजन प्लांट के कल पुर्जे शीघ्र छपरा पहुंच जायेंगे। बिहार सरकार द्वारा भूमि के चिन्हांकन के पश्चात डीआरडीओ द्वारा इस संयंत्र की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही प्लांट का सिविल कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
दिनांक 9 मई 2021 को स्वास्थ्य सचिव को प्रेषित अपने पत्र में सांसद रूडी ने जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट न लगाये जाने पर सवाल उठाया था। उन्होनं अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा था कि जीवन रक्षक ऑक्सिजन के संयंत्र जिला मुख्यालयों को न देकर अनुमंडल में लगाया जा रहा है, इसका क्या औचित्य है? उन्होंने मांग की थी कि जिला मुख्यालयों में संयंत्र की स्थापना के लिए त्वरित कार्रवाई की जाय। इस संदर्भ में सांसद ने बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेष भूषण से बात भी की थी। विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेष भूषण वर्ष 1998 से 1999 तक छपरा के जिलाधिकारी भी रह चुके है।
गत दिनों कोविड 19 से पीड़ितों के इलाज के दौरान ऑक्सिजन की काफी मांग थी। इसकी किल्लत भी हुई जिसको देखते हुए विदेश से भी ऑक्सिजन और ऑक्सिज कंसंट्रेटर का आयात करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल ऑक्सिजन के मामले में देश को स्वावलंबी बनाने के लिए देश के विभिन्न नगरों में ऑक्सिजन प्लांट और उत्पादन इकाई बनाने का निर्णय लिया।
बिहार के दस जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट लगाया जायेगा जिसमें एक प्लांट सारण सांसद रुडी के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल के परिसर में लगाया जा रहा है। 150 बेड की क्षमता के साथ इस ऑक्सिजन प्लांट से इस अस्पताल के रोगियों के अलावा जिले के अन्य अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से ऑक्सिजन की सप्लाई हो सकेगी। उक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया अपने सुझाव एवं समस्या
छपरा : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिहार प्रदेश के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सारण प्रमंडल और संपूर्ण बिहार के कैट प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी को व्यापारियों ने अपने सुझाव एवं समस्या के बारे में बताया। लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को हो रही समस्या को लेकर उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। विभिन्न जिला के प्रतिनिधियों ने समस्याओं के साथ-साथ सुझाव दीजिए।
प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि कोरोना काल में और वैक्सीन आने के बाद कार्यपालक सहायको के द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस महामारी में कार्य के उपरांत उनकी नौकरी पक्की की जाए। वहीं ब्लॉक मॉनिटरी वेल में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया जाए। टीकाकरण के दौरान एएनएम दीदियों के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्हें कम से कम 3 महीने का वेतन बोनस के रूप में दिया जाए।
वरुण प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हमारे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की हर समस्या और हर आपदा से निपटने के लिए सड़क पर खड़े रहकर लोगों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर शेड की व्यवस्था की जाए एवं चलंत शौचालय, भोजन एवं पानी की व्यवस्था की जाय। अपने परिवार से देश हित में लोगों की सच्ची सेवा पुलिसकर्मी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को दलित बस्ती में जागरूकता लाई जाए जिससे वहां के लोग भी टीका प्राप्त कर सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, विकास बाबा, राशिद रिजवी, राजीव कुमार, ऋषभ सिंह, जयराम, मंथन कुमार आदि शामिल थे।
जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लॉक डाउन के कारण वर्चुअल मीटिंग
छपराः भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के साथ कोरोना काल मे सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लॉक डाउन के कारण वर्चुअल मीटिंग हुआ। वर्चुअल बैठक का संचालन बिहार भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता अनिल सिंह द्वारा किया गया।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का बारी बारी से बिचार लिया।
सबसे पहले बैठक को बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच कुछ प्रस्ताव रखा गया, जो निम्न है (1) गांव में ज्यादा से ज्यादा कोरोना का टेस्ट कराने कैम्प लगाया जाय।(2) सरकार द्वारा पंचायतों में मास्क वितरण की निगरानी करना। (3) कोरोना के वैक्सीन लेने के लिय जनता को जागरूक करना। (4) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा मई माह एवं जून माह में जनवितरण कार्डधारी में दी जाने वाली फ्री राशन का सही रूप से वितरण होना। उसकी चिंता करना।
सभी प्रस्ताव सुनने के बाद छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ग्रामीण इलाकों में हो या शहरी क्षेत्र हो जहा कोरोना का टेस्ट का कैम्प लगाना हो हमे लिस्ट बनाकर दे दिया जाय, हम उस जगह पर कैम्प लगवाने का प्रयास करेंगे। स्थानीय विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा मई एवं जून महीना का प्रति यूनिट 5 kg फ्री मिलने वाली राशन की कार्यकर्ताओ द्वारा निगरानी कि जाय, ताकि गरीबो को मिलने वाली राशन की हकमारी नही हो सके। अगर जहाँ गड़बड़ी हो रहा है उसको रोका जाय।
सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना पर कार्यकर्ता पैनी नजर रखे गरबरी पाए जाने वाले को हर सम्भव रोका जाय। छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा छपरा के जिला स्कूल में सरकार द्वारा सामुदायिक किचेन, रिविलगंज में भी सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है, सदर अस्पताल में कोरोना रोगी के साथ रहने वालों के लिये फ्री किचेन में खाना की व्यवस्था चल रहा है,इसकी जानकारी लोगो के बीच होनी चाहिये।
किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह ने कहा कि आगामी 1 जून से किसान को खरीफ फसल के बीज वितरण होगी, कृषि समन्यवक से संपर्क कर किसानों को समय पर बीज का वितरण कराया जाय। ताकि किसान समय पर बीच ले सके। वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि ने कहा कि छपरा के कार्यकर्ताओं का मजबूत टीम है सभी मिलकर इस कोरोना में जनता को मदद कर रहे है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
भर्चुअल बैठक का कंट्रोलर के रूप में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज सिंह ने किया, भाजपा जिला मंत्री सत्यानंन्द सिंह ने कहा कि नगर निगम के अन्तर्गत 8000 नए राशन कार्ड बन रहा है। सभी कार्यकर्ता के माध्यम से जनता को जानकारी दिया जाय ताकि गरीब अपना राशन कार्ड का आवेदन दे सके। नगर निगम के पूर्व उप मेयर पति राजेश नाथ प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल एवं भिखारी चौक के बीच कोरोना वैक्सीन का सेंटर होनी चाहिये ताकि लोगो को वैक्सीन लेने के लिये दूर नही जाना पड़े।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्धेन्दु शेखर, आदित्य सिंह, जिला किसान मोर्चा के जिला मंत्री ददन सिंह, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिंकू कुमार, रिविलगंज मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, मंडल उपाध्यक्ष सुशांत कु, रिविलगंज मण्डल महामंत्री विनोद सिंह, छपरा भाजपा नगर मण्डल केअति पिछड़ा मंच के संयोजक शत्रुध्न चौधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रणजीत तिवारी, सिताबदियारा के भोला सिंह, मनोज कु, रिविलगंज आई टी सेल के संयोजक सौरभ कुमार, रिविलगंज नगर भाजपा के मंत्री जितेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कौशल किशोर सिंह ने किया।
गाड़ीयों पर लगा सरकार का पुतला दहन कर मनाया गया काला दिवस
सारण : आज सम्पूर्ण किसान और देशवासी कोऱना गाइड लाइन का पालन करते हुए जो जहां है वहीं से काले झण्डे अपने अपने घरों पर अपनी अपनी गाड़ीयों पर लगा वो सरकार का पुतला दहन कर सफल काला दिवस मनाये जाने पर मैं शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व झारखंड-बिहार प्रदेश प्रभारी आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हुए बहुत बहुत ढ़ेरों सारी हार्दिक बधाई धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं और आप सभी को ये भी बताते चलें कि भाईयों हम सभी किसान है या हम सभी का सम्बन्ध कहीं न कहीं किसानी से है जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन ,किसानी व किसानों से सम्बंध रखने वाले तमाम व्यवसाय और रोटी कपड़ा और मकान हम सभी की प्राथमिकता में सबसे पहला स्थान रखता है और इसमें भी सबसे पहली रोटी ही है।
दूसरे स्थान शरीर को ढकने वाला कपड़ा भी कृषि उत्पादों से ही बनता और रही बात मकान की तो इसमें लगने वाले सारी चीजों का सम्बन्ध भी हमारी मिट्टी से ही है तो आप सभी इस सर जमीं के सही रखवाले अन्नदाता किसान भाइयों और विगत 6 माह से चल रहे किसान आंदोलन जो सिर्फ किसानी बचाने के लिए नहीं बल्कि बिखरते व बिकते हुए लोकतंत्र और बड़े बड़े उद्योगपतियों की तिजोरी में रोटी और वस्त्र को बड़े बड़े उद्योगपतियों की तिजोरी में बंद होने से बचाने के समर्थन में जो सभी किसान संगठनों ने एकता का परिचय दिया है और साथ में जो भी अन्य दलों व सत्ताधारी दल के लोग जो भी जो समय-समय पर अपने इस्तीफे व अंदरखाने से जो मानसिक समर्थन देने का जो कार्य किए। उन सभी लोगों को भी बहुत बहुत साधुवाद, धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।
साथ ही मैं किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को भी साधुवाद, धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहना चाहता हूं कि मैं शैलेश कुमार गिरि झारखंड के किसानों की समस्यों और झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को संगठित व जागरूक करने के लिए झारखंड के दौरा करने की तिथि भी आगामी स्थिति विचार कर घोषित की जाएगी।