Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

फीस वृद्धि के विरोध में ABVP ने फूंका पीयू कुलपति का पुतला

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा सोमवार को व्यवसायिक पाठ्यक्रम के शुल्क वृद्धि के विरोध में पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पीयू कुलपति का पुतला दहन किया गया।

इस संदर्भ में पटना विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव कुमार ने बताया कि फीस वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सोमवार को ही कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा था परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और जानबूझकर छात्रों को परेशान करने के लिए पूर्व निर्धारित समय घटाकर कम 5 दिन के भीतर शुल्क जमा करने का आदेश दे दिया गया।

इसी बीच विभाग संयोजक शशि कुमार ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय के तानाशाही रवैया से सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं इस कोरोना काल में सेमेस्टर प्रणाली करके जबरन विद्यार्थी से सेमेस्टर का 36000 एक बार में 5 दिनों के अंदर ही शुल्क जमा करने का निर्णय लेना किसी भी हद तक सही नहीं है अभी इस करोना काल में बहुत सारे विद्यार्थियों के अभिभावक बेरोजगार हो चुके हैं और इस बीच कुलपति महोदय द्वारा शुल्क को लेकर मनमानी करना स्पष्ट दर्शाता है कि वे गरीब मजदूरों के बच्चे को पढ़ाई से दूर करना चाहते हैं।

इस क्रम में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र वरुण कुमार सिंह ने बताया कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन शुल्क वृद्धि के आदेश को वापस नहीं लेती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और भी आक्रमक रूप से आंदोलन करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र अंकित तिवारी, ज्योत प्रकाश, निराला कुमार, सत्यम सत्यार्थी, ऋतिक कुमार, गौरव आनंद, नचिकेता कौशिक , अमीशा कुमारी, ज्योति सिंह, पूजा कुमारी, आदर्श कुमार, वेदव्रत कुमार, आदित्य रंजन, शुभम सिन्हा एवं अन्य सभी एबीवीपी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।