पीपा पुल हादसे पर चौबे ने किया शोक व्यक्त, कहा : घटना की न हो पुनरावृत्ति
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। दानापुर के पीपा पुल से एक सवारी गाड़ी के गंगा में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 1 दर्जन से अधिक लापता हो गए हैं।
सवारी गाड़ी एक तिलक सामारोह से लौट रहा था। अकिलपुर दियारा में तिलक समारोह था और शादी का कार्यक्रम दानापुर नासरीगंज में होना तय था। तभी आज यह घटना घटित हो गई।
वहीं इस बीच इस घटना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शोक जताते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर न करे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो, इसके लिए मै संबंधित लोगों से बात करूंगा।
अश्विनी चौबे ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुख दायक है जिसको सुनकर मैं मर्माहत हूं। तिलक जैसे मंगल आयोजन से लौटते हुए एक ही परिवार के दर्जन भर लोगो के साथ हुआ यह घटना दर्दनाक है। ईश्वर मृतकों के आत्मा को शांति और इनके परिजनों को इस पीड़ा को सहने का धैर्य दें।