17 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रशासन की विफलता! लॉकडाउन की जमकर उड़ रही धज्जियां, दुकानदार सील हटा खोल रहा दुकान

नवादा : जिले भर में रविवार से लॉकडाउन 2.0 का आगाज हुआ। लॉकडाउन के दूसरे चरण के दूसरे दिन बाजार में सरकारी पाबंदियों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। जिला मुख्यालय क्षेत्र के बाजार में 10 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहीं। दोपहर बाद तक शहर की सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। आलम यह रहा कि मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रही।

लोग लॉकडाउन के नियमों से बेपरवाह दिखे। किराना दुकान हो या फल-सब्जी की दुकान। कहीं भी सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा। दवा दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ती रही। इस बीच बाजार में कई प्रतिबंधित दुकानें भी खुली नजर आईं। अबकी बार लॉकडाउन में शटर डाउन कर खरीद-बिक्री का खेल जमकर चल रहा है।

swatva

दुकानों की सील तोड़ कारोबार है जारी :-

लॉकडाउन में दुकानदारों की मनमानी चरम पर हैं। स्थिति यह है कि जिन दुकानों को सील किया गया है, उसके दुकानदार भी सील तोड़कर दुकान खोलने में जुटे हैं। बावजूद प्रशासन सख्ती बरतने से बाज आ रहा है। हालांकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगी है। काफी हद तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

बावजूद लापरवाही किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है। नवादा के पड़ोसी जिले अब भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से जूझ रहे हैं। शेखपुरा, जमुई, लखिसराय, नालंदा और गया जैसे पड़ोसी जिलों में स्थिति अब भी गंभीर बनी है। ऐसे में पड़ोसी जिले से सीमा साझा करने वाले नवादा को सतर्कता बरतनी होगी।

सुबह में वाहनों की भरमार, नहीं होती कोई कार्रवाई :-

लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक जरूरी खाद्य सामग्री, फल-सब्जी, मांस-मछली की दुकान के अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यों को सम्पन्न किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे दोपहर तक का समय निर्धारित है। लेकिन देखा जाएं, तो शहर में इन पाबंदियों का कम ही असर देखने को मिल रहा है।

आवश्यक खरीदारी के दौरान बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ती है, जो निर्धारित अवधि के बाद भी बनी रहती है। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की भी अच्छी-खासी संख्या देखने को मिल जाती है। शहर के मेन रोड, गोला रोड, सब्जी मंडी, अस्पताल रोड सहित पार नवादा क्षेत्र में भी कमोबेश भीड़-भाड़ वाली स्थिति का नजारा रहता है।

ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा सहित बाईक का हो रहा परिचालन :-

राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, लॉकडाउन में बेवजह पैदल आवागमन पर भी प्रतिबंध है। लेकिन नवादा में इस नियम का कहीं पालन नहीं हो रहा। आलम यह है कि वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद भी सड़कों पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, निजी वाहन, बाइक की संख्या अनगिनत होती है। जिला प्रशासन के अधिकारी मात्र प्रजातंत्र चौक पर सख्ती बरतते हैं।

अन्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन की छूट रहती है। पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता। जिला परिवहन कार्यालय सिर्फ खानापूर्ति में जुटा है। कुल मिलाकर जिले में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन हल्की-फुल्की सख्ती कर अपने काम की इति श्री कर ले रहा है।

तीन कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखण्ड सीमा पर गोविंदपुर चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने चार पहिए वाहन में छिपाकर ले जा रहे विदेशी शराब को जप्त किया। इस क्रम में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि चार पहिया वाहन में छिपाकर विदेशी शराब ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में थाना एसआई सतीश कुमार को धरपकड़ के लिए लगाया गया। सतीश कुमार ने झारखंड की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन संख्या डब्ल्यूबी 72 एन 0712 को रुकवा कर तलाशी ली जिसमें छिपाकर रखे हुए 3 कार्टून में भरकर रखें विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना में लाकर गिनती के क्रम में इंपिरियल ब्लू कंपनी निर्मित विदेशी शराब 750ml का 48 पीस जो कुल मिलाकर 36 लीटर पाया गया।

वाहन को थाना में जप्त कर दोनों कारोबारी को हवालात में बंद कर दिया गया। कड़ी पूछताछ के क्रम मे एक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार तो दूसरा सुजीत कुमार दोनों झारखंड राज्य सतगांवा थाना के रहने वाले है। इसके साथ ही यह भी बताया कि विदेशी शराब झारखंड के मंझने से लोड कर हिसुआ ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत शराब कारोबारी एवं वाहन मालिक के विरुद्ध थाना में मामला को दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मारपीट कि घटना में महिला समेत छ: लोग घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौकियां पंचायत की बनझौरिया गांव में दर्दनाक घटना हुई। छ: वर्षीय बच्चा को जमीन पर पटक कर दाहिना पैर को तोड दिया गया। जिसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बच्चा का इलाज करवाने का शर्त के साथ 20 हजार जुर्माना के साथ फैसला किया। लेकिन इलाज करवाने से इंकार के बाद सोमवार को लाठी सरिया से प्रहार कर जख्मी बच्चा के छ: स्वजनों को पीट पीट कर घायल कर दिया।

मामले में सिरदला थाना में गिरजेश कुमार ने आवेदन देकर बताया कि बनाझौरिया टोला केवल कुरहा निवासी चांदो यादव, पप्पू कुमार, अरविंद कुमार, महेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, बृजनंदन यादव, अजय यादव, अशोक यादव, गोविंद यादव, कृष्ण यादव, आशीष यादव, बिनेश यादव, संतोष यादव एवम् उमेश यादव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

मारपीट कि घटना में शांति देवी, रामचंद्र प्रसाद, बबीता कुमारी, भुनेशर यादव, सरोज देवी, देवधारी यादव, एवम् गिरजेश कुमार घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर सभी आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई आरम्भ किया गया है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा।

संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही कमी

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8442, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 15.05.2021 तक 4661, 16.05.2021 को 27 कुल 4688, दिनांक 16.05.2021 को डिस्चार्ज-105, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-28, वर्तमान में एक्टिव केस-502, कुल रिकवर्ड -7896, कुल मृत्यु-56, कुल होम आइसोलेशन-460, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-42, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 15.05.2021 को 115166, 16.05.2021 को 414, कुल-115580, ट्रूनट-दिनांक 15.05.2021 को 44863, 16.05.2021 को 150 कुल-45013, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 15.05.2021 को 624732, 16.05.2021 को 2644 कुल-627376,

कुल टेस्टिंग की संख्या-787969, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-785704, टोटल कन्टेंमेंट जोन 718, टोटल स्केल डाउन-357, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -361, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तय श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-28, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-03,

नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-07, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100,

ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-15.05.2021 को 144834, 16.05.2021 को 1578, कुल 146412, दूसरा डोज-15.05.2021 को 40963, 16.05.2021 को 0 कुल 40963, कुल 1$2 डोज की संख्या- 187375, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

चार दिन बाद भी इंट्री माफियाओं का नहीं लगा सुराग

– तलाश में लगी है रजौली पुलिस, थानाध्यक्ष

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में आरटीओ एवं उसके ड्राइवर के साथ मारपीट को ले थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की तीन टीमें इंट्री माफिया बब्लू यादव उर्फ रविंद्र यादव समेत चार अन्य आरोपितो की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

परवर्तन अवर निरीक्षक के ड्राइवर के साथ मारपिट एवं जान लेवा हमला के चार दिन बाद भी इंट्री माफिया का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है।पुलिस की तीन टीमें माफिया सहित कई अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को ले संभावित ठिकानों पर दबिश देने का दावा जरूर कर रही है।विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंट्री माफियाओं द्वारा कालेधन से अर्जित की गई संपत्ति पर जांच एजेंसियों द्वारा खंगाली जाए तो इनपर लगाम लगाना सम्भव होगा।इसे लेकर (आर्थिक अपराध इकाई) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम तफ्तीश में लगी है।

इंट्री माफिया की करोड़ों की संपत्ति जांच के दायरे में है।इनमें जमीन,मकान, वित्तीय निवेश,गाड़ी आदि शामिल हैं। सबसे अधिक नवादा जिले के दर्जनों इंट्री माफिया रविंद्र यादव उर्फ बब्लू यादव,रंजीत यादव उर्फ फुल्लू यादव,सुनील यादव उर्फ लाला,शंकर पाण्डे,मुन्ना खान, अंजुमन खान उर्फ गोल्डन,मिस्टर खान,शिवम कुमार,सुबोध यादव, परवेज आलम,राजा,मिस्टर मियां, सुबोध यादव, सिधेश्वर उर्फ रंजित कुमार की संपत्ति से जुड़े हर पहलू को खंगाला जाय तो इन लोगों का दबंग गिरी खत्म होगा। अवैध कमाई के जरिए इंट्री माफियाओ ने परिजनोें के नाम पर भी संपत्ति अर्जित कर रखी है।ताकि तकनीकी पेंच सामने आने पर उन्हें परिवार के दूसरे सदस्य की संपत्ति बता कर कार्रवाई से बचाया जा सके।

दूसरे राज्यों के सामान लेकर आने वाले मालवाहक वाहनों ट्रक आदि की बिहार में इंट्री के दाैरान जालसाजी करके इंट्री माफिया गाड़ियों को पार कराते हैं।इसके बदले संबंधित गाड़ियों से इंट्री कमीशन वसूल किया जाता है।इसमें मोटी कमाई होती है।इंट्री माफिया के नेटवर्क को पुलिस व प्रशासनिक तंत्र से जुड़े कुछ चेहरों का भी सहयोग मिलते रहा है।जो सहयोग नहीं देते हैं उस पर लाठी डंडा पिस्टल का भय दिखाकर उसे समेकित जांच चौकी पर आने से दूर करते हैं।

रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर रात्रि करीब 9 बजे जांच कर रहे पदाधिकारी एवं ड्राइवर के साथ दर्जनों लोग जबर्दस्ती गाड़ी छुड़ाने को लेकर मारपीट कर चले गए। पदाधिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई अरेस्टिंग नहीं है खुलेआम इंट्री माफिया सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर इंट्री माफिया बब्लू यादव व अन्य आरोपितो की तलाश में कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बंदोबस्त भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण को ले तनाव

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा में बंदोबस्त भूमि पर अवैध कब्जा कर जबरन मकान निर्माण को ले दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है। सोमवार को जानकारी के बाद सिरदला अपर थानाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सिंह के साथ अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण कर तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया है।

बताया जाता है वर्ष 1998/99 में आठ डि भूमि बरदाहा निवासी बच्चू चौधरी की पत्नी कंचन देवी के नाम से बंदोबस्त अंचल अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा पर्चा निर्गत किया गया था। उक्त भूमि पर बरदाहा निवासी राजो प्रसाद वर्मा, चलीतर प्रसाद वर्मा वगैरह अन्य दर्जन भर लोग मिलकर अवैध कब्जा कर जबरन मकान निर्माण को ले कार्य लगा दिया था।

जिसकी सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया। बता दे युक्त भूमि को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है। अंचल अधिकारी के अनुसार दोनों पक्ष को अपना अपना कागजात अंचल कार्यालय पहुंचकर दिखाने का निर्देश दिया गया। तत्काल पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। ताकि खून खराबा नहीं हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here