Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का लखनऊ में सम्मेलन

छपरा : ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय समारोह का आयोजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माल अहमद द्वारा लखनऊ में किया गया। इसमें भारत के 29 राज्यों के प्राइवेट स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रीता बहुगुणा, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद असलम शेर खान पूर्व कैप्टन हॉकी इंडिया, श्रीमती पार्वती, अरुणाचल प्रदेश ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा पर अपना—अपना विचार व्यक्त किया। विद्यालय के निदेशक एवं जिला प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गुणात्मक शिक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद के साथ—साथ नैतिक और सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि वह सही मार्ग अपनाएं। उपस्थित सभी लोग डॉ सिंह के विचारों से काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम के समापन समारोह में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समारोह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन ने पूरे देश के प्राइवेट स्कूलों को एकजुट करने का कार्य किया है। देश की पूरी बाल जनसंख्या के एक तिहाई बच्चे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं। शिक्षा जगत में अहम भागीदारी के लिए ही सरकार का हमें प्रोत्साहन मिलता है।