छपरा : सारण सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्रीय गुणवत्ता यकीन समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रमंडलीय कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय उप निर्देशक सह सचिव क्षेत्रीय गुणवत्ता यकीन समिति डॉ अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा यकीन समिति की भूमिका के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रमंडल में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की गयी। इसमें उनके द्वारा बताया गया कि सारण में 30893, सिवान में 23128 तथा गोपालगंज में 20943 नॉर्मल प्रसव गत वर्ष कराया गया। जबकि सिजेरियन सारण में 259, सिवान में 496 तथा गोपालगंज में 299 किया गया। वहीं आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत चर्चा की गई। वहीं इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह से कार्य को सुचारू रखें ताकि प्रमंडल में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को मूलभूत एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस मौके पर क्षेत्रीय उपनिदेशक सारण प्रमंडल डॉ उमाशंकर मधुप, तीनों जिलों के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक कैरी केसरी, संजय विश्वास, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर रंजीतेश, यूनिसेफ से एसएमसी आरती, ड्यूरिंग द वर्ल्ड से ओम प्रकाश यादव, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के प्रभारी, क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार उपस्थित थे।