Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने दी जानकारी

पटना : बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद बेकाबू होते कोरोना के मामले में कमी देखी गई। कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने बिहार में अब 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दी है।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।

लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

इस लॉकडाउन को विस्तृत जानकारी कुछ देर में सामने आएगी। उम्मीद की जा रही है कि संभवतः कुछ छूट दी जाए।