Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

22 अप्रैल : सारण की मुख्य खबरें

वरिष्ट पत्रकार और रेड क्रॉस सदस्य गुड्डू राय के आकस्मिक निधन

छपरा : जिले के वरिष्ट पत्रकार और रेड क्रॉस सदस्य गुड्डू राय के आकस्मिक निधन से रेड क्रॉस सारण की हुई अपूरणिय क्षति,गुड्डू राय रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के प्रबंधन समिति के सदस्य थे,जो रेड क्रॉस सारण के प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग ले कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते थे।उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत मसीह ने वर्चुअल रूप से आयोजित शोक सभा मे सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के सभी सदस्य ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को शक्ति प्रदान करे एवं पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हो या निजी जीवन हर वक्त गुड्डू राय एक अभिभावक के रूप में मेरा साथ दिए।उनका जाना ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया हो।उनको भूलना नामुमकिन है।ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में रेड क्रॉस के सभी सदस्य एक स्वर में कहा कि गुड्डू जी का अचानक चला जाना अपूरणिय क्षति है,भगवान अपने चरणो मे उन्हें स्थान दें।

फारूक अली की मौजूदगी में पौधों में पानी देकर मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

छपराः सबसे पहले प्रातः 8.00 माननीय कुलपति प्रो० फारूक अली, प्रोफेसर हरिश्चंद्र को साथ में लेकर और विश्वविद्यालय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह तथा कुलपति आवास के कर्मचारी के साथ कचहरी स्टेशन के सामने कुछ गैबियन जो सरकार के द्वारा लगाए गए हैं,उनमें से जो गिर गए थे उनको ठीक करने का कार्य किए।

कुलपति प्रो० फारूक अली ने कहा कि विश्व विद्यालय जाने के क्रम में जब मैं रोड के बीच में गिरा हुआ गैबियन देखता था तो बहुत खराब लगता था इसलिए मैनें इसे अपनी तरफ से ठीक करवा दिया। NSS की स्वयंसेविका ममता तथा डॉक्टर विनय मोहन भी साथ में थे। विश्वविद्यालय कैम्पस में भी गिरे हुए गैबियन को ठीक किया गया तथा टैंकर से पौधों में पानी देकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।इस कार्य में मिंटू सिंह, विवेक, विजय, ममता,प्रकाश, भुवर, सत्यानंद, डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव प्रभारी कुलसचिव आदि उपस्थित हुए।

कोरोना को लेकर लोगों को जागरूकता कर रहा इनरव्हील क्लब

छपरा : इनरव्हील क्लब ने जागरूकता की ओर जहाँ करोना सक्रमण से पुरा देश परेशान और डरा हुआ है। वहीं इनर विल सारण ने लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूत किया कि वो पहले से और सतर्क रहे और माक्स और सेन्ट्राइजर का इस्तेमाल करे गर्म पानी और पौष्टिक आहार ले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करे और जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही उन्हें कोविड 19 के वैक्सीन लेने के लिए भी सलाह दी। साथ ही 1 मर्ई से 18 वर्ष के उपर के बच्चों को भी कोविड 19 के वैक्सीन लेने के लिए जागरूत किया।

पूजनोत्सव व सोलह शृंगार कर पूजेरियो ने माॅ को रिझाने का किया प्रयास

छपरा : सरकार के निर्देशानुसार मन्दिरो के कपाट बन्द होने के बावजूद पूजेरियो द्वारा पूजा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बिहार के जन-जन का लोक प्रिय व यूपी, झारखंड व पश्चिम बंगाल के माता के भक्तो का चहेता देवी पीठो मे सुमार सारण का अम्बिका भवानी मन्दिर नवरात्रि के पावन अवसर पर पट्ट बंद होनेसे नवरात्रि मे सुनसान दिखा। लेकिन उनके विशेष पूजा व आरती पर कोई प्रभाव नही परा। नौ दिनो तक चलने वाला विशेष पूजनोत्सव व सोलह शृंगार कर पूजेरियो ने माॅ को रिझाने का प्रयास किया।

हालाँकि कपाट बन्द होने से फूलपत्ति व अन्य सामग्री जुटाने मे पूजेरियो जरूर परेशानी हुई होगी। जिस मन्दिर के गर्भ गृह मे माॅ अम्बिका के दर्शन को सैकडो कोस से चलकर भक्त पहुॅचते थे और अपने मनोरथ पूर्ण करते थे वहाॅ सरकारी निर्देशानुसार कपाट बंद कर दिए गए है। मन्दिर न्यास समिति ने तीस अप्रैल तक मन्दिर के कपाट बन्द कर दिया है। केवल पूजेरियो को माॅ की पूजा करने की छूट मिली है।

नवरात्रि के पावन अवसर पर माॅ अम्बिका के विशेष पूजन व सोलह शृंगार करने की प्रथा 21 वी सदी के पूरवार्ध से ही चली आ रही है। आज मन्दिर के कपाट बन्द है फिर उनके विशेष पूजा, शृंगार और संध्याकालीन विशेष आरती पर कोई प्रभाव नही पर रहा है।पूजेरियो द्वारा कोविड महामारी के प्रकोप का दहसत होने के बावजूद भी अपनी माता की पूजा मे कोई कसर नही छोडे।

नव दिनो तक निर्बाध्य गति से माॅ अम्बिका का विशेष पूजन निर्बाध्य गति से चलता रहा। पूजन आरती व अलग अलग स्वरूपो के सोलह शृंगार मे सामिल रहने वाले पूजेरियो मे प्रमुख थे गणेश तिवारी उर्फ चुनचुन बाबा, लक्ष्मीश्वर तिवारी उर्फ मुनचुन बाबा,बिमलेश तिवारी उर्फ बबलु बाबा,रंजीत बाबा,राजेश तिवारी उर्फ बिट्टठल बाबा,ओमप्रकाश बाबा, कुन्दन तिवारी, जितेन्द्र तिवारी उर्फ भीखम बाबा, कल्याण तिवारी, रविशंकर रवि उर्फ रवि, मनन तिवारी, राजकुमार तिवारी, नीलु तिवारी, प्रेम तिवारी, मुन्ना तिवारी आदि ने पूरी तन्मयता व निष्ठा के साॅथ माॅ अम्बिका के पूजन व श्रृंगार मे सहयो कर कोविड काल मे भी मैया के पूजनोत्सव को संपन्न किया।