Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 मई : आरा की मुख्य खबरें

बस-बाइक सवार टक्कर में पटना के युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के आरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-30 पर कोईलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया गांव के समीप रविवार की देर शाम बस ने बाइक सवार दो लोगो को रौंद दिया जिसमे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किशोर का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया।

पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मृतक पटना जिला के मनेर थानान्तर्गत गौरैया स्थान नीलकंठ टोला निवासी देवेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र बादल कुमार है। वही जख्मी किशोर उसी थाना क्षेत्र के ब्लॉक टाटा कॉलोनी निवासी चंद्रदेव राम का 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। मृतक पेशे से मजदूर था। मृतक व घायल दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते है।

मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह दोनों बाइक से कोईलवर थानान्तर्गत सकड्डी गांव में अपनी चचेरी बहन के यहां गये था। वापस घर लौटते समय कुल्हड़िया के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद कोईलवर थाना इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बादल कुमार ने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

स्कॉर्पियो एवं बाइक की टक्कर में बक्सर के युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के आरा-बक्सर एनएच-84 पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप दोपहर तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया। सूचना पर स्थानीय थाना घटनास्थल पहुँच क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

मृतक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थानान्तर्गत दसईया डेरा रघुपति डेरा (जवही दियारा) गांव निवासी संतोष पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। मृतक के परिजन ने बताया कि आज सुबह वह बाइक से पटना जा रहा था| इसी बीच बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

भोजपुर में ठुमके पर कोरोना

आरा : कोरोना संक्रमण की विस्‍फोटक रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में भले ही लॉकडाउन को मानने को कोई भी तैयार नहीं है| भोजपुर जिले में एक बारात में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे बार बाला के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें बार बाला तमंचे पर डिस्को करती नजर आ रही है।

भोजपुर में तमंचे पर बार बालाओं का नृत्य कोई नही बात नही है| अन्य शादी और पार्टी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. बता दें कि अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भोजपुर की एक शादी का है। बार बालाओं के ठुमके के साथ कोरोना गाइडलाइन को ताख पर रखने का सिलसिला भी लागातार जारी है।

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक बार बाला पिस्तौल लेकर डांस कर रही है। लोग भी झूम रहे हैं. किसी को सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ख्याल नहीं है। बारात में आये कुछ युवक हाथों में पिस्तौल लिए बेखौफ फायरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पहुंचते ही यह तेजी से वायरल होने लगा है।

दूसरे वीडियो में बार बाला अपने हाथ में पिस्तौल लेकर डांस कर रही है। साथ ही दर्शकों से पैसे भी बटोर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों वायरल वीडियो जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। पहला वीडियो नगर थाना के धनुपरा गांव का है। जबकि दूसरा वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना के भकुरा गांव का है। जिले के पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया. इस बीच तंमचे पर डिस्को की चर्चा शहर भर में हो रही है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट