सदर अस्पताल में समस्याओं का निराकरण के लिए बना नियंत्रण कक्ष
आरा : भोजपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि के मद्देनज़र 15 मई तक अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए हैं| इसीके आलोक में सदर अस्पताल आरा सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी सर्वसाधारण के हितार्थ कोविड-19 के अंतर्गत दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन, खाद्य एवं एनएफएसए योजना अंतर्गत अनुदानित खाद्यान्न वितरण एवं अनुमंडल कार्यालय सदर आरा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर आरा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिसकी दूरभाष संख्या 06182 248359 है। नियंत्रण कक्ष में पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 10:00 बजे तक अलग-अलग पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा प्राप्त परिवादो को रजिस्टर में अंकित करते हुए दूरभाष एवं व्हाट्सएप के माध्यम से निदान कराया जाने का आदेश दिया गया है।
अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ छापेमारी
आरा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दस दिवसीय लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 44 ओवरलोडेड वाहनों को जिला परिवहन पदाधिकारी भोजपुर ने जब्त किया और उनसे कुल 35 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
भोजपुर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू ओवर लोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर ओवरलोड ट्रक पकड़े गये। संदेश और चांदी थाना अंतर्गत दो ट्रक चालक जो सारण जिले के निवासी है इनको गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक ने संदेश के स्थानीय एक नामजद बालू कारोबारी समेत तीन-चार अन्याय लोगों के खिलाफ अवैध धंधा करने का बयान दिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के दिये बयान के आधार पर नामजद लोगों और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को गुप्त सूचना मिली कि बालू खनन बंद होने के बाद भी बालू का अवैध खनन एवं परिवहन जारी है। जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खनन और जिला परिवहन पदाधिकारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया।
जिले में तत्परता से कार्य कर रहा कोरोना-19 से सम्बन्धित कम्युनिकेशन कोषांग
आरा : कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु भोजपुर जिला प्रशासन गोपनीय शाखा में कम्युनिकेशन कोषांग का गठन किया गया है जिसमें होम आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को लगातार फोन कर उनके हाल-चाल पूछे जा रहे हैं एवं उचित सलाह भी दी जा रही है। ऐसा देखा गया कि प्रतिदिन इस कोषांग द्वारा सौ से डेढ़ सौ लोगों को कांटेक्ट किया जा रहा है।
कई लोगों को दूरभाष नंबर गलत अंकित होने अथवा अन्य नेटवर्क समस्या के कारण कांटेक्ट नहीं होने पर बार-बार प्रयास भी किए जा रहा है। आज उक्त कोषांग में 106 व्यक्तियों के पॉजिटिव होने एवं होम आइसोलेशन में भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसे संधारित करते हुए लगभग 85 व्यक्तियों से फोन पर संपर्क किया गया। इस दौरान उनकी हालत एवं प्रगति के बारे में पूछा गया।आवश्यकता पड़ने पर उक्त कोषांग द्वारा उचित सलाह भी दी जा रही है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट