चिराग का हमला लोजपा नेता के हत्या पर कहा : बिहार में कानून व्यवस्था की यही है हकीकत
पटना : लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व मनिहारी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे अनिल उरांव की आज सुबह अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। वहीं इनके मौत पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने ट्विट कर गहरा दुःख जताया है।
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि अनिल उरांव बेहद मिलनसार थे लेकिन अपराधियों द्वारा उनका अपहरण कर हत्या कर दी गई। चिराग ने कहा कि कई वर्षों से पार्टी के साथ अनिल जुड़ कर कर रहे थे।2015 विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार की ग़लत नीतियों का जम कर विरोध किया और बिहार फ़र्स्ट के साथ मनिहारी विधान सभा से चुनाव लड़ा और 20 हज़ार वोट प्राप्त किया था।
चिराग ने कहा कि अनिल उरांव के अपहरण की सूचना मिलने के बाद से वे दो जिले के पुलिस अधीक्षक से संपर्क में थे ताकि किसी तरह उनकी जान बच सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की हकीकत को बयां किया है। चिराग ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे।