501 कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नवाह सह कीर्तन।
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी के देवहार गांव स्थित प्रशिद्ध मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रविवार को अखंड नवाह सह कीर्तन महायज्ञ आरंभ हो गया। इसको लेकर विभिन्न गांव के 501 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान गांजे बाजे के धुन पर नवाह स्थल परिसर से कलश यात्रा आरंभ किया गया।
भक्तिमय वातावरण में भगवान के जयकारे से मौजूद हजारों भक्तों और कलशधारियो ने वातावरण को अनुगूंजित कर विक्रमशेर, सतघरा गांव होते हुए पिपराघट के त्रिवेणी नदी पहुचीं। जहां आचार्य के महामंत्र के बाद कलश में पवित्र जल भर पुनः नवाह स्थल पर कलश को स्थापित किया। इस दौरान पूरे प्रखंड व गांव का माहौल भक्तिमय रहा। इसी बीच श्रद्धालुओं की आस्था छलक पड़ी और भक्त नामधुन जाप में समवेत हो गये।
मालूम हो कि नौ दिनों तक चलने वाले नवाह सह कीर्तन का आयोजन मुंबई, चर्चगेट के मिथला सह कीर्तन मंडली के द्वारा बीते 10 वर्षो से किया जा रहा है। काली दुर्गे राधे श्याम, गौरी शंकर सीता राम नामधुन जाप का समापन 12 मार्च को होगा।
निकली भव्य झांकी :-
परंपरानुरूप देवहार मुक्तेश्वर नाथ महादेव स्थान से सुबह आठ बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। मुंबई कमिटी की ओर से विभिन्न प्रकार के देवी, देवताओं से सज्जी झांकी में रंग-बिरंगे परिधानों में लिपटी मां की चुनरी ओढ़े हुए कन्याएं भगवती स्वरूप दिख रही थी।
संगीता देवी को बनाया गया महिला विकास मंच सैलरा का पंचायत अध्यक्ष।
मधुबनी : महिला सशक्तीकरण और महिला उत्थान के लिए महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाने वाली बिहार समेत देशभर की सबसे सक्रिय संस्था महिला विकास मंच ने एकबार फिर यह साबित कर दिया है कि समाज के वंचित,गरीब और शोषित महिलाओं के साथ पूरी तत्परता से खड़ी है। बीते कुछ दिन पूर्व सैलरा पंचायत में एक व्यक्ति की मौत खेत में करंट लगने से हो जाती है।
उनकी पत्नी और परिवारजनों का आरोप यह था कि गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना पर प्रशासन की उदासीनता के कारण महिला विकास मन्च की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जयनगर पंहुच पदाधिकारियों से बात कर त्वरित कार्यवाही की माँग की।
अब उस लाचार औत पीड़ित महिला के लिए एक बार फिर एक मजबूत साहारा के रूप में आई है महिला विकास मंच। संगठन के जिलाध्यक्ष दीपशिखा सिंह ने संगीता को सैलरा पंचायत के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मौके पर दीपशिखा ने कहा कि”महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें अधिकार देना होगा और महिलाओं को ही आगे आना पड़ेगा,अन्याय के विरूद्घ गलत के खिलाफ डटकर खड़े रहने की आवश्यकता है।
मौके पर मौजूद :
1. जिला अध्यक्ष दीपशिखा सिंह,
2 सचिब बिमल गुप्ता जी,
3.उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल,
4.उपाध्यक्ष नीलम चौधरी,
5.जिला सयोजक सचिन सिंह,
6.सक्रिय सदस्य मीनू अग्रवाल,
7.सक्रिय सदस्य सबिता जी,
अन्य कोर कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।
मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओ ने किया वृक्षारोपण, कहा प्रकृति बचाना हमारा कर्तव्य।
मधुबनी : जिला के जयनगर शहर के कमला पूल के समीप बिजली पावर ग्रिड के परिसर में मोर्निंग वाक ग्रुप के युवकों ने 66वे सप्ताह में मॉर्निंग वॉक के दौरान पेड़ लगाया। आज जिस तरह से पर्यावरण में प्रदूषण की बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत आज इसकी शुरूआत जयनगर के युवकों ने किया है।पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जाता हैं।
इस अवसर पर मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि पौधा जरूर लगायें ताकि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं, हमारा मकसद पौधा लगाने से नही होगा, पौधा को जीवित रखने से होगा और समय समय पे पानी देना वो सही मायने मे पौधा लगाना मान्य रखता है।
इस अवसर पर संतोष कुमार शर्मा, नरेश कुमार, सुधांशु कुमार, मो० सरफराज, पप्पू पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जिले में नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
मधुबनी : जिले को 2523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है जिससे करीब 25,230 डोज बनाया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों को वैक्सीन आवंटित कर दी गयी है। सोमवार को जिले के सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई। वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़ता चला जा रहा है| जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है।
जिसमें 42 मरीज होम आइसोलेशन में, 2 मरीज कोविड केयर सेंटर तथा 2 मरीज कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं। कोरोना से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके तहत जिले में 728 बेड तैयार किए गए हैं तथा 1,115 बेड की क्षमता जिले में बनाई गई है। जिले में अब तक 7,514 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
जिले को आवंटित हुई 2,523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले को 2523 वायल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है| जिसमें अंधराठाढ़ी – 120, बाबूबरही – 100, बासोपट्टी – 105, बेनीपट्टी -120, बिस्फी – 100, घोघरडीहा – 125, हरलाखी -110, जयनगर – 125, झंझारपुर – 100, कलुआही – 100, खजौली – 80, खुटौना – 100, लदनियां – 100, लखनौर – 110, लौकही -150, मधेपुर – 80, मधवापुर – 75, पंडौल – 150, फुलपरास- 78, रहिका 125, राजनगर- 150, जिला अस्पताल मधुबनी – 200, मधुबनी मेडिकल कॉलेज – 20 वाइल कोविशील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है।
बनाए गए 15 कंटेंटमेंट जोन :
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आने के कारण मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है| जिसके तहत जिले के डुमरी – प्रखंड रहिका- ग्रामीण, लहेरियागंज- प्रखंड रहिका-शहरी ,हुसैनपुर -प्रखंड रहिका- ग्रामीण, सहनी टोल-प्रखंड-पंडौल – ग्रामीण, सिमरी-प्रखंड- बिस्फी-ग्रामीण, अंधरी-प्रखंड -बेनीपट्टी, जलधारी चौक-प्रखंड- रहिका- शहरी, सुखवासी -प्रखंड -हरलाखी-ग्रामीण, उसराही-प्रखंड- विस्फी-ग्रामीण, कटैया- प्रखंड- मधुबनी ग्रामीण, प्रखंड बेनीपट्टी ग्रामीण, फरीक- प्रखंड – ग्रामीण, नीमा वार्ड- 2- प्रखंड- रहिका, तिरहुत कॉलोनी – वार्ड-21-शहरी हैं । कंटेंटमेंट जोन लहेरियागंज में 2 तथा बेनीपट्टी प्रखंड में 2 पॉजिटिव मरीज हैं। बाकी सभी जगहों पर एक एक मरीज संक्रमित हैं जहां मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
सदर अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने में तत्पर दिखे लोग :
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया जिले में टीका लगाने को लेकर लोगों काफी जागरूक हैं। उन्होंने सत्र स्थल पर सभी को मास्क लगाने की हिदायत दी।उन्होंने बताया टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है|
उन्होंने कहा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों की निगरानी में टीका दिया जा रहा है। यह सुरक्षित है और जनहित में सभी को टीका लेना बेहद जरूरी है। मौके पर यूएनडीपी के कोल्ड चैन मैनेजर अनिल कुमार, पाथ के मुन्ना यादव, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।
टीबी उन्मूलन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत सीडीओ डॉ. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस सम्मिलित हुए। अध्यक्षता संचारी रोग एवं यक्ष्मा नियंत्रण रोग पदाधिकारी डॉ. आर. के सिंह ने की।
बैठक में जीत एनजीओ को निर्देश दिया गया की उनके द्वारा प्राइवेट टी.बी.मरीज का नोटिफिकेशन किया जा रहा है युक्त मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता बिबरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिव और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करें।
सभी एसटीएस/एसटीएलएस को निर्देश दिया गया की दबा खा रहे मरीज का घर उपलब्ध कराये गए दोपहिया वाहन से विजिट करें मरीज का घर का विजिट कम हो रहा है जीत एनजीओ द्वारा नोटिफिकेशन किया जा रहा है जिसका डाक्यूमेंट्स समय से ऑफिस को उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण डीबीटी पोषण राशि का भुगतान में बिलम्ब हो रहा है। सभी सम्बंधित कर्मी को निर्देश दिए गए की किसी भी तरह के बैठक में ससमय उपस्थित होंगे । एन जी ओ को निर्देश दिया गया की उनके द्वारा नोटिफिकेशन किए गए मरीज का घर विजिट नहीं किया जाता है उसमे सुधार करें।
टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें :
सीडीओ डॉ आर. के. सिंह ने कहा कि यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को जेएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क :
एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।
जनवरी से मार्च तक 1103 मरीजों चिन्हित :
जिले में जनवरी 2021 से 3 अप्रैल 2021 तक 1,103 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया। जिसमें 427 मरीज सरकारी संस्थान तथा 676 मरीज प्राइवेट क्लिनिक से चिन्हित किया गया। वहीं वर्ष 2020 में 1443 मरीज सरकारी संस्थान तथा 932 मरीज प्राइवेट क्लीनिक से चिन्हित किए गए। वहीं वर्ष 2019 में सरकारी संस्थानों से 2305 मरीज तथा प्राइवेट क्लीनिक से 42 मरीज चिन्हित किया गया है।सभी मरीजों को आवश्यक जांच के बाद दवा उपलब्ध कराया जा रहा है।
निक्षय पोषण योजना के तहत मिलते हैं 500 रुपये :
टीबी के मरीजों को उचित खुराक उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से निक्षय पोषण योजना चलायी गयी है। जिसमें टीबी के मरीजों को उचित पोषण के लिए 500 रुपये प्रत्येक महीने दिए जाते हैं। यह राशि उनके खाते में सीधे पहुंचती है।
सरकार की मंशा है कि टीबी के मरीजों में 2025 तक 90 प्रतिशत की कमी लायी जा सके। समीक्षा बैठक में अनिल कुमार, जीत प्रोजेक्ट के फील्ड ऑफिसर तन्मय सिन्हा, डीपीसी पंकज कुमार, सतनारायण शर्मा, लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस मौजूद रहे।
मधुबनी पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मधुबनी : एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि फुलपरास में एक मिनी गन फैक्ट्री है। उन्होंने तुरन्त फुलपरास के डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्त्व में एक टीम का गठन किया जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार, नरहिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार झा एवं कुछ अन्य पदाधिकारी एवं जवानों को शामिल किया गया।
टीम ने फुलपरास के पुरवारी टोला में योगेंद्र यादव के घर छापामारी किया तो वहाँ से एक एकनाली बंदूक, दो दोनाली बंदूक, एक देशी कट्टा, हथौड़ी, छेनी, पेंचकस, पिलास, तलवार आड़ी ब्लेड के साथ हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई। साथ ही योगेंद्र यादव के तीन बेटों जयवंश कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव एवं टुटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत प्रेसवार्ता कर मधुबनी एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बतलाया कि इन सबका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट