पटना : पटना विश्वविद्यालय में 5 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार अपने—अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए कैम्पेनिंग में जुट गए हैं। सभी छात्र उम्मीदवार कॉलेज के सभी विभागों में जाकर छात्रों से मिलकर उनको अपने बारे में, अपनी पार्टी के बारे में तथा विभाग में होनेवाली कमियों को गिनाते हुए उनको दूर करने का भी आश्वासन दे रहे हैं। कॉलेज परिसर में भी छात्रों से बातें कर रहे हैं। कोई ढोल तो कोई गानों के द्वारा छात्रों से रूबरू हो रहा है। इस वक्त कॉलेज में पढ़ाई की बात कम और चुनावों की चर्चा ज्यादा हो रही है। सभी छात्र उम्मीदवार अपने भाषण से चुनावी माहौल बनाये हुए हैं। पटना के घाटों पर भी उनके द्वारा कैम्पेनिंग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हो रही कैम्पेनिंग
छात्र उम्मीदवार कैम्पेनिंग करने के लिए कोई भी रास्ता नहीं छोड़ रहे। सबसे ज्यादा वे छात्रों से सोशल मीडिया के द्वारा जुड़ रहे हैं। कुछ छात्रों से बात के दौरान उन्होंने कहा कि आज कल हर दिन फेसबुक पर चुनाव को लेकर उम्मीदवार तथा उनसे जुड़े छात्रों का रिक्वेस्ट आ रहा है। व्हाट्सएप्प पर भी मैसेज का तांता लगा रह रहा है।
राजन कुमार