डीएम ने दिया मास्क व साबुन बांटने का निर्देश
नवादा : आपदा प्रबंधन समूह, बिहार, सरकार द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार के विभागीय आदेश द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों की ओर से मास्क एवं साबुन का वितरण कराने का निर्देश दिया गया। धार्मिक न्यास परिषद, शिया वक्फ एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि वे कोविड-19 संक्रमण में अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए आम जनता से आगामी चैती छठ एवं रामनवमी पर्व तथा रमजान के पवित्र माह के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ एवं नमाज के लिए एकत्रित नहीं होने की अपील जारी करें।
इस वर्ष चैती छठ पर्व दिनांक 16 से 19 तक सम्पन्न होगा। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर अप्रैल माह के अंत तक रोक लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था का पर्व है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग छठ घाट पर एकत्रित होकर पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी स्थिति में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छठ पर्व को यथासंभव अपने-अपने घरों में ही मनाने हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है।
नवादा जिलान्तर्गत सूर्य मंदिर एवं अन्य स्थलों पर छठ पर्व को नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 के संक्रमण में अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए ऐसे छठव्रती जो अन्य जिलों से इस जिले में छठ पर्व मनाने हेतु आते हैं, उन्हें भी घर पर ही छठ व्रत करने का निर्देश लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि चैती छठ पर्व के अवसर पर नवादा जिला के विभिन्न प्रमुख छठ घाटों पर छठ पर्व मनाने हेतु आने वाले छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों को घर पर ही छठ पर्व मनाने हेतु प्रेरित करने की दिशा में प्रभावित कार्रवाई करें तथा नवादा जिला सीमा में वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। चैती छठ पर्व अपने घर पर ही मनाने हेतु छठ व्रतियों/उनके परिजनों को प्रेरित करने एवं इस अवसर पर नवादा जिला सीमा में वाहनों के परिचालन को विनियमित करने हेतु जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा जिला पदाधिकारी नालन्दा,गया,शेखपुरा, जमुई, कोडरमा और गिरिडीह पुलिस अधीक्षक नालन्दा,गया,शेखपुरा, जमुई, कोडरमा और गिरिडीह को पत्र भेजी गयी है।
आग लगने से दो पुंज व एक बीघा में लगी गेहूं फसल जलकर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत की चौवे गांव के बधार में खलिहान में लगे दो पुंज नेवारी पूरी तरह जल गया। लगी आग की चिंगारी से पास के गेहूं फसल में भी आग लग गयी, जबतक ग्रामीण बीच बचाव करते लगभग एक बीघा में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया ।
पीड़ित किसान लालो राजवंशी ने अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को आवेदन देकर बताया कि इस कांड से करीब पचास हजार रूपए की संपति का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि साल भर का घर परिवार के लोगों एवम् मवेशियों के मुंह का नेवाला बर्बाद हो गया है। पीड़ित किसान ने सीओ से मुआवजे की मांग की है।
चौबीस घंटे के अंदर जबाब नहीं दिया तो कार्रवाई तय
नवादा : जिले के अकबरपुर व सिरदला प्रखंड क्षेत्र के छह पदाधिकारियों पर निलम्बन की तलवार लटक रही है। इन पर होली के दौरान अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने का आरोप है। रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिवेदन के आलोक में इनसे स्पष्टीकरण की गयी थी लेकिन इन्होंने कोई जबाब देना उचित नहीं समझा।
इस बावत जिला गोपनीय शाखा प्रभारी पदाधिकारी ने पत्र निर्गत किया है। ज्ञापांक 468 गो दिनांक 12 अप्रैल 2022 में स्पष्ट किया है कि रजौली एसडीओ के पत्रांक 110 व 111गो दिनांक 28 मार्च के अनुसार प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये गये जो नियम के विरुद्ध है। समाहर्ता के आदेशानुसार उक्त अवधि को वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की गयी थी। दस दिनों की लम्बी अवधि समाप्त होने के बावजूद अबतक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया।
अतः संबंधित संजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिरदला, अमर कुमार रजक,बीसीओ, सिरदला, अमन कुमार क्षितिज, तकनीकी सहायक, पंचायत राज सिरदला, अनिल कुमार सिंह, बीएओ,अकबरपुर, ध्रुव नारायण सिंह, गोदाम प्रबंधक, अकबरपुर व रोहित कुमार, तकनीकी सहायक अकबरपुर को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। इससे संबंधित पत्र सभी आरोपियों के साथ दोनों बीडीओ को उपलब्ध कराया गया है।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगाचक गांव निवासी 32 वर्षीय शंकर मांझी बिझो गांव में एक सूखा पेड़ काट रहा था,अचानक वह विद्युत तार की चपेट में आ गया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। परन्तु चिकित्सकों ने उसे मौत घोषित कर दिया। घटना के बाद कौआकोल पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया ।