नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कहुआरा पंचायत की खुशिहाल बिगहा गांव में पानी टंकी शोभा की बस्तु बनी हुई है। पानी टंकी का निर्माण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के माध्यम हुआ है। यह गांव वार्ड संख्या 1 में स्थित है।
तकरीबन चार माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। विभाग के माध्यम से लाखों रूपये खर्च हुए,लेकिन ग्रामीणों का प्यास नहीं बुझ पायी है। टंकी केवल दिखावे का रह गया है। ग्रामीण बतातें है कि बोरवेल हुआ है,काफी तामझाम के साथ काम शुरू किया था,लेकिन स्थिति यह है कि वोरवेल से पानी की मात्रा कम निकलता है। हालत यह है कि इस गांव के सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जबकि इस गांव में 150 लाभुकों ने पानी के लिए कनेक्शन भी लिया है। वावजूद कनेक्शनधारियों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्रामीण सह वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह,राजाराम सिंह,अमलेश कुमार,पंच देवेन्द्र कुमार सिंह प्रवीण कुमार रविन्द्र कुमार सिंह,ईवरी प्रसाद सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर योजना की जांच करने,दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई के साथ पेयजलापूर्ति करने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में लगा पानी टंकी हाथी का दांत बनकर रह गया है। गांव में पेयजल की गंभीर स्थिति बनी हुई। केवल खानापूर्ति किया है।
अभिकर्ता पानी टंकी के नाम पर राशि की निकासी कर डकार गया है। पानी टंकी के समीप कवेल खढहा खोदकर छोड़ दिया है,वहीं गलियों में पाइप बिछाया है,लेकिन खढहा को भरा नहीं गया है,जिससे ग्रामीणों को गलियों में चलना भी दूभर हो रहा है। वहीं कई गली में केवल गढहा को खोदकर छोड़ दिया गया है। इस संबंध में पीएचईडी जेई प्यारेलाल मंडल ने कहा मामला संज्ञान में आया है, दो दिनों के भीतर स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।