AIIMS से डिस्चार्ज हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, नहीं आएंगे पटना
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल वो अपनी बेटी मीसा भारती के घर पंडरा पार्क में रहेंगे।
मालूम हो कि 23 जनवरी चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की रांची के हॉस्पिटल में स्थिति गंभीर हो गयी थी। उसके तुरंत बाद एयर लिफ्ट कर दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया। उस दौरान वे निमोनिया से पीड़ित थे साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी।
वहीं इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने बीते 17 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में जमानत दे दी थी।साथ ही सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को चारा घोटाला मामले में आरोपी लालू यादव को राहत देते हुए रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया था। लालू की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया था।
झारखंड हाई कोर्ट ने रखीं हैं शर्तें
वहीं जमानत देने के साथ ही झारखंड हाई कोर्ट ने कई शर्तें भी रखीं हैं, जिन्हें लालू यादव को मानना होगा। जिसमें की वह कोर्ट आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे।
वहीं जमानत ऑर्डर मिलने के बाद देर शाम करीब 3 साल बाद लालू यादव जेल से बाहर आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट हुए राजद अध्यक्ष अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही परिवार इस पर फैसला लेगा कि वे पटना कब आएंगे।