फिरौती देने के बाद भी लोजपा नेता की हत्या, समर्थकों ने किया सड़क जाम
पूर्णिया : लोजपा के अपहृत नेता अनिल उरांव की हत्या कर दी गयी। फिरौती की रकम लेने के बाद अपहर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया है। इनका शव नगर के ढगराहां इलाके में मिलने से सनसनी फैल गयी है ।
मालूम हो कि अनिल उरांव का अपहरण 29 अप्रैल को हुआ था। जिसके बाद अपहर्ताओं ने उनके परिवार वालों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। परिजनों ने फिरौती की रकम भी पहुंचायी लेकिन फिरौती देने के बावजूद अपहर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी। लोजपा के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का अपहरण खजांची हाट थाना क्षेत्र से किया गया था। अनिल उरांव की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हत्या की घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये है।
वहीं रविवार को अनिल उरांव का शव मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचा रहें है। अनिल उरांव का घर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के बगल में जेपी नगर में है। उनके पिता जे पी उरांव भी आदिवासियों के बड़े नेता थे। अनिल उरांव की बहन सीमा उरांव भी पूर्व में बिहार महिला आयोग के सदस्य थे।