तेजस्वी ने सरकारी आवास में बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार से डॉक्टर की मांग

0

पटना : कोरोना महामारी के बीच लगातार सरकार पर हमला बोल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविंड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है।

जानकारी हो कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार में लोग ऑक्सीजन, बेड, और दवाई की कमी से मर रहें हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उसके बाद उनके द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए कहा गया था कि वे अपना सरकारी आवास कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हैं। और अब तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है।

swatva

तेजस्वी एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बेड लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन का इंतजाम भी किया जा चुका है और साथ ही साथ दवाएं भी मौजूद हैं केवल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के सामने मांग रखी है।

 

तेजस्वी ने ट्वीटर के जरिए कहा कि पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है।

सरकार टेक ऑवर करके इसे मरीजों के इलाज में लाए

तेजस्वी यादव ने कहा कि इसे लेकर हमने कई बार सरकार को चिट्ठी लिखी थी लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नही मिला। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम अपना सरकारी बंगला मरीजों के इलाज के लिए देना चाहते हैं। यह सरकारी बंगला है इसलिए सरकार से आग्रह है कि इसे टेक ऑवर करके इसे मरीजों के इलाज में लाए। जो जरूरत की चीजे होगी उसे उपलब्ध कराने के लिए हम सदैव तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here