ताऊ ते का असर, 4 घंटे की बारिश में जलमग्न हुई राजधानी

0

पटना : बिहार में एक तरफ कोरोना के साथ ब्लैक और व्हाइट फंगस ने हाहाकार मचा रखा है वहीं दूसरी अब राजधानी पटना में हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उभर गई है।

राजधानी पटना के गांधी मैदान, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के इलाके में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

swatva

मालूम हो कि बिहार में अभी मॉनसून का आना बाकी है।ऐसे में मात्र 4 घंटे की ही बारिश में पटना की स्थिति बद से बदतर हो गई है। राजधानी पटना के अमूमन इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक दिन की बारिश से जब यह हाल है तो आने वाले समय में पटना की क्या स्थिति होगी यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

जानकारी हो कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते कारण मानसून के बिना ही बारिश हो रही है। तूफान ताऊ ते ने कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात को डराने के बाद अब बिहार की ओर बढ़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, यह अब कमजोर पड़ता जा रहा है। जल्द ही इसके डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here