Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘बिहार में फिर होगा चुनाव’!

पटना : बिहार में कोरोना वायरस के दूसरे लहर ने तेजी पकड़ ली है। दूसरे लहर ने पूरे सूबे को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मुक्ति के लिए राजधानी पटना के सड़को पर अजीब तरीके के पोस्टर देखने को मिल रहें हैं।

पटना के डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, इनकम टैक्स से बेली रोड जैसे अलग-अलग इलाकों में एक पोस्टर लगाएं गए हैं इस पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘थके और हारे हुए मुख्यमंत्री से बिहार और कोरोना संभल नहीं रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में आईसीयू में भर्ती है इसलिए कोरोना के साथ-साथ बिहार में बेरोजगारी भगाने के लिए तुरंत चुनाव करवाए जाने चाहिए।

वहीं पोस्टर में निवेदक के तौर पर बिहार की पीड़ित जनता को बताया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी चुनाव हों। हालांकि इस पोस्टर को लेकर अभी तक बिहार के किसी भी पधाधिकारी कोई भी बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि राजधानी पटना में यह पोस्टर किस राजनीतिक दल या उसके कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया गया यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन 2 दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू में भर्ती बताया था और ठीक उसी तर्ज पर अब पटना में पोस्टर लगे हैं। जाहिर है निशाने पर सरकार है और कहीं न कहीं बिहार में महामारी को लेकर अब राजनीति भी तेज होती दिख रही है।