Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

दांतों की बीमारी के इलाज को नए डेंटल औजारों का एक्सपो

पटना : बिहार में डेंटल मरीजों की आधुनिक तकनीकी औजारों द्वारा इलाज करने के लिए बिहार के डॉक्टरों हेतु दो दिवसीय डेंटल एक्सपो का आयोजन डेंटल डीलर एसोसिएशन के द्वारा सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र अवस्थित ज्ञान भवन में किया गया। इसमें दांतों से जुड़े किसी भी प्रकार के इलाज के लिए जरूरी बेहतरीन औजारों का स्टॉल लगाया गया है तथा इन औजारों के बारे में डॉक्टरों को बताया भी जा रहा है कि यह कैसे कार्य करते है।

पटना के सभी डेंटल कॉलेजो के स्टूडेंट को दांतों से जुड़ी सभी बीमारी के बारे में बताया जा रहा है। दांतों की आम बीमारी जैसे बचपन से ही उनमें दर्द होना, दांतो का पीला पड़ना, कृतिम दांतों को लगाने आदि के बारे में बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि हम अपने दांत, ब्रश या दूसरे तरीकों से साफ तो करते हैं, पर ये चीजें भी कई जगह पहुंच नहीं पाती हैं। स्केलिंग की मदद से दांतों के चारों तरफ जमा हुई सख्त गंदगी को हटाया जाता है। ये गंदगी समय के साथ दांतों पर मसूड़ों और हड्डी की पकड़ को कमजोर कर देती हैं। इसलिए हमे साल में 1 या 2 बार दांतों का स्केलिंग करना चाहिए। ये बातें कार्यक्रम में आए डेंटल एएसथेटिक डॉ. अजय ककर ने कही तथा प्रोजेक्टर पर उसके बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में डेंटल डीलर एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेन्ट अजय गुप्ता, सेक्रेटरी रविन्द्र कुमार उपस्थित थे तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर हेमंत जैन, विजयशंकर झा, डीएन सिंह, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार भारती मौजूद थे।

राजन कुमार