बिहार में लॉकडाउन, आज शाम 3 बजे मुख्यमंत्री कर सकतें हैं ऐलान!
पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर नीतीश सरकार द्वारा बुधवार देर शाम बड़ा ऐलान हो सकता है। राज्य में बढ़ते संक्रमण को लेकर नीतीश कुमार पिछले 2 दिनों से लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई है ।
वहीं इस बैठक के बारे में सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री 3 बजे शाम में राज्य में बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर कुछ पाबंदी लगा सकते हैं। सूत्रों की माने तो बिहार में फिलहाल टोटल लॉकडाउन की संभावना नहीं है लेकिन वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बिहार में शुक्रवार से लेकर रविवार लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले राज्य में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर कड़ा निर्देश दे चुके हैं। मालूम हो की पूरे देश में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का भी टीकाकरण कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार मुफ्त टीकाकरण करायेगी। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को टीककरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।