Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

लालू को मिली जमानत,नेतृत्व का अपील नहीं मनाए जश्न

पटना : दुमका कोषागार मामले में साढ़े तीन साल से सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। रांची हाइकोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इसकी मंजूरी दे दी है। वहीं दूसरी तरफ लालू यादव को जमानत मिलने के बाद राजधानी पटना स्थित राजद पार्टी के तरफ से अपने कार्यकर्ताओं के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है।

राजद ने अपने कार्यकर्ताओं से गारलैंड जाति करते हुए अपील किया है कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। सभी शुभचिंतकों समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विनम्र विनम्र आग्रह है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी अपने घर पर ही रहे किसी प्रकार का कोई जश्न नहीं मनाए। साथ ही साथ पटना स्थित आवास पर किसी प्रकार की कोई भी भीड़ जमा नहीं करें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना के चलते विगत कई दिनों से किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।

मालूम हो की लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले मामले में 5 केस दर्ज हैं जिनमें सिर्फ 3 केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है आज चौथे केस में भी उन्हें जमानत मिल गई है। वहीं लालू के पांचवें केस में सुनवाई अंतिम दौर में है। वहीं लालू प्रसाद यादव वर्तमान में न्यायिक हिरासत में दिल्ली एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं।