लालू के वैक्सीन वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- स्मृतिलोप से पीड़ित हैं राजद सुप्रीमो
देश जल्द कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा
पटना : लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि स्मृतिलोप से पीड़ित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को याद दिलाना चाहता हूं कि जिस तरह से पोलियो उन्मूलन में पूरे देश के लोग दो बूंद जिंदगी के नारों के साथ लड़े और विजय प्राप्त किए, उसी तरह से हम कोरोना महामारी पर भी विजय प्राप्त करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो गज की दूरी मास्क है जरूरी नारों के साथ हम वैक्सीन लेकर विजय प्राप्त करेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 1988 में विश्व पोलियो मुक्त करने का अभियान आरंभ किया था भारत में दिल्ली सरकार में 1993 से 1998 तक स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी और दो बूंद जिंदगी के नारा के साथ पोलियो को सारे सामाजिक संगठन एनजीओ और देश के जनता के सहयोग से समाप्त करने में सफल हुए।
सिंह ने कहा कि उसी तरह से हम आज कोरोना महामारी को पूरे भारत से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और वैक्सीन लगवाना है मजबूरी, दवाई भी कड़ाई भी के नारा के साथ हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर के चल रहे हैं और देश मे फिर वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हैं जो 1993 में पोलियो उन्मूलन का शुरुआत किया था। हमें पूरा विश्वास है कि जनता के साथ सामाजिक संगठनों के सहयोग से हमारे प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री और हमारी सरकारें कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा।
ज्ञातव्य हो कि लालू यादव ने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना की इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र के टीके की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। राज्यों से ही देश बनता है। ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि देश के प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ़्त में हो।