लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा : जिले के नवादा-पकरीबरावां पथ पर खपुरा मोड़ समीप थाना क्षेत्र में तीन मार्च को हुई बाइक लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
लूट की बाइक मुख्य आरोपित नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के टाल सुइया गांव के चंदन के घर से बरामद की गई। हालांकि वह फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूट में इस्तेमाल तीन मोबाइल व एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित नवादा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के हैं।
एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अपराध जगत में तीनों अभी नए हैं। सभी ने एक-दो छोटे वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकॉर्ड में इनके नाम दर्ज नहीं है। पकड़े गए आरोपितों में नीतीश कुमार, कौशल कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। नीतीश कुमार वारिसलीगंज थाना के महादेव विगहा गांव, कौशल कुमार कौआकोल थाना क्षेत्र के तेलहटा धमनी एवं राजेश कुमार मुफस्सिल थाना इलाके के खुटका सराय का रहने वाला है। सभी को मुफस्सिल थाना इलाके के केना से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान सफलता मिली।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। तीनों आरोपित भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। बताया कि वह लोग अपने साथी पकरीबरावां में चंदन कुमार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल लूटकांड को अंजाम दिया था। तीनों की निशानदेही पर पुलिस चंदन कुमार की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की। भनक मिलने पर चंदन फरार हो गया, लेकिन लूट की बाइक बरामद कर ली गई।
बता दें कि तीन मार्च को पकरीबरावां इलाके के खपुरा मोड़ से पास से अकबरपुर थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र मनोरंज यादव की बाइक नकाबपोश बदमाशों ने लूट ली थी। इस बावत पकरीबरावां थाना में कांड संख्या 57/21 दर्ज किया गया था। छापेमारी टीम का नेतृत्व पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा स्वयं कर रहे थे। टीम में पकरीबरावां थानायध्क्ष सरफराज इमाम एवं डीआइयू टीम शामिल थी।
कला संस्कृति व सामाजिक संस्था चौखट का उद्घाटन
नवादा : नव चेतना विकास केंद्र आंती पंचायत के सभागार में समारोह आयोजित कर ‘चौखट’ कला संस्कृति व सामाजिक संस्था का उद्घाटन किया गया। संस्था मुख्यत: कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करेगी। संस्था का मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को रंगमंच से जोड़कर उन्हें उचित मंच देना है।
जिला के युवा रंगकर्मी व संस्था के सचिव सागर इंडिया ने बताया कि कला के विभिन्न विधाओं से जोड़कर जिले के प्रतिभा को मंच देना है। ताकि जिले के प्रतिभावान युवा-युवतियां अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। नवादा जिला पूर्व से ही कला के प्रति समृद्ध रहा है। इसी उद्देश्य से संस्था को स्थापित किया ताकि रंगमंच को नवादा जिला में समृद्ध किया जा सके।
आंती पंचायत के पूर्व सरपंच तनिक सिंह, वर्तमान सरपंच पंकज मिश्रा, नव चेतना विकास केंद्र के सचिव नारायण पासवान, साहित्य एवं संस्कृति कला मंच के अध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव मुकेश कुमार, समाजसेवी रवि रंजन कुमार व इस संस्था के सूत्रधार सागर इंडिया ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था का उद्घाटन किया।
सागर इंडिया ने कहा कि रंगमंच एवं कला संस्कृति का विकास व रंगमंच की दुनिया से बच्चों को जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना हमारे संस्था का लक्ष्य है। सरपंच पंकज मिश्रा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक व समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम संस्था के द्वारा किए जाए तो इसका विस्तार निश्चित हो सकता है। गौतम कुमार ने कहा साहित्य से जोड़कर बच्चों में नव चेतना जागृत किया जा सकता है।
पूर्व सरपंच तनिक सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न कलाओं को जोड़कर इस संस्था के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाए तो बेहतर होगा। उपस्थित सारे लोगों ने संस्था के विकास हेतु अपना सहयोग करने का वादा किया। सांसद चंदन सिंह ने इस कार्य के लिए सागर इंडिया को धन्यवाद दिया।
एक्सपायर होने के पूर्व ही जला दी गयी लाखों रुपये मूल्य की उपयोगी दवाईयां
नवादा : जिला के उग्रवाद प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में शनिवार को जब एक ओर नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने लाखों रुपये मूल्य की दवाइयां जलाकर नष्ट कर दिया। जलायी गयी दवाईयों में गर्भवती महिलाओं को देने वाले दवाई आयोडीन, ओयाइंटमेंट बीता साइड, चोट लगने पर घाव को भरने वाली दवा एंटीसेप्टिक सलूशन, पारासिटामोल, ओ आर एस और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदान किए जाने वाली दवाइयां शामिल है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह दवाइयां भंडार पंजी को सही रखने के लिए जलाई गई होगी या सिविल सर्जन निरीक्षण में आ रहे हैं और इन दवाइयों के नहीं बांटे जाने पर सिविल सर्जन नाराज ना हो जाएं। क्योंकि अब एक्सपायर करने में मात्र 4 महीना बच रहा था। इस कारण नष्ट किया गया हो। इस बावत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे केंद्र के प्रभारी से लेकर कर्मचारी जो भी दोषी होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।
बता दें कि दवाई पर मैन्यू फैक्चरिंग तिथि 2019 और एक्सपायरी डेट जुलाई 2021अंकित है। इस प्रकार अभी 4 महीना इन दवाइयों के एक्सपायर होने में बचा था। इन चार महीनों में इसका वितरण किया जा सकता था। क्योंकि अभी गर्मी का समय है और इन दवाइयों की मांग बढ़ सकती है। अब देखना यह है कि जांच में दोषी पाए गए लोगों को दंडित किया जाता है या फिर मामले को यूं ही रफा दफा कर दिया जाता है ।
एसपी ने नगर थाना प्रभारी को किया निलम्बित, अनि उमा शंकर को नगर थाना की कमान
नवादा : शराब कांड में बड़ी खबर सामने आई है। एसपी डीएस सांवलाराम ने मामले में नवादा नगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब से मौत मामले में नगर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरी है। नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल अनि उमा शंकर प्रसाद को नगर थाना की कमान सौंपी गई है।
एसपी डीएस सांवलाराम की अनुशंसा पर मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने यह कार्रवाई की है। नवादा एसपी डीएस सांवलाराम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार मामले में छानबीन में जुटी हुई है।
इससे पहले शराब मामले में बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटे लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और एक चौकीदार को सस्पेंड किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में नवादा पुलिस पर दवाब बढ़ा हुआ था। बता दें कि नवादा में जहरीले शराब के सेवन से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जिला प्रशासन ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
उत्पाद अधिनियम का फरार पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत फरार चल रहे पति- पत्नि समेत तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि रहीमपुर गांव में छापामारी कर कर उत्पाद अधिनियम के फरार चल रहे अभियुक्त धानो मांझी पिता मदन मांझी के साथ पत्नी पतिया देवी को गिरफ्तार कर लिया।
इस क्रम में कस्बा पचरूखी गांव के रणवीर तिवारी के साला आरा जिला संदेश निवासी अवधेश मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीनों के विरुद्ध पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, स्प्रीट, पैकिंग मशीन व झारखंड का रैपर बरामद
नवादा : जिले में जहरीली शराब के धंधे का राज खुलने लगा है। 04अप्रैल को उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के इसरी गांव के बधार में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। कच्चा स्प्रीट, झारखंड उत्पाद का भारी मात्रा में खाली रैपर, शराब पैकिंग मशीन आदि की बरामदगी की गई है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द के नेतृत्व में छापामारी के दौरान तकरीबन 10 लीटर स्प्रीट, तीन किलो देसी शराब का रैपर, पंचिंग मशीन, छोटा सिलेंडर, चार गैलन बरामद किया गया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस उद्भेदन के साथ यह साफ हो गया कि नवादा में नकली शराब की पैकिंग की जा रही है।
होली के दौरान शराब सेवन के बाद बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने और 15-16 की मौत हुई थी। सभी की मौत जहरीली शराब से होने की संभावनाओं के बीच प्रशासन द्वारा इसकी जड़ तक जाने की कवायद शुरू की गई थी। अधिकारियों काे बताया गया था कि मुफस्सिल थाना इलाके में प्लास्टिक पाउच में शराब पैकिंग का खुलासा पूर्व में भी होता रहा है।
नवादा में होली के दौरान की घटना में यह बात सामने आई थी कि जो लोग बीमार हुए या उनकी मौत हुई झारखंड उत्पाद लिखा पाउच पीना वजह बना था। गोंदापुर इलाके में गेहूं की खेत से काफी पाउच बरामद हुआ था। ऐसे में शराब की पैकिंग कहां-कहां होती है, अधिकारी खंगालने में जुटे हुए थे।
बता दें कि मुफस्सिल थाना का इसरी वही गांव है जहां होली के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुआ था। जख्मियों का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया था। तब पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा था। बहरहाल, उत्पाद पुलिस द्वारा कच्चा स्प्रीट और झारखंड उत्पाद का रैपर बरामद किए जाने के बाद यह तय हो गया है कि प्रशासन आगे और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
खेल हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए, खेल में मैच जीत हार होती रहती है:- जिलाध्यक्ष मुखिया संघ
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र केे मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मनरेगा भवन प्रांगण में बजरंगबली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खैरा की टीम ने इन्दौल को हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी दे जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष उदय यादव ने सम्मानित किया।
इंदौल की टीम अपने संबोधन में मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया उदय यादव ने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए जीत हार होती रहती है। खेल में जीत हार कोई मायने नही रखता। मेहनत लगन व ईमानदारी खेल में आवश्यक है। बगैर मेहनत किसी को सफलता प्राप्त नहीं होती।
मेहनत के कारण ही आज आईपीएल व भारतीय क्रिकेट में नवादा के ईशान किशन का परचम लहरा रहा है। इसी प्रकार अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत करने की नसीहत उन्होंने खिलाड़ियों को दी। अध्यक्ष उदय यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपने चीर परिचित अंदाज में ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर भारी संख्या में दोनों गांव के खेलप्रेमी के साथ आसपास के लोग मौजूद थे।
जहरीली शराब कांड की जांच करने नवादा पहुंची भाकपा माले की टीम
– पीङित परिजनों से मिल घटना की जानकारी लेने रवाना
नवादा : जिलेे में शराब से कथित 15-16 लोगों की मौत की घटना की जांच करने भाकपा माले की टीम नवादा पहुंच गई है। पार्टी के घोषी विधायक रामबली सिंह यादव , पार्टी के किसान महासभा के राष्ट्रीय और राज्य सचिव रामाधार सिंह सहित अन्य नेता नवादा पहुंचे हैं। टीम पीड़ितों के गांव घर तक जाएगी।
टीम में शामिल किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह ने कहा की पीड़ित परिजनों से बात करने के बाद घटना पर पार्टी का पक्ष रखा जाएगा। टीम पीड़ित परिवारों से मिलने बुधौल, खरीदी बीघा, सिसवां आदि गांव के लिए रवाना हो गई।
दरियापुर गांव के ग्रामीणों ने लिया अहम फैसला,शराब निर्माण,बिक्री व पीने पर लगेगा जुर्माना
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की दरियापुर के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके लिए ग्रामीणों ने एक अहम फैसला भी लिया है,गांव में शराब निर्माण के अलावा पीने व बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के तौर राशि लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए रविवार को गांव स्थित विधालय के निकट देवी मंदिर परिसर में गा्रमीणों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सरपंच डिम्पू शर्मा व संचालन वार्ड सदस्य नवलेश कुमार ने किया।
कहा गया कि आये दिन ऐसे कई लोग हैं जो शराब पीकर हो हल्ला करते है,और वाद विवाद भी करते है,जिससे गांव का मौहाल खराब हो जाता है,वही शराब पीने से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है,समाज व परिवार की भी बदनामी होती है। हाल के दिनों में नवादा में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है,वही कई लोग बीमार भी पड़ गये,जो विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाजरत है।
ऐसे में गांव के लोगों को सचेत होना अति आवश्यक है और इस शराबकांड से लोगों को सबक भी लेना हैं । कहा गया कि गांव के अंतगर्त कोई भी व्यक्ति दारू का निर्माण नहीं करेंगे, साथ ही दारू बिक्री करने के साथ शराब को पीना सख्त मना किया जाता है। ऐसे मेंं अगर कोई व्यक्ति शराब को निर्माण,बिक्री करने के साथ शराब पीने का काम करते हुए पकडा़ जायेगा, तो आर्थिक,शारीरिक दंड का भागीदार बनेगा। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि जो व्यक्ति नियम को उल्लधंन करेगा,तो कार्रवाई भी होगी।
निर्णयानुसार दारू निर्माण करने वाले व्यक्ति के उपर 11000 हजार रूपये,वही कहीं भी बाहर से लाकर शराब बेचने वाले व्यक्ति पर 5100 सौ रूपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा शराब पीकर गांव में शोरगुल,हंगामा,गाली गलौज करते हुए पकड़े जाने पर 1100 सौ रूपये आर्थिक दंड लगाया जायेगा।
बैठक में लिये गये निर्णय व नियमों को उपस्थित ग्रामीणों ने अच्छी तरह से सोच समझकर पढ़कर,सुनकर बैठक पंजी पर अपना हस्ताक्षर व अंगुठा का निशान भी लगाया। मौके पर लखन यादव, धनेश यादव, उतम शर्मा, विजय यादव, गजाधर प्रसाद, आनंदी यादव, इन्द्रदेव प्रसाद, उमेश यादव, रामाधीन शर्मा, राजेश कुमार, अनिल प्रसाद, सुरेन्द्र यादव, संतोष कुमार, विमलेश कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
110 लीटर देशी शराब बरामद
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के नेवलचक गांव में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 110 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि नेवलचक गांव में अबैध शराब का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष को छापामारी का निर्देश दिया गया। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 110 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस वाहन को अपनी ओर आते देख धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। धंधेबाज के नामों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं।