Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पड़ा महंगा, माननीय पर दर्ज हुआ मुकदमा

पटना : बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करना रोहतास जिले के 3 विधायकों को महंगा पड़ गया। इन विधायकों पर कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवा कर भीड़ इकट्ठा करने के मामले में नोखा के राजद विधायक और पूर्व मंत्री अनिता देवी, दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल और काराकाट के माले विधायक अरुण कुमार पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही जिला परिषद के अध्यक्ष नथनी पासवान, डिहरी की प्रखंड प्रमुख पूनम देवी जिला पार्षद मनोज कुमार सहित 17 नामजद के अलावे 800 से 1000 अज्ञात लोगों पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन लोगों पर मुकदमा नासरीगंज के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ने दर्ज कराया है।

अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा महामारी रोकथाम अधिनियम 2897 के विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने तथा देर रात तक लाउडस्पीकर से शोर करने का भी आरोप है। लाउडस्पीकर एक्ट 1955 की भी धाराएं लगाई गई हैं।

 

मालूम हो कि रविवार की रात नासरीगंज के बाराडीह गांव में राजद के स्थानीय नेता रामनाथ यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में चैता कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में विधायक अनीता देवी, विजय मंडल तथा अरुण कुमार शामिल हुए थे।