18 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

मधुबनी एस०पी० ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, हैवीलुप लॉजिस्टिक प्रा० लिमिटेड के साथ हुई लूटकांड का खुलासा

मधुबनी : एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हैवीलुप लॉजिस्टिक प्रा.लिमिटेड के साथ हुई लूटकांड का खुलासा किया, इस दौरान मधुबनी सदर एसडीपीओ कामिनीवाला भी मौजूद थी।एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बताया की हैवीलुप लॉजिस्टिक प्रा.लिमिटेड के तरफ से वादी सोनू कुमार सिंह द्वारा रहिका थाना मे लिखित आवेदन के माध्यम से अज्ञात चार अपराधकर्मियो के विरुद्ध 05लाख 98हजार 200रुपैया लूटने का मामला दर्ज कराया गया था।

लूट की राशि की बरामदगी एवं अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु कई थानाध्यक्ष,एवं टेक्निकल सेल के कर्मी को मिलाकर एसआईटी का गठन किया गया था। छापेमारी दल को गुप्त सूचना मिली की बंद पुराना पेट्रोल पंप पोखरौनी पर चार मोटरसाइकिल के साथ 7-8 लड़के जमा हुए है।

swatva

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन वासुकी, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही अरविंद कुमार दास, अमरेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, महिला सिपाही झून्नू कुमारी के साथ पुरानी पेट्रोल पंप पर पहुँचे तो पुलिस की गाड़ी देखकर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी कलुआही की तरफ भागने लगे एवं दो अपराधी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने की फिराक मे थे, जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर चारो अपराधी को पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अपराधियो ने अपना नाम राजू साह उर्फ सत्यम प्रकाश,लक्ष्मण साह,सोनू कुमार साह एवं त्रिलोक कुमार सिंह बताया है। इन सभी का आपराधिक इतिहास भी है। इसके पास से दो मोटरसाइकिल,दो देशी कट्टा,315बोर का जिंदा गोली एक,303बोर का जिंदा गोली दो एवं पाँच मोबाईल की पुलिस द्वारा बरामदगी की गई है। एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने कहा की एसआईटी टीम मे शामिल सभी पुलिसकर्मियो को पुरस्कृत किया जायेगा। हालांकि इस मामले को लेकर रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर भी अपराधकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

फसल अवशेष को खेत में जलाने से मिट्टी व पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर जागरूकता अभियान

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में फसलों के अवशेष खेतों में न जलाने एवं फसल अवशेष जलाने से नुकसान तथा आमजनों के जागरूकता हेतु गठित जिला स्तरीय अन्तर विभागीय कार्य समूह की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आहुत की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, मधुबनी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुखेत एवं अवकाश रक्षित पदाधिकारी, जिला कृषि कार्यालय, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने किसानों के द्वारा खेतों में फसल अवशेष कुटि/पुआल/भूसा आदि को जलाने से मिट्टी स्वास्थ्य तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विभागों के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन हेतु वृहत रूप से प्रचार-प्रसार करने के लिए निदेश दिया गया। साथ ही कोई किसान पराली जलाते हुए पाये जाते है, तो उसे काली सूची में डालते हुए 03 साल तक सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिये जाने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा इसकी जानकारी सभी मुखिया को देने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here