Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट सिवान

शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार को लेकर मांझी की बड़ी मांग, क्या पूरी करेंगे नीतीश

पटना : सीवान के पुर्व सासंद और राजद नेता शहाबुद्दीन की मौत को लेकर बिहार में एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। जहां राजद के तरफ से इसे साजिश बताया जा रहा है तो अब यहीं एनडीए के सहयोगी दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से बड़ी मांग रखी है।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन की जांच कराई जाए एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।

मालूम हो कि बिहार के बाहुबली रह चुके शहाबुद्दीन की दो दिन पहले दिल्ली केअस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी। सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सजा काटने के लिए तिहाड़ जेल में डाले गए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। उन्हें पिछले महीने 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 2 दिन पहले उनकी मौत हो गई। वहीं शहाबुद्दीन की मौत पर लालू प्रसाद यादव समेत उनकी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शोक प्रकट किया था।

वहीं दूसरी तरफ जीतन राम मांझी के मांग पर नजर डाले तो अमूमन वैसे नेताओं और समाजसेवियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है जिनका समाज में अमूल्य योगदान हो। ऐसे में जीतन राम मांझी की इस मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या विचार होगा यह देखने वाला होगा। क्योंकि इससे पहले भी हम के पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी कहा कि शहाबुद्दीन की मौत को लेकर कोई न कोई राज है जो सामने आना चाहिए।