Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश स्वास्थ्य

भारत में कोरोना की तीसरी वैक्सीन, रूस की ‘स्पुतनिक V’ को मिली मंजूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं।

इस बीच केंद्र सरकार ने रूस की स्पुतनिक v वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। सीडीएससीओ विशेषज्ञ समिति ने वैक्सीन को मंजूरी दी है, अब औषधि महानियंत्रक की औपचारिक मंजूरी जरूरी होगी। भारत में यह वैक्सीन डॉ रेड्डीज के साथ करार के तहत तैयार हो रही है। भारतीय कंपनियों के साथ स्पुतनिक v टीके की 70 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये अनुबंध किये हैं।

इसके साथ ही अब भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ स्पुतनिक v तीसरा टीका आमलोगों के लिए उपलब्ध होगा। यानी महामारी से निपटने के लिए भारत के पास एक और हथियार जल्द आने वाला है।

बता दें कि टीका उत्सव के पहले दिन लगभग 30 लाख टीके लगाए गए। देशव्यापी टीका उत्सव के पहले दिन 63,800 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) ऑपरेशनल रहे, जो 18,800 ऑपरेशनल सीवीसी के औसत से अधिक हैं। अधिकतर सीवीसी निजी कार्यस्थलों पर ऑपरेशनल रहे। इसके अतिरिक्त रविवार होने के बावजूद, जिसमें आमतौर पर कम टीकाकरण होता है, टीका उत्सव के पहले दिन लगभग 30 लाख टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान के 86वें दिन 29,33,418 टीके लगाए गए। इनमें से पहली खुराक के लिए 38,398 सत्रों में 27,01,439 लाभार्थियों को टीके लगाए गए, जबकि 2,31,979 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की।