पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से की जा रही है। हालंकि मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम और वरिष्ठ मंत्रियों के अलावे राज्य के आला अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री आवास से इस बैठक में जुड़े हैं।
वहीं इस बैठक में राज्यपाल फागू चौहान के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत कांग्रेस, वामदलों के भी नेता शामिल हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्यपाल की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहना झा, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री श्रवण कुमार मौजूद हैं। वहीं माले से विधायक दल के नेता महबूब आलम मौजूद हैं
मालूम हो सर्वदलीय की बैठक में सभी दलों के तरफ से जो राय आएगी,फिर उसपर रविवार 18 अप्रैल को सभी संबंधित विभाग के मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और इसी दिन फैसला किया जाएगा की बिहार में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू या कोई और पाबंदी लगाई जाएगी या नहीं।