Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

केंद्र के फैसले से CBSE बोर्ड के बच्चों को राहत, चुनौती को अवसर में बदलेंगे- नंदकिशोर

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता और नंद किशोर यादव ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के बारे में केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश के लाखों बच्चों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक कर देश के बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई, वहीं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे देश के लाखों बच्चों और उसके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। यह निर्णय कठिन है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों के हित में फैसला लिया गया है।

यादव ने कहा कि सरकार ने इस फैसले से साबित कर दिया है कि देश को कोरोना से बचाव के लिए कोई भी बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि बच्चों की शिक्षा पर सरकार की नजर नहीं है। शिक्षा की निरंतरता जारी रहेगी। इस चुनौती को भी देश के बच्चे अवसर में बदलेंगे।

कोरोना संक्रमण को बेकाबू होता देख केंद्र सरकार ने CBSE दसवीं की परिक्षा रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग के बाद सरकार ने यह फैसला किया है कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं अब नहीं ली जाएंगी। सीबीएसई 10वीं के पेपर्स जो कि 4 मई से 14 जून तक होने थे, उन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।