Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

कल समाप्त हो जाएगा पुस्तक मेला, युवाओं में उत्सुकता

पटना : गांधी मैदान में 22 नवम्बर से समय इंडिया ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित पुस्तक मेला कल यानी 2 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगा। लगभग दस दिनों के दौरान इस पुस्तक मेले में राज दरबारी, मैला आंचल, दिनकर साहित्य, प्रेमचंद साहित्य, कश्मीरनामा, मधुशाला और हिंदी शब्दकोश सहित काफी मात्रा में पुस्तकें बिकीं।
राजकमल प्रकाशन के विक्रेता रविंद्र प्रसाद ने कहा कि सीआरडी पटना बुक फेयर जो हर साल गांधी मैदान में होता है, उसमें जो बुक स्टॉल लगाई जाती है, उसकी तुलना में इस पुस्तक मेले में काफी अंतर है। सीआरडी के बारे में लगभग बिहार के सभी लोग जानते हैं और इससे काफी भीड़ होती है। लेकिन समय इंडिया के इस पुस्तक मेले में साधारण भीड़ ही देखने को मिली। सीआरडी में पुस्तकालयों और लैब्स के लिए पुस्तकें मिलती थी। लेकिन इस मेला में ज्यादातर साहित्यिक किताबें मिल रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ राजपाल एंड संन्स के विक्रेता अशोक शुक्ला ने कहा कि पुस्तकों का व्यापार मध्यम रहा है। इस पुस्तक मेला में पब्लिशर की कमी है। अब तक लगभग 500 से अधिक लोग इस मेले का भ्रमण कर चुके हैं। यह पुस्तक मेला कल 4 बजे पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो जाएगा।
सोनू कुमार