बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, केंद्र के गाइडलाइन के अनुसार होगा इलाज

0

पटना : बिहार सरकार ने संक्रमण की बीमारी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक के बाद इसे महामारी घोषित किया गया। राज्य सरकार द्वारा महामारी घोषित किये जाने के बाद अब बिहार के सभी सरकारी हॉस्पिटल को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने का निर्देश दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि कोरोना की दूसरी लहार में प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना के मामले कम रहे हैं तो दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहब हैं। बीते दिन ब्लैक फंगस के 39 नए मामले सामने आए थे।

swatva

वहीं, प्रदेश भर में अब तक ब्लैक फंगस के 174 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। हालांकि, इस बीमारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। गंभीर लक्षण वाले रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, वहीं सामान्य लक्षण होने के बाद दवाई देकर उन्हें घर भेज दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here