जमानत के बाद भी AIIMS में ही रहेंगे लालू, समर्थकों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
पटना : चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।साथ ही राजद समर्थकों द्वारा भी पटाखे फोड़ कर खुशियों का इजहार किया जा रहा है। लेकिन वहीं लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक खबर आई है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लालू यादव को एम्स में ही रखा जाएगा।
बिहार समेत देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए लालू यादव के परिवार के सदस्यों ने अभी राजद सुप्रीमो को एम्स में ही रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे लालू का इंतजार कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों को अपने चहेते नेता से मिलने या उन्हें देखने के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
दरअसल देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण के मद्देनजर लालू यादव का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं दिख रहा है। लालू परिवार का हर सदस्य यही चाहता है कि संक्रमण से बचाव के लिए राजद प्रमुख को अभी कुछ दिन और एम्स में ही रखा जाए।
जानकारी के मुताबिक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए मंगलवार शाम तक लालू की रिहाई संभव है। इसके बाबजूद लालू परिवार ने यह तय कर लिया है कि तत्काल लालू प्रसाद को AIIMS में ही रखना सुरक्षित है। यही नहीं अगर संक्रमण कम भी होता है तब भी लालू यादव को पटना के बजाए दिल्ली आवास पर ही रखने की तैयारी है, ताकि उन्हें प्रशंसकों की भीड़ से बचाया जा सके। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि लालू प्रसाद को हार्ट और किडनी जैसी गंभीर बीमारियां भी हैं।