विद्युत करंट से आठवी के छात्र की मौत
आरा : भोजपुर जिले के पीरो थानान्तर्गत भरेहाता टोला गांव में रविवार की शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने पीरो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक भरेहाता टोला गांव निवासी मोहन गिरी का 17 वर्षीय पुत्र लव गिरी है। वह गांव के एक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
मृतक के बड़े भाई धीरज गिरी ने बताया कि वह घर से बाजार जाने के लिए निकल रहा था। जहां घर के बाहर लोहे का गेट था। तभी अचानक लोहे के गेट पर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जैसे ही उसने दरवाजे को स्पर्श किया। वह करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सोहरा गांव में जले 22 घर
आरा : भोजपुर के कृष्णागढ थानान्तर्गत सोहरा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 22 घर जलकर राख हो गये| ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार शिवप्रसन्न बिन के घर के समीप बिजली के खंभों पर तार मे शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद बिजली का तार शिवप्रसन्न बीन के फूस के घर पर गिर गया।
तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 22 घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिसमे लाखों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि पीड़ित परिवारों के घर के खाने और पहनने के सभी समान जल गए। कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे अग्निपीड़ित परिवार रहने के लिए विवश है। धधकती आग के बुझने के बाद अग्निशमन की गाड़ी सोहरा गांव पहुंची।
जानकारी के अनुसार शिवरतन बिन, छोटू बिन, हरेराम बिन, सत्यनारायण बिन, गणेश बिन, शिव कुमार बिन, मंडेला बिन, घूरा बिन, धनजी बिन, कोमल कुमार, मुन्ना कुमार, सुपन कुमार, मुन्ना2 कुमार, भ्रष्टाचार बिन, गोपीचंद कुमार, कमली बिन, दुर्गा बिन, बबन कुमार, पिंटू कुमार, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार और कृष्णा बिन के घर मे रखे लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।
ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा एक की गयी जान
आरा : भोजपुर जिला के आयर थानान्तर्गत बलिगांव-इसाढ़ी मार्ग पर शिवपुर गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जख्मी का जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक आयर थाना के महथिन टोला गांव निवासी विनय सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुमार है| वह दसवीं कक्षा का छात्र था। जबकि जख्मी उसका चचेरा भाई आकाश कुमार है। मृतक के पिता विनय सिंह ने बताया कि आज सुबह दोनों अलग-अलग साइकिल से आयर थाना क्षेत्र के आटापुर गांव अपने फुआ के घर गए थे।
जब दोनो वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में विशाल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई चचेरा भाई आकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ट्रैक्टर ने पटना के ट्रक चालक एवं खलासी को रौंदा, खलासी की मौत
आरा : आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थानान्तर्गत मानिकपुर मोड़ के समीप आज बालू लदे ट्रैक्टर ने पटना के ट्रक चालक एवं खलासी को रौंद दिया। हादसे में खलासी की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि चालक जख्मी हो गया।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी मची रही। मृतक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी त्रिवेणी राय का 28 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव है। वह ट्रक खलासी था। वही जख्मी चालक उसी गांव के शत्रुघ्न यादव का पुत्र बिटेश्वर यादव है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों कोईलवर में ट्रक पर बालू लोड करने आया थे। आज सुबह ट्रक पर बालू लोड कर जब वे दरभंगा जा रहा था। इसी बीच मानिकपुर मोड़ के समीप ट्रक को सड़क किनारे पार्किग कर दोनों डिवाइडर पर बैठे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर ने दोनो को रौंद दिया। जिससे दोनों जख्मी हो गए। गंभीर हालत में जख्मी विजेंद्र यादव को कोईलवर पीएचसी से पटना ले जाया जा रहा था। तभी उसने बिहटा के समीप उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस कोईलवर थाना ले आये। तब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट