Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

नाइट कर्फ्यू के फैसले पर भाजपा को एतराज, कैसे होगा बंद करोना वायरस का प्रसार ?

पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। वहीं सरकार के इस फैसले पर उनके ही सहयोगी दल के नेता ने विरोध किया है ।

बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस से निपटने के पहले एनडीए में शामिल भाजपा और जदयू आपस में ही निपटने में लगे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार के नाईट कर्फ्यू के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

संजय जायसवाल ने कहा है कि आज बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। अगर कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।

वैसे कोरोना प्रसार को रोकने की महाराष्ट्र में सर्वोत्तम स्थिति यही रहती कि 4 दिन रोजगार और 3 दिन की बंदी। बिहार में अभी इसकी जरूरत नहीं है पर अगर हम हफ्ते में 2 दिन कड़ाई से कर्फ्यू नहीं लगा पाये तो हमारी स्थिति भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसी हो सकती है।