कोविड गाईड लाईन का पालन कर इसके प्रभाव को कम करें : विजय कु० सिन्हा

0

पटना : बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ आज अपने कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। कोविड से संबंधित गाईड लाईन का पालन कर हमें इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं।

कोरोना से सतर्क रहकर और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर हम अपने को इससे बचा सकते हैं। उन्होंने सभा सचिवालय में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को हर हाल में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने का निदेश दिया। सभा सचिवालय में ऑटोमेटिक सैनेटाईजर मशीन लगाने और अनाधिकार बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध करने का भी निदेश उन्होंने दिया।

swatva

सचिवालय में आने वाले सदस्यों और उनके निजी सहायकों सहित आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी उन्होंने निदेश दिया। उन्होंने सभा सचिवालय को प्रत्येक दिन सैनेटाईज करने का भी निदेश दिया। इस बैठक में बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here