नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने मंगलवार को दीक्षा पब्लिक स्कूल में बैठक किया। बैठक का एजेंडा कोरोना वायरस से प्रभावित प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के सरकारी फरमान पर चर्चा की गयी। सरकार के इस तरह के आदेश पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालयों में पठन-पाठन अभियान शुरू करने की मांग की गयी।
बैठक प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एशोसिएशन नवादा के सिरदला प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा सिनेमाघरों में पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालन का निर्देश जारी किया जाता है। जबकि विद्यालयों में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराने के बाबजूद भी इसे बंद रखा गया हैं।
सरकार का यह देश प्राइवेट स्कूल संस्थाओं को बंद कर उस पर आश्रित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों को भूखें मरने और छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के सिवाय और कुछ नहीं कहा जा सकता।
ऐसी स्थिति में यह निर्णय हुआ कि सरकार प्राइवेट स्कूल संचालकों अविलंब विद्यालय को खोलने और उसे संचालन की अनुमति दें। वरना भुखमरी से मरने से बचने के लिए प्राइवेट स्कूल संचालक एकमत होकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लेंगे। फिर चाहे सरकार सलाखों के अंदर ही क्यों ना डाल दे। वहीं संगठन की मजबूती हेतु अधिक से अधिक विद्यालय को इस संगठन में सदस्यता ग्रहण करवाने की बात कही।
मौके पर एसोशिएशन के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, सचिव कपिलदेव प्रसाद वर्मा, मीडिया प्रभारी दयाशंकर कुमार राय, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रविंद्र कुमार, जैकी सिंह, धीरज कुमार, दीपक वर्मा, मनीष कुमार, समीर प्रकाश, जैकी शर्मा, राकेश कुमार आदि संचालक मौजूद थे ।